YouTube Channel Art me Social Links Kaise Add Kare? आप ने कई ऐसे यूट्यूब चैनल आर्ट देखा होगा। जिस के चैनल आर्ट पर social media के icon या फिर website का link show हो रहा होगा। कई लोग ये सोचते होंगे, की इन social link को यू-टुब चैनल आर्ट में कैसे add करते है। तो आइये में आप को especially बताता हूँ। की social link को केसे add किया जा सकता है। इस पोस्ट YouTube History delete कैसे करे को भी पढ़े।
YouTube एक बेहतरीन वीडियो वेबसाइट है, जो कई मशहूर हस्तियों, कलाकारों और कॉमेडियन की सीमा और शक्ति को दिखाती है। So आपने यूट्यूब चैनल आर्ट पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के लिंक देखे होंगे। अगर आपका भी कोई चैनल है। और आप अपने YouTube चैनल सोशल लिंक को जोड़ना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके लिए है।
इस पोस्ट में, मैं आपको अपने YouTube चैनल आर्ट में सोशल लिंक जोड़ने के बारे में बताने जा रहा हूं। but क्या इससे आपको कोई फायदा होता है? इस से फायदा यह है, की आप के चैनल पर आने वाले visitor आपके यूट्यूब चैनल से सीधे आपके फेसबुक, ट्विटर प्रोफाइल पर जा सकते हैं। और आप के सोशल profile से जुड़ सकते हैं, और अपने प्रशंसक की संख्या बढ़ा सकते हैं। जिसके साथ आप अपने वीडियो और अपने चैनल को साझा कर सकते हैं। आप सोशल साइट्स से मेंबरशिप बढ़ा सकते हैं।
Almost इन मे से किसी भी link पर click करने पर उस channel का social पेज open हो जाता है। Example के तौर पर Google+, Facebook, Twitter, Linkedin और etc…. etc….
YouTube Channel Art मे Social Profile Link को Add करे
आप यूटुब चैनल आर्ट में कोई भी social site का profile link add कर सकते है। आप ने अपनी कोई website बनाई हुई है। तो आप उस website के link को भी चैनल आर्ट में add कर सकते है।
Social site के profile link को channel art में add करने से आप के channel की Rating भी थोड़ी अच्छी हो जाती है। Social profile को link करने से आप के channel पर आने वाले visitor इन link पर click कर के आप के social पेज पर जा सकते है।
So आप के social पेज को भी subscribe कर सकते है। And दूसरा website के link को add करने से आप के website के traffic भी काफी अच्छा हो जायेगा। और almost website से भी काफी अच्छी income हो जाएगी। तो finally आइये मैं step by step आप को बताता हूँ।
Also Read: TV Trp Means क्या होता है ? जानिए Trp Full Form की पूरी जानकारी
Social Profile Link Add karne ka tarika
- first of all आप youtube.com को अपने browser में ओपन कर ले। और अपने channel को login कर ले।
- So अब आप left side में My Channel पर click करे।
- अब आप का YouTube channel art वाला page खुल जाएगा। अब आप को चेन्नल आर्ट में Right side में उपर की तरफ corner पर pen का icon दिखाई देगा। आप pen के icon पर click करे।
- Pen के icon पर click करने पर आप को दो option दिखाई देंगे। पहला Edit link और दूसरा Edit channel art, आप को Edit link वाले option पर click करना है।
- Edit link पर click करने पर आप के channel का About पेज खुल जायेगा।
- So अब आप को इस पेज में Links दिखाई देगा, अब आप को CUSTOM LINKS के Overlay first में आप को जितने link add करने है। उतना choose कर ले। ध्यान दे की केवल 5 link ही add कर सकते है।
- One by one आप 5 link को ऐड करते जाइये, और फिर done पर click कर के save कर लीजिये।
So Finally इन सभी step को successfully करने के बाद आप अपने channel art में देख सकते है। की आपने जो भी link add किया है। वो सभी वहां add हो गया है।
Finelly About YouTube Channel Art
ये सभी छोटी छोटी बातो का अगर हम ध्यान रखे तो हमे बहुत फायदा हो सकता है। Because इन सभी छोटी छोटी features से आप अपने channel को एक professional look दे सकते है। और साथ में आप का channel का रेटिंग में भी improve हो जायेगा। यदि आपके मन मे किसी तरह की कोई शिकायत या सुझाव है, तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स मे या फिर ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
Also Read:
YouTube Facebook Twitter link