WordPress Plugin Ko Kaise Install Kare Step By Step

Home » WordPress » WordPress Plugin Ko Kaise Install Kare Step By Step

WordPress को install करने के बाद सीखने के लिये सबसे पहली चीज होती हैं। की WordPress plugin को कैसें install किया जाये। Because Plugins के द्वारा आप WordPress में new features को जोड़ सकते हैं। For example: gallery, slideshow, notification bars आदि। इस पोस्ट मोबाइल से दुसरे के फ़ोन का मेसेज और कॉल डिटेल कैसे निकाले को भी पढ़े।

WordPress के लिये हजारो free और paid plugins उपलब्ध हैं। जिनकी मदद से आप अपनी WordPress website को attractive and secure कर सकते हैं। हम इस article में आपको step by step guide करेंगे की WordPress में plugins को कैसें install करें। आप इसे समझने के लिये ये विडियो भी देख सकते हैं। आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करें और कैसे निकाले Update 2023 इसे भी पढ़े।

वर्डप्रेस में 3 mathod के द्वारा बड़ी आसानी से plugin को install किया जा सकता हैं। So आप इनमे से किसी भी एक method को use कर के WordPress में plugin को install कर सकते हैं।

Plugin Install करने से पहले

यदि आप WordPress.com का उपयोग कर रहे हैं, तो आप plugin install नही कर सकते हैं। So हमे user से अक्सर शिकायत मिलती हैं, कि वे अपने WordPress dashboard में plugins menu नही देख सकते हैं। ऐसा इसलिए है because आप WordPress.com का उपयोग कर रहे हैं। इसकी कुछ सीमाएं होती हैं।

plugins का उपयोग करने के लिए, आपको self-hosted WordPress.org को use करना होगा। Because plugin का उपयोग केवल WordPress.org में ही कर सकते हैं। मोबाइल मे एपीके इनस्टॉल कैसे करे को भी पढ़े।

WordPress Plugin को कैसें install करते हैं?

यहाँ हम वर्डप्रेस प्लगइन को हम तीन तरीके से install करना समझायेंगे।

1.वर्डप्रेस plugin Search के द्वारा plugin को install करना।
2.WordPress Admin Plugin Upload के द्वारा Plugin को Install करना।
3.plugin को FTP के द्वारा manually install करना।

तो आईये हम Step By Step समझेंगे।

Method 1: WordPress Plugin Search के द्वारा Plugin को Install करने का तरीका

WordPress plugin Search के द्वारा plugin को install करना बहुत ही आसान हैं। But इस विकल्प का केवल एक नकारात्मक पक्ष यह है, कि हम जो वर्डप्रेस प्लगइन को install करना चाहते है। वह plugin WordPress plugin directory में होना चाहिये। Because WordPress plugin directory केवल free plugins तक ही सीमित है। इसमें Paid plugin ना के बराबर होते हैं। तो आईये हम plugins installation के Steps को समझते हैं।

So First thing आपको WordPress admin panel area पर जाना होगा। फिर वहाँ पर आपको Plugins » Add New पर click करना होगा।

WordPress Plugin
WordPress Plugin Search se Plugin kaise Install

जैसे उपर screenshot दिया गया हैं। वैसा ही screen आपके सामने open हो जायेगा। अब आप search bar में plugin का नाम type करना होगा, जिसे आप install करना चाहते हैं। After that आपके सामने बहुत सारे plugin के list show हो जायेगा। For example: मैने wp super cache टाइप किया हुआ हैं।

इसके बाद हम Install Now बटन पर click करेंगे। WordPress अब आपके लिए plugin को automatically download और install करने लगेगा।

WordPress plugin
WordPress plugin directory free wp super cache

अब आपकी site पर plugin installed हो चूका हैं। But जब तक कि आप इसे activate नहीं करते हैं, तब तक यह काम नहीं करेगा। जब plugin successfully install हो जायेगा तब आपके सामने Activate करने का option show होगा। यहाँ पर आपको Activate पर click कर के प्लगइन को एक्टिवेट कर लेना हैं।

plugin install
plugin successfully install

That’s all, आपने अपना पहला वर्डप्रेस प्लगइन को सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर लिया है।

अब आपका next step यह है, की plugin setting को configure करना होता हैं। Because ये setting प्रत्येक प्लगइन के लिए अलग-अलग होतें हैं। So हम इस पोस्ट में इसे शामिल नहीं करेंगे। प्ले स्टोर एप डाउनलोड पेंडिंग स्टेटस कैसे फिक्स करे

Method 2: WordPress Admin Plugin Upload के द्वारा Plugin कैसें Install करें

अधिक्तर Paid WordPress plugins, वर्डप्रेस plugin directory में नही होतें हैं। So इन plugins को पहली विधि के द्वारा install नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि WordPress के ऐसे plugins को upload विधि के द्वारा install किया जाता हैं।

में यहाँ आपको यह बताऊंगा की वर्डप्रेस प्लगइन को upload के द्वारा कैसें install करते है? सबसे पहले आपको जो plugin अपलोड करना हैं, वो zip file में होनी चाहिए। Next, अब आपको WordPress admin area में जाना होगा। और वहां पर Plugins » Add New पर click करना होगा।

WordPress Plugin
plugin setting configure

After that, page के सबसे उपर देखें वहां पर आपको Upload Plugin बटन दिखाई देगा। आपको इस बटन पर click करना होगा।

अब plugin upload पेज open हो जायेगा। यहाँ पर आप choose file बटन पर click करें और इसके बाद plugin file को select कर ले जो आपने अपने computer पहले से save किया हुआ है।

WordPress Plugin
WordPress Admin Plugin Upload

plugin file को select करने के बाद आपको अब Install Now बटन पर click करना होगा। WordPress अब आपके कंप्यूटर से plugin file को अपलोड कर लेगा। और इसे आपके लिए इंस्टॉल कर देगा। इंस्टालेशन समाप्त हो जाने के बाद आपको एक success message दिखाई देगा।

एक बार इंस्टॉल करने के बाद, आपको इस plugin को use करने के इसको active करना होगा। इसके लिये आपको Activate Plugin link पर click करना होगा।

वर्डप्रेस प्लगइन
plugin upload page open

आपको अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए settings को configure करना होगा। ये सेटिंग्स प्रत्येक plugin के लिए अलग-अलग होते है। इसलिए हम इस पोस्ट में शामिल नहीं करेंगे।

Also Read: Google Analytics WordPress Blog Me Kaise Install Kare

Also Read: Google Play Store not working? Kaise Fix Aur Sahi Kare

Method 3: WordPress Plugin को FTP के द्वारा Manually कैसें Install करें

कुछ मामलों में आपके WordPress hosting provider, फ़ाइल को प्रतिबंध कर सकते हैं। जिसके कारण admin area के द्वारा plugin install करना काफी सीमित हो जाता हैं।

In this situation, आपके सामने एक सबसे अच्छा रास्ता है की आप plugin को FTP के द्वारा manually install कर ले।

सबसे पहले आप plugin को download कर ले जहां से आप डाउनलोड करना चाहते हैं। यह plugin file zip format में होगी। अब इसको computer के desktop पर save कर ले। अब इस plugin file को Extract कर ले। plugin को Extract करने के बाद आपको same नाम का folder दिखाई देगा। ये वही folder है, जिसको FTP के द्वारा install करना है।

अब आपको अपने host को FTP manager के माध्यम से एक्सेस करना होगा। यदि आपके पास अपना FTP user name और password नहीं है, तो अपने WordPress hosting provider से संपर्क करें और उनसे पूछें।

After that अपने web server पर / wp-content / plugins / फ़ोल्डर में Extract किये गए फ़ोल्डर को अपलोड करें।

वर्डप्रेस प्लगइन
plugin file select Install Now

फ़ाइल को upload करने के बाद, आप WordPress admin area पर जाएं और admin menu में Plugins link पर click करें। आप plugin page पर successfully installed किए गए plugin को देख सकते हैं।

वर्डप्रेस प्लगइन
वर्डप्रेस प्लगइन FTP Manually Install

आपको प्लगइन के नीचे active link पर plugin को activate करने के लिये click करना होगा। अब आपको प्लगइन सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करने की आवश्यकता हो सकती है। WordPress plugins default settings के साथ आते हैं। सभी plugin अलग अलग कॉन्फ़िगर के साथ आते है।

Conclusion

Finally हम आपको सुझाव देतें हैं की आप plugin को अपनी सुविधा अनुसार कॉन्फ़िगर करें। Because गलत कॉन्फ़िगर आपके लिये problem खडी कर सकता हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

1 thought on “WordPress Plugin Ko Kaise Install Kare Step By Step”

Leave a Comment