WordPress Main htaccess File Ko Kaise Edit Aur Create Kare

Home » SEO » WordPress Main htaccess File Ko Kaise Edit Aur Create Kare

WordPress htaccess File को कैसे एडिट करें? आज इस ट्यूटोरियल में हम आपको बताएँगे कि सर्वर पर .htaccess फ़ाइल को कैसे एक्सेस और संशोधित किया जाए। तो सबसे पहले, आपको यह समझने की जरूरत है कि हम सर्वर पर इस फाइल का उपयोग क्यों कर रहे हैं। हम इसका उपयोग सर्वर को कॉन्फ़िगर करने के लिए करते हैं। WordPress Admin-ajax Server Load Kam Kaise Kare को पढ़े।

अधिकांश blogger अपनी site के लिये shared या फिर managed hosting को उपयोग में लेतें हैं। जहां आपको host provider से contact करना पड़ता है, जब भी आपको server पर कोई भी modification की आवश्यकता होती है। So यह process थोडा time लेना वाला हो सकता हैं।

WordPress में किसी भी बदलाव को .htaccess file के द्वारा control किया जा सकता हैं। Because इसके द्वारा site में कुछ भी change किया जा सकता हैं। यह file आपके WordPress के directory में मोजूद होती हैं।

इसके अलावा, जब आप अपने WordPress permalinks को Edit करते हैं। तब भी आपको अपने इस फ़ाइल को update करना होगा। But यदि आप एक self-hosted WordPress का उपयोग करते हैं, तो आपको .htaccess file के बारे में जानना चाहिए की इसको कैसें edit किया जाता हैं।

htaccess file को edit और access कैसें करतें हैं?

htaccess file access करने के तीन निम्नलिखित तरीके हैं। जिनका उपयोग करके इस फाइल को आप edit कर सकते हैं।

  1. cPanel के File Manager के द्वारा
  2. FTP client such as Filezilla से
  3. WordPress dashboard such as Yoast plugin का use करके

cPanel file manager की सहायता से htaccess file कैसें edit करें

अधिकांश web hosting कंपनियां cPanel प्रदान करती हैं, जो non-technical लोगों के लिये इस फाइल को edit करना बहुत ही आसान एवं सरल बना देता हैं। Because cPanel विशेष रूप से उन non-technical लोगों के लिए उपयोगी है। जिन्हें कुछ edit करना हैं, या फिर code को add करना चाहते हैं। आप इस online editor को बड़ी जल्दी और आसानी से use कर सकते हैं।

एचटीएक्सेस file को cPanel file manager के द्वारा edit नीचे दिए गये steps को follow करें

  • cPanel को login करें।
  • नीचे की तरफ जायें और वहाँ पर File Manager पर क्लिक करें।
htaccess File
cPanel file manager kaise open kare
  • अब File Manager में show the hidden files के option को check करें।
  • File manager में public_html पर click करें।
एचटीएक्सेस file
File manager public_html
  • जिस website की .htaccess फ़ाइल को आप edit करना चाहते हैं, उसके root folder पर जायें।
  • अब htaccess file का चयन करें। और उस पर राइट क्लिक करें एवं Code Edit को चुनें। आप अपने desktop पर .htaccess file का बैकअप फ़ाइल बनाने के लिए डाउनलोड के विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • आपको जो भी edit करना है उसको करने के बाद save पर click कर ले, जो की top में right corner पर होता हैं।

Finally, edit करने के बाद अपनी site को जरुर check करें।

Also Read: Android Mobile Me Without Internet GPS Kaise Use Kare

FTP Client के द्वारा htaccess File edit करें

यह मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है। क्योंकि FTP क्लाइंट आपको ज्यादा कंट्रोल देता है। हम एफ़टीपी क्लाइंट का मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं। जैसे कि फाइलज़िला।

htaccess file को FTP client के द्वारा edit करने के लिये नीचे दिए गए steps को follow करें

  • अपने website को FTP Client (FileZilla) के द्वारा connect करें।
  • अपनी site के root directory पर जायें।
htaccess file
htaccess File Using FTP Client
  • अब htaccess फाइल को FileZilla से Drag and drop करके अपने desktop पर ले आयें।
  • htaccess फ़ाइल को Notepad या फिर Notepad ++ के द्वारा edit कर ले।
  • जब आप फाइल edit कर ले उसके बाद आप फ़ाइल को वापस directory में upload कर दें।

इसके बाद अपनी वेबसाइट चेक करना न भूलें। Because आपकी साइट पर .htaccess फ़ाइल को संपादित करने पर हमें गलती के बारे में पता चल जाएगा। इस मामले में आप बैकअप फ़ाइल को फिर से अपलोड कर सकते हैं।

Also Read: WordPress Main 301 Redirect Create Kaise kare

Yoast SEO Plugin के द्वारा एचटीएक्सेस फाइल को edit करें

मेरे विचार से तो आप इस method का उपयोग किसी भी major modification के लिये ना करें। Why? Because अगर इस file को edit करते वक़्त हमसे कोई गलती हो जाती है, तो उस स्थिति में हमारी website पूरी तरह से crashed हो जायेगी। और हम इस plugin के द्वारा उसे fix नहीं कर पाएंगे। तब इस स्थति में हमे cPanel या फिर FTP method का उपयोग करना पड़ेगा।

So आप इस method का उपयोग छोटे मोटे modification के लिये कर सकतें है। but बड़े modification के लिये इस विधि को use ना करें।

Yoast plugin के द्वारा .htaccess file edit करने के लिये steps को follow करें

  • WordPress dashboard को login करें।
  • वर्डप्रेस के admin area में SEO option पर जायें और वहां पर SEO >> Tool पर click करें।
htaccess
Edit htaccess using Yoast SEO Plugin
  • File editor को select करें।
एचटीएक्सेस
Edit .htaccess file
  • After that, जब आप file edit कर ले तब उसके बाद Save पर click कर दें।
htaccess file
htaccess file WordPress me create aur edit Kare

एचटीएक्सेस file में एक mistake और आपकी site को गायब कर सकती हैं

अगर आप .htaccess edit करते समय कोई भी गलती कर देते हैं तब आपकी site पर blank page या error 500 आने लगेगा। इसलिए फ़ाइल को अपडेट करते समय कुछ सावधानिया बरतनी चाहियें।

हमेशा .htaccess फ़ाइल को edit करने से पहले file की backup copy बना ले। आप बैकअप को अपने डेस्कटॉप पर save सकते हैं। Because अगर कुछ गलत हो जाए, तो बैकअप फ़ाइल को restore करना आसान होगा। जब आप .htaccess file edit कर ले। तब उसके बाद अपने site को अलग अलग browser में check कर ले। Because आपसे कोई गलती हो गई हैं, तो आपको उसको पता चल जायें।

.htaccess file में महत्वपूर्ण परिवर्तन करने के लिए Yoast SEO का उपयोग बिलकुल ना करें, Because यदि आपकी site को crashed होने की स्थति आप इस plugin की सहायता से फिर restore नहीं कर पाएंगे। हम आशा करते हैं की आपको यह article पसंद आया होगा। So अगर आपके मन में कोई प्रश्न हैं तो हमसे जरुर पूंछे।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

3 thoughts on “WordPress Main htaccess File Ko Kaise Edit Aur Create Kare”

  1. Bahut hi badhiya information di hai aapne , main to sirf cpanel ke through hi ane .htaccess file ko edit karta tha lekin mujhe pata nahi tha ki yoast seo plugin se bhi isay dit kiya ja sakta hai. Thanks for sharing…

    Reply

Leave a Comment