Android Mobile Me Without Internet GPS Kaise Use Kare? हेलो दोस्तों आज हम अपने एंड्राइड मोबाइल में बिना इन्टरनेट कनेक्शन के GPS कैसे यूज़ करें, इस के बारें में बात करेंगे।
आप अगर अपने मोबाइल मे बिना इन्टरनेट के जीपीएस चलाना चाहते है। तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं।
कुछ Android phone निर्माता कम्पनी अपने mobile फ़ोन में GPS feature को लॉक कर के रखते हैं। इस स्थति में हमें अपने smartphone को root करने की जरुरत होगी। GPS एंड्रॉइड OS फोन मे google का एक बहुत ही उपयोगी feature हैं।
Because आप कभी no coverage area में होते हैं। और वहाँ कोई data package (2G, 3G, and Wi-Fi) भी काम नहीं करता है, तो यह बहुत उपयोगी होगा। इस स्थिति में आपका एंड्रॉइड फोन आपको रास्ता खोजने में मदद करता है।
So में इस post में एंड्रॉइड फोन पर Without Internet GPS का उपयोग कैसे करें। इसके बारें में आपको पूरी जानकारी दूंगा। आप इस गाइड के जरिये सरल और आसान तरीके से बिना internet data के जीपीएस को use कर सकतें हैं।
Android Phone Me Without Internet GPS Kaise Use Kare?
So आईये अब जानते है, Without data GPS यूज़ करने के कौन कौन से step हैं?
Step 1 – बिना Internet GPS कैसे चलायें
- सबसे पहले आप अपने mobile phone में google map को open कर लें।
- अब आप अपने गूगल मैप में उस एरिया को open करें जिस मे आप GPS को यूज़ करना चाहते हैं। For example मैंने जयपुर शहर का मैप open किया हुआ हैं।
- इसके बाद option पर click करें, और “Make available offline” आप्शन को चुने।
- Area को map में download करने के लिये select करें। एवं डाउनलोड शुरु करें।
Step 2 – मोबाइल मे बिना इन्टरनेट जीपीएस कैसे चलाये
- अब “Settings” को ओपन करें, यहाँ आपको “Location Services” option मिलेगा।
- आप को “Location Services” आप्शन में Google Location Services का आप्शन दिखाई देगा।
- इस को unchecked कर दें।
Step 3 – Without Internet GPS
- अब आप फिर से setting पर tap/ click करें।
- इसके बाद use GPS without internet पर click करें।
- अब जो map आपने download किया है। इसे आप बिना internet connection के यूज़ करें। इसके लिये अब आपको data की कोई जरुरत नहीं है।
GPS feature के फायदे – Without Internet GPS
- Tracking – आप इसके द्वारा real time में people और vehicle को track कर सकते हैं। जीपीएस का इस्तेमाल अपराधियों और यूवा बच्चो को ट्रैक करने मे भी इस्तेमाल किया जाता हैं।
- Navigation GPS के लिये उपयोग – हम जीपीएस के माध्यम से नक्शे में किसी स्थान को search कर सकते हैं। यह किसी भी स्थान को खोजने मे उपयोगी होता हैं। अगर आप अपने स्थान से किसी दुसरे स्थान पर जाना चाहते हैं। तो यह आपको संभावित पहुचने का real time बताता हैं। और साथ ही यह traffic की स्थति भी बताता हैं।
Also Read : Mobile Se Dusre Ke Phone Ka Messages Aur Call Details Kaise Check Kare
Finally – Without Internet GPS
Google gps हमारी अनजान जगह पर बहुत ही यूज़फुल होता हैं। और ऐसी जगह पर भी जहां पर कोई भी आपके मदद के लिये उपस्थित नहीं है। इसके अलावा यह आपको अनजान शहर में भटकने से भी बचाता है।
so मैं आपको सुझाव देता हूँ, की अपने मोबाइल में आप google मैप को जरुर install करे यह आपके लिये बहुत ही मददगार साबित हो सकता हैं।
तो दोस्तों आपको यह पोस्ट Android Mobile मे बिना Internet GPS Kaise Use Kare? कैसी लगी मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें।
Bahut achha article hai.