WhatsApp se deleted photos kaise recover kare? अगर आप नियमित रूप से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। तो इस की बहुत बहुत संभावना है। कि आप गलती से कोई फोटो डिलीट कर दें। और फिर आपको तुरंत याद आता है कि इस फोटो को डिलीट नहीं करना था। गलती हो गई, अब क्या करें? यह भी पढ़े डिलीट व्हाट्सएप मेसेज को कैसे रिकवर करें।
अगर आप भी ऐसी ही स्थिति में हैं। जहां आपने गलती से अपनी चैट से एक फोटो डिलीट कर दी। और यदि आप इसे वापस लाना चाहते हैं, तो आप क्या करेंगे? व्हाट्सएप चैट से फोटो डिलीट होने के बाद वह आपकी चैट में नहीं आएगा। और इसे वापस पाना थोड़ा मुश्किल है।
But सौभाग्य से व्हाट्सएप पर आप के द्वारा डिलीट की गई इमेज को वापस पाने के कुछ तरीके हैं। जब हम किसी इमेज को डिलीट करते है। तो इमेज कम से कम कुछ दिनों के लिए फाइल सिस्टम मे पूरी तरह से डिलीट नहीं होती हैं। So इसी लिए कुछ ऐसे तरीके है। जिनकी मदद से हम WhatsApp lost image को वापस पा सकते हैं।
Table of contents
WhatsApp Se Deleted Photos को कैसे Recover करें?
अगर आप व्हाट्सएप का समान रूप से उपयोग करते हैं। तो आप व्हाट्सएप के ज्यादातर फीचर्स पहले से ही जानते होंगे। जब आप WhatsApp पर अपने चैट हिस्ट्री से वीडियो और इमेज खो देते हैं। या फिर डिलीट कर दें तो उसे वापस पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
और यह इमेज आपके फोन के गैलरी ऐप से भी डिलीट हो जाती है। यदि आप ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो आपके द्वारा गलती से हटाए गए वीडियो और फ़ोटो को वापस पाने के कई आसान तरीके हैं।
WhatsApp सभी messages, विडियो और इमेज की कॉपी को अपने सर्वर पर स्टोर कर के रखता हैं। इसका मतलब यह भी है। कि गलती से हटाए गए इमेज को वापस पाना अब अधिक कठिन नहीं है।
But हम यहाँ नीचे आप को कुछ तरीके और समाधान के बारे मे बताएँगे। जिनकी मदद से आप WhatsApp Se Deleted Photos को वापस आसानी से restore कर सकते हैं।
1. WhatsApp बैकअप को restore करे
यह विधि बेहद आसान है। इस तरीके से आप WhatsApp Se Deleted Photos या डिलीट विडियो ( lost message or image ) को आप बैकअप के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। व्हाट्सएप ( WhatsApp ) एप्लिकेशन एंड्रॉइड और आईओएस दोनों वर्शन के लिए बैकअप को सपोर्ट करता हैं।
इस बैकअप को आप google drive या फिर icloud मे स्टोर कर सकते हैं। यदि आप समय समय पर बैकअप लेते हैं। तो आप बहुत ही आसानी से अपने डिलीट फोटो और विडियो को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप भी बैकअप लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले व्हाट्सएप एप्लीकेशन सेटिंग्स में जाना होगा। फिर चैट टैब खोलें। यहां आपको चैट बैकअप का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
अब यहाँ पर आप को latest backup ( लेटेस्ट बैकअप ) की पूरी डिटेल आप को देखी देगी। और साथ ही बैकअप का scheduled time ( निर्धारित समय ) भी आप को पता चल जायेगा। यदि आपने अपने अंतिम बैकअप के बाद फोटो या विडियो को हटा दिया है। तो आप इसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं।
इस के लिए आप को WhatsApp App को अनइंस्टॉल करना होगा। और फिर से इस एप को इनस्टॉल करना होगा। जब आप इस एप को इनस्टॉल कर रहे होंगे। तो आप को Google ड्राइव या iCloud से बैकअप को इनस्टॉल करने का आप्शन मिलेगा। आप इस मे से सही बैकअप वाला आप्शन को चुन लें। इस तरह से आप को अपना WhatsApp Se Deleted Photos और विडियो वापस मिल जायेगा।
2. अपने फ़ोन पर WhatsApp मीडिया फ़ोल्डर को चेक करें
यदि आप के पास Android मोबाइल फ़ोन है, तो आप इस तरीके को यूज़ कर सकते है। because इस तरीके से WhatsApp Se Deleted Photos और विडियो को आप iphone मे रिकवर नहीं कर सकते हैं। iPhone यूजर को अपने फ़ाइल सिस्टम को ब्राउज़ करने के लिए एक्सेस नहीं देता है।
बाय डिफ़ॉल्ट व्हाट्सएप हर उस फोटो और विडियो को स्टोर करता है। जिसे आप अपने व्हाट्स एप से भेजते है। और प्राप्त करते हैं। आप इस फोल्डर से भी WhatsApp Se Deleted Photos और विडियो को वापस पा सकते हैं।
Also Read: Android Mobile का Backup कैसे ले Update 2023 Complete Guide
3. Recovery Application की मदद से WhatsApp Se Deleted Photos को रिकवर कैसे करे
WhatsApp Se Deleted Photos और विडियो को वापस पाने के लिए आप google पर कई सारे एप के बारे मे सर्च कर सकते हैं। आप को वहां पर बहुत सारे एप और समाधान आप को मिल जायेंगे।
But इनमे से अधिकांश fake app होते है, जो की काम नहीं करते हैं। और कई app ऐसे होते है। जिन्हें एक्सेस करने के लिए root परमिशन की जरुरत होती हैं। या फिर आप से पैसे मांगेगा या आप को भुगतान करने के लिए कहेगा। यदि आप को उपर दिए गए तरीके काम नहीं कर रहा है। तो आप नीचे दिए गए तरीके को यूज़ कर सकते हैं। यह तरीका केवल एंड्राइड mobile मे यूज़ कर सकते हैं।
WhatsApp deleted media को recover करने का तरीका
- सबसे पहले Google Play Store पर जाए और वहाँ पर WhatsRemoved+ को सर्च करे और फिर इसे डाउनलोड कर लें।
- अब इस एप को अपने mobile मे इनस्टॉल कर लें। और जरुरी परमिशन को allow कर दें।
- जब यह एप पूरी तरह से फ़ोन मे इनस्टॉल कर लें तो इसे ओपन कर लें।
- अब इस एप मे व्हाट्स एप को सेलेक्ट कर लें। इस के बाद Save फाइल के साथ Yes के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- उपर दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद सारी मीडिया फाइल, चैट और मेसेज जो रिमूव या डिलीट हो गए थे। वो भी इस एप्लीकेशन मे सेव हो जायेंगे।
तो दोस्तों आप इस तरह से WhatsApp Se Deleted Photos Aur Video को रिकवर कर सकते है। यदि आप इन तरीको को यूज़ करेंगे, तो आप की यह समस्या हल हो सकती है।
Also Read: