WhatsApp पर Fingerprint Lock Pattern और Password कैसे लगाये

Home » Social Sites » WhatsApp पर Fingerprint Lock Pattern और Password कैसे लगाये

WhatsApp पर Fingerprint Lock और पासवर्ड कैसे लगाएँ? आज हम इस पोस्ट मे आपको WhatsApp Fingerprint Lock Password कैसे लगाये के बारे मे पूरी जानकारी देंगे। यदि आप भी social मीडिया प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सएप का उपयोग करते है। But अपनी चैटिंग, फोटो और फ्रेंड्स लिस्ट को दुसरो की नजरो से बचा कर रखना चाहते चाहते है। तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े। Because इस लेख मे व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट और whatsapp password के बारे पूरी पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट Deleted WhatsApp Message Ko Kaise Recover kare को भी पढ़े।

व्हाट्सएप पुरे वर्ल्ड में सबसे अधिक यूज़ करने वाला मैसेंजिंग एप है। व्हाट्स एप टाइम टाइम पर अपने फीचर मे कुछ न कुछ नया जोड़ता रहता है। अभी हाल ही मे इसने whatsapp lock pattern, Fingerprint Lock और password lock फीचर को जोड़ा हैं। इस की सहायता से आप अपनी chat history को किसी से भी छुपा सकते हैं। जी हाँ बिल्कुल सही आप अपने व्हाट्स एप पर फिंगर प्रिंट लॉक लगा सकते हैं। इस की हेल्प से आप अपनी पर्सनल चैट और मेसेज को सुरक्षित रख सकते हैं।

यदि आप google play store पर बहुत सारे व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए काफी सारे एप्स मिल जायेंगे। but इस पोस्ट मे हम आपको बिना एप के whatsapp par lock kaise lagaye के बारे मे बताएँगे।

WhatsApp fingerprint lock kaise lagaye

हम आप को यहाँ WhatsApp पर Fingerprint Lock लगाने का जो तरीका बताने जा रहे है। वो jio phone के whatsapp मे वर्क नहीं करेगा। Because jio phones मे fingerprint lock नहीं आता हैं। यदि आप smart phone यूज़ कर रहे है। तो फिर आप इस मेथड को यूज़ कर सकते हैं। चलिए हम आपको नीचे इस का तरीका बताते हैं।

  • आप सबसे पहले अपने मोबाइल मे व्हाट्स एप को ओपन कर लें जब यह ओपन हो जाए तो आपको उपर की तरफ राईट साइड मे तीन डॉट का निशान दिखाई दे रहा होगा। आप इस निशान पे टेप करे।
whatsapp lock setting
whatsapp pe lock kaise lagaye
  • तीन डॉट के निशान पर click करने के बाद सामने एक छोटा सा बॉक्स open हो जायेगा। इस मे आपको 5 तरह के आप्शन दिखाई देंगे। जो इस तरह से है।
    1. New Group
    2. New Broadcast
    3. WhatsApp Web
    4. Starred Messages
    5. Settings
  • इन आप्शन मे मे केवल setting पर क्लिक करना हैं।
  • सेटिंग पर क्लिक करने के पश्चात आप के सामने सेटिंग का डैशबोर्ड open हो जायेगा। इसमें Account पर click करें।
WhatsApp पर Fingerprint Lock
app me lock kaise lagaye
  • अकाउंट पर क्लिक करने के बाद अकाउंट आप्शन का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहा पर आप Privacy पर क्लिक कर दें।
whatsapp pattern
whatsapp me lock kaise dale
  • इस के बाद प्राइवेसी वाले dashboard मे सबसे नीचे की तरफ Fingerprint Lock का आप्शन दिखाई देगा। इस आप्शन पर क्लिक करें।
whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
whatsapp lock kaise kare
  • फिंगरप्रिंट लॉक पर click करने के बाद यह आप से इसे enable (इनेबल) करने के लिए परमिशन मांगेगा। आप इसे इनेबल कर दें।
whatsapp screen lock
whatsapp pe lock kaise lagaye
  • और इस के ठीक नीचे कांफोर्म फिंगरप्रिंट का आप्शन दिखेगा इस मे अपना फिंगरप्रिंट स्कैन कर लें।
whatsapp lock ho gaya
finger lock screen per
  • अब इसे एक्टिवेट करने के लिए तीन आप्शन दिखाई देंगे, जो इस तरह से हैं।
    1. Immediately – यदि आप व्हाट्स एप को इमीडियेट लॉक रखना चाहते है तो इसे सेलेक्ट करें।
    2. After 1 minute – whatsapp क्लोज होने के एक मिनट बाद लॉक होगा।
    3. After 30 minute – व्हाट्सएप बंद होने के 30 मिनट बाद लॉक हो जायेगा।
finger lock screen per
how to lock whatsapp with pattern
  • इन तीनो मे से जो भी आप्शन आप की सुविधानुसार है उसे सेलेक्ट कर लें। अब आप का WhatsApp पर Fingerprint Lock successfully एक्टिवेट हो जायेगा।

Note:इस तरीके को यूज़ करने से पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन मे व्हाट्स एप को अपडेट करना होगा। Because Fingerprint Lock का फीचर पुराने व्हाट्स एप वर्शन पर काम नहीं करता हैं। जब व्हाट्स एप अपडेट हो जाए तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

Also Read: WhatsApp पर full Dp Profile Picture कैसे लगाएं update 2023

whatsapp me Pattern lock kaise lagaye

whatsapp मे password lock लगाने के लिए app की मदद लेनी होगी। मतलब की गूगल प्ले स्टोर से AppsLock Lite एप को डाउनलोड करना होगा। चलिए हम आप को आगे इसकी पूरी प्रोसेस बताते है।

  • AppsLock Lite App को अपने मोबाइल मे गूगल प्ले स्टोर से download कर के इनस्टॉल कर ले। यह आपको फ्री मे मिल जायेगा।
  • जब यह एप इनस्टॉल हो जाए, तब आप इसे ओपन कर लें।
  • So जब यह एप ओपन होगा तब आप के सामने Draw an Unlock Pattern का एक आप्शन दिखाई देगा।
  • इस मे आप अपनी पसंद की पैटर्न को ड्रा कर लें। इस के बाद फिर से Confirm करने के लिये फिर से वही पैटर्न को ड्रा करें।
  • अब नीचे की तरफ एक छोटा सा Pop-Up box ओपन हो जायेगा। इस मे Agree And Start के बटन पर tap कर दें।
  • अब आप को आप के मोबाइल स्क्रीन पर वह सभी app दिखाई देगे जो मोबाइल मे इनस्टॉल है।
  • यहा पर आप व्हाट्स एप को सर्च करें और उसके सामने वाले बटन पर click कर दें।

इस तरह से आप के व्हाट्सएप पर पैटर्न लॉक सफलतापूर्वक सेट हो जायेगा। अब नीचे हम आप को whatsapp me password lock kaise lagaye के बारे मे बताएँगे।

whatsapp me password lock kaise lagaye

  • AppLock Lite एप को अपने मोबाइल मे ओपन कर लें। यदि मोबाइल मे यह नहीं है तो आप इसे google play store से डाउनलोड कर सकते हैं
  • अब इस मे उपर लेफ्ट साइड की तरफ प्रोफाइल का icon दिखाई दे रहा होगा और सामने AppLock Lite लिखा हुआ दिख रहा होगा। इस आइकॉन पर टेप कर दें।
  • अब आप के सामने pop up बॉक्स ओपन हो जायेगा। इसमें नीचे की तरफ पहला आप्शन Unlock Setting दिखाई दे रहा होगा। इस पर टेप कर दें।
  • So इस के बाद पैटर्न और पासवर्ड का आप्शन दिखेगा। पासवर्ड के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको पासवर्ड इंटर ( Please enter a 6-digit password ) का आप्शन दिखाई देगा। इस मे आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी 6 डिजिट का अंक डाल कर पासवर्ड कांफोर्म करें।

अब आप के WhatsApp पर password lock लग गया है।

AppLock Lite एप की पूरी जानकारी – WhatsApp पर Fingerprint Lock Pattern Password

App का नामAppLock Lite
Size7.6M
Installs10,000,000+
Requires Android4.0 and up
Developersupport@domobile.com , 19H Maxgrand Plaza, No.3 Tai Yau Street, San Po Kong, Kowloon Hong

Finally about how to lock whatsapp with password

So दोस्तों हमने इस पोस्ट मे आप को whatsapp pattern lock, whatsapp password number और fingerprint lock kaise lagaye आदि के बारे मे पूरी पूरी जानकारी दी है। और हम आशा करते है, की आप को इस से अपनी मतलब की इनफार्मेशन मिल गया होगा। यदि इस मे आप को किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है। तो आप हमने कमेंट बॉक्स मे संपर्क कर सकते हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment