दोस्तों आइए जानते हैं WhatsApp DP Hide और Lock कैसे करते हैं? आज लगभग पूरी दुनिया WhatsApp का इस्तेमाल कर रही है. जिससे लोग एक दूसरे के अधिक संपर्क में रह रहे हैं, साथ ही यूजर्स बढ़ने के साथ-साथ इसका दुरुपयोग भी बढ़ने लगा है। वर्तमान समय में WhatsApp का उपयोग करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यह संख्या करोड़ों में बढ़ रही है इसलिए लोग किसी अन्य व्यक्ति को अपना व्हाट्सएप डीपी प्रोफाइल नहीं दिखाना चाहते हैं। WhatsApp पर full Dp Profile Picture कैसे लगाएं update 2023 को भी पढ़े।
दोस्तों कभी-कभी आपके पास फेक कॉल्स आए होंगे। उदाहरण के लिए, किसी अनजान व्यक्ति ने आपको कभी कॉल किया होगा, जिसे आप कभी नहीं जानते होंगे और बात करने पर कहते हैं कि सर या भाई फोन गलती से लग गया है। और ये सब कहने वाले आपको कभी भी ब्लैकमेल कर सकते हैं। और अपने व्हाट्सएप डीपी से आप जान सकते हैं, कि आप कैसे दिखते हैं।
But फिर कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी WhatsApp DP किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं। और कई ऐसे लोग हैं जो सभी लोगों को अपना WhatsApp DP दिखाना चाहते हैं। So आज मैं आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से इन सभी सवालों के जवाब बताने जा रहा हूं, कि WhatsApp DP को कैसे Hide करें? इसके लिए आपको मेरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ना और समझना होगा। WhatsApp पर Fingerprint Lock Pattern और Password कैसे लगाये को भी पढ़े।
WhatsApp DP Hide Lock करना क्यों जरुरी हैं?
WhatsApp में आपने अक्सर देखा होगा कि कई ऐसे पोस्ट फॉरवर्ड किए जा रहे हैं, जिससे काफी हिंसा और बगावत फैलती रहती है। इन सब कारणों को देखते हुए WhatsApp ने किसी भी मैसेज या फोटो को फॉरवर्ड करने की संख्या को अधिकतम 5 तक कर दिया है। जिससे आप एक बार में किसी भी पोस्ट को 5 लोगों तक भेज सकते हैं।
But इसके साथ ही व्हाट्सएप अपने यूजर की प्राइवेसी का खास ख्याल रखता है, ताकि यूजर इसका इस्तेमाल करके सुरक्षित महसूस कर सके। जिसके चलते कई वॉट्सऐप यूजर्स अपने मोबाइल फोन में सेव किए गए कॉन्टैक्ट के अलावा अपनी डीपी किसी और को नहीं दिखाना चाहते हैं। So दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे आप अपने WhatsApp DP को Hide Lock कैसे कर सकते हैं?
Also Read: GB WhatsApp Download kaise kare जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें
WhatsApp DP Hide Lock Kaise Kare? व्हाट्सप्प डीपी हाईड / लॉक करने का तरीका
आइए दोस्तों बहुत आसान तरीके से जानते हैं कि कैसे अपने WhatsApp DP Hide को लॉक करें? So इसके लिए मैंने स्टेप बाय स्टेप मेथड बताया है, जिसे आपको फॉलो करना होगा।
- WhatsApp dp hide Lock करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में WhatsApp को ऑन करना होगा।
- WhatsApp ओपन होने के बाद आपको Menu पर क्लिक करना है।
- मेनू पर click करने के बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
- इन सभी विकल्पों में से आपको Settings पे क्लिक करना है।
- Settings पर click करने के पश्चात आपको Account पर क्लिक करना है।
- Account पर क्लिक करने के बाद आप को Privacy पे क्लिक करना है।
- प्राइवेसी पर click करने के बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
- इस के बाद आप को Profile Photo पर क्लिक करना है।
- प्रोफाइल फोटो पे क्लिक करने के बाद आप को तीन विकल्प दिखाई देंगे।
- Everyone: So अगर आप Everyone को चुनते हैं, तो इसका मतलब है कि कोई भी आपके व्हाट्सएप डीपी को देख सकता है।
- My Contacts: अगर आप My Contacts को सेलेक्ट करते हैं, तो आपके मोबाइल फोन में सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स को ही आपकी व्हाट्सएप डीपी दिखाई देगी। So इसमें आपके कॉन्टैक्ट को सेव किए बिना कोई और आपके WhatsApp DP को नहीं देख सकता है।
- Nobody: But अगर आप Nobody चुनते हैं तो इसमें आपकी व्हाट्सएप डीपी किसी को दिखाई नहीं देती है।
दोस्तों अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा कि आप कौन सा विकल्प चुनेंगे, और किस तरह से अपनी WhatsApp DP Hide Lock कर सकते हैं।
Also Read: Whatsapp About Me Kya Likhe व्हाट्स एप के अबाउट मे क्या लिखें
WhatsApp DP को Hide Lock करने के फायदे
तो दोस्तों आइए जानते हैं Hide Lock WhatsApp DP के आपके लिए क्या फायदे हैं? हाइड लॉक व्हाट्सएप डीपी से आप किन समस्याओं से बच सकते हैं?
व्हाट्सएप पर आपकी प्रोफाइल फोटो कोई भी आसानी से देख सकता है। But अगर आपने इसे छिपाया नहीं है, तो कोई भी आपकी तस्वीर का स्क्रीनशॉट ले सकता है और उसे save कर सकता है। परिवार और दोस्तों के अलावा ऐसे कई लोग होंगे जिनसे आप बात करते होंगे हैं जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं।
So बेहतर होगा कि आप अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को ऐसे लोगों से छिपा दें जिन्हें आप जानते भी नहीं हैं या जिन पर आपको बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।
ताकि आप अपने आप को हमेशा के लिए बचा सकें और आप किसी भी चीज से डर न सकें। और आप इन सब से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं। तो आप समझ ही गए होंगे कि Hide Lock WhatsApp DP के आपके लिए क्या फायदे हैं?
Consultation
तो दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप इस लेख में WhatsApp DP Hide Lock कैसे करे?, Hide Lock WhatsApp DP के क्या फायदे हैं? So अगर आपको यह सारी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस समस्या से दूर रह सकें और उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके। और आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।
Also Read: