WhatsApp chat history को Telegram पर कैसे ले जाएं step by step guide

Home » Social Sites » WhatsApp chat history को Telegram पर कैसे ले जाएं step by step guide

WhatsApp chat history को टेलीग्राम में कैसे ले जाएं? टेलीग्राम मैसेंजर ने आईफोन पर व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम में माइग्रेट करने के फीचर को लॉन्च करने के एक दिन बाद एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी इस फीचर को रोल आउट कर दिया है। इसका सीधा सा मतलब है कि एंड्रॉइड यूजर्स अपने Whatsapp account चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस YouTube History delete कैसे करे 2023 Update पोस्ट को भी पढ़े।

हाल ही में व्हाट्सएप ने अपनी गोपनीयता नीति और सेवा की शर्तों को अपडेट किया है जिसमें व्हाट्सएप उपयोगकर्ता को अपनी गोपनीयता नीति और सेवा की शर्तों को स्वीकार करने के लिए जबरदस्ती कह रहा है। इससे यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ जाती है। इसलिए टेलीग्राम और सिग्नल दोनों ही अधिक उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए AD शिखर को बढ़ा रहे हैं। Signal व्हाट्सएप से अपने प्लेटफॉर्म पर आने वाले यूजर्स को फ्री स्टिकर्स दे रहा है।

जबकि टेलीग्राम इन सब से एक कदम आगे निकल गया है और सबसे बड़ी समस्याओं में से एक को हल कर दिया है। और वह है, व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम में कैसे ले जाएं? इसके लिए टेलीग्राम ने चैट हिस्ट्री को व्हाट्सएप से टेलीग्राम में ट्रांसफर करने का विकल्प दिया है। इस टूल की मदद से आप अपने व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम में बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। कुल मिलाकर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को बहुत आसानी से टेलीग्राम में ट्रांसफर कर सकते हैं। WhatsApp Status kaise Download kare Kisi ka bhi 2023 Best Update.

WhatsApp chat history
WhatsApp chat history को Telegram पर Move कैसे करें

WhatsApp की नई privacy policy के हिसाब से किसी भी व्यक्ति या ग्रुप के चैट , इमेज को किसी भी तरह से यूज़ कर सकता है। यहाँ तक किसी भी मिडिया को दिया जा सकता हैं।

WhatsApp chat history को Telegram पर Move कैसे करें

But अगर आप भी WhatsApp की इस नई प्राइवेसी पॉलिसी से परेशान हैं। और दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की सोच रहे हैं। तो हम इसके लिए आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। हम आपको दिखाएंगे कि एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर व्हाट्सएप अकाउंट को टेलीग्राम में कैसे स्थानांतरित किया जाए।

1.Android व्हाट्सएप से चैट को टेलीग्राम पर कैसे माइग्रेट करें
2.iOS मे व्हाट्सएप चैट को टेलीग्राम पर ट्रान्सफर कैसे करे

Android व्हाट्सएप से चैट को टेलीग्राम पर कैसे माइग्रेट करें

WhatsApp account को चैट हिस्ट्री सहित टेलीग्राम पर ट्रान्सफर करना बहुत ही सरल है। यदि आप android device पर अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ले जाना चाहते है। तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन कर लें। अब उस चैट को खोल लें। जिसे आप टेलीग्राम पर स्थानांतरित करना चाहते हैं।
  2. अब इस चैट मे आप को उपर तीन डॉट्स पर क्लिक करना है। अब आप को यहाँ पर ‘एक्सपोर्ट चैट’ के विकल्प का चयन करना होगा।
  3. इस के बाद share menu के आप्शन मे Telegram पर क्लिक कर देना हैं।
  4. अब आप को टेलीग्राम मे उस contect को सेलेक्ट कर लेना है। जिस मे आप को यह चैट ट्रान्सफर करना है। ऐसा करने से आप का चैट हिस्ट्री टेलीग्राम पर ट्रान्सफर हो जायेगा।

Also Read : Deleted WhatsApp Message Ko Kaise Recover kare 2023

iOS मे व्हाट्सएप चैट को टेलीग्राम पर ट्रान्सफर कैसे करे

iOS मे WhatsApp से Telegram पर चैट को माइग्रेट करना काफी सरल है। यदि आप भी अपने iPhone का उपयोग करके अपनी चैट को ट्रान्सफर करना चाहते है। तो आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप मैसेंजर को ओपन कर लें। अब आप उस चैट को ओपन करे, जिसे आप ट्रान्सफर करना चाहते हैं।
  2. चैट ओपन हो जाने के बाद उपर की तरफ contact name पर क्लिक कर दें।
  3. इस के बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। अब आप को नीचे की तरफ स्क्रॉल कर के जाना होगा। अब export chat पर क्लिक करना होगा।
  4. जब आप export chat पर क्लिक करेंगे तो media को attach करने का आप्शन मिलेगा। यहाँ पर आप अपनी पसंद का आप्शन चुन सकता हैं।

So दोस्तों आप इस तरह से अपनी सभी WhatsApp chat history को Telegram ट्रान्सफर कर सकते हैं। But    यहाँ पर आप को एक बात का बहुत ध्यान रखना है। की जब चैट को टेलीग्राम पर ट्रान्सफर करेंगे। तो सही कांटेक्ट नंबर पर ही करें।

यदि आप गलत कांटेक्ट नंबर को सेलेक्ट कर लेंगे तो यह सभी चैट उस व्यक्ति को चला जायेगा।

Also Read :

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment