WhatsApp Account Delete कैसे करें। whatsapp kaise delete karen आप सभी whatsApp account के बारे में तो जानते ही होंगे। आज हम इस पोस्ट मे whatsapp delete kaise karen के बारे मे बताएँगे। व्हाट्स एप को डिलीट करने के कई कारण हो सकते है। जैसे की आप टेलीग्राम मे जाना चाहते हो, या फिर किसी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यूज़ करना चाहते हों। इस पोस्ट Deleted WhatsApp Message Ko Kaise Recover kare को भी पढ़े।
India में भी whatsaap लगभग 70% लोग उपयोग करतें हैं। In other words ज्यादातर लोग friend, family, girlfriend से connect रहने के लिये भी इस app का उपयोग करते हैं। But कई लोगो इसका positive एवं business उपयोग करने के लिये भी इसका उपयोग करते हैं। Because इसको use करने के और भी कई benefits ( फायदे ) भी है।
आज कई group में spam या फिर virus वाला message भी होने लगे है। जो हमारे smartphone के लिये बहुत ही हानिकारक होता है, So यह हमारे mobile phone को damage भी कर सकता है। जिसके कारण हमे कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
But कई बार ऐसा होता है, की हम लोग whatsApp के किसी group के messages बोर या फिर परेशान हो जाते है। तब हमे यह महसूस होता है, की whatsaap group को ही delete कर देना चाहिए। इस से बचने के लिये हमे संभावित whatsApp group को delete कर देना चाहिए। पोस्ट IMEI Number Se Chori Hua Mobile Ka Pata Kaise Lagaye को भी पढ़े।
Permanently WhatsApp Account Ko Delete Kaise Kare?
- Permanently WhatsApp Account Ko Delete Kaise Kare?
कई लोगो के मन में ये प्रश्न जरुर आता होगा, की WhatsApp account ko permanently delete kaise kare? अगर आप इस विषय से सम्बंधित कोई post ढूंढ रहे तो, आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। Because इस पोस्ट में हम आपको व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें इस के बारे मे विभिन्न तरीके बताएँगे। जिसकी मदद से अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
Generally अगर आप अपने whatsapp delete karna hai, तो यह बहुत ही आसान हैं। account को delete करने के लिये नीचे दिए गए steps को follow करे। इसे WhatsApp Status kaise Download kare Kisi ka bhi 2023 Best Update भी पढ़े।
WhatsApp Account Delete करने का तरीका How to Delete WhatsApp Account in Hindi?
- सबसे पहले whatsApp को open करें।
- आप जैसे ही व्हाट्सएप को open करेंगे तो, आपको इसमें राईट साइड के top में आपको 3 डॉट का निशान दिखाई देगा। अब आपको इस 3 डॉट पर tap/click करना है।
- After that इसमें आपको setting के option मिलेगा।
- So अगर आप window OS mobile phone use कर रहे है। तो आप more के option में जायें, और अगर android OS smartphone का उपयोग कर रहे है। तो setting के option में जायें।
- Account option पे tap/click करें।
- इस में आपको delete my account का option मिलेगा। Delete My Account पर tap/click करें।
- अब आप अपना phone नंबर add करे और delete my account पर click करें।
Note – आपको वही phone नंबर को add करना है, जिस नंबर का उपयोग आप व्हाट्सएप account के लिये करते हैं।
Finally आप उपर दिए गए steps को follow कर के बड़ी ही आसानी से whatsApp account को delete कर सकते हैं। अगर आपके पास window OS मोबाइल phone है, तो भी आप इस step को follow कर के account को delete कर सकते हैं।
Also Read: Android Mobile Phone Me GPS Signal Kaise Thiq Kare
WhatsApp account ko without sim or phone ke kaise delete kare
उपर दिए गए तरीके में मोबाइल phone आपके हाथ में रहता है। एवं आप whatsApp account को खुद से open कर के अकाउंट को delete कर सकते हैं।
But अगर आपका mobile चोरी या गुम हो गया है। तब WhatsApp account ko without sim or phone ke kaise delete karenge? यहाँ में आपको 3 option से अपने account को delete करने के बारे में बताऊंगा।
- WhatsApp customer care पर एक E-mail भेजकर।
- Sim Card को Block करके।
- Leptop / Desktop के द्वारा व्हाट्सएप अकाउंट delete करना।
Especially आप इन method के द्वारा बड़ी आसानी से अपने चोरी या गुम हुये smartphone से whatsApp account को delete कर सकते हैं। तब आईये इन तरीको के बारे में जानतें हैं।
Option 1 : WhatsApp customer care पर एक E-mail भेजकर whatsaap account को delete करवाये
So अगर आपका mobile phone with sim चोरी या गुम हो गया है। और आप तुरंत ही अपने whatsApp account को delete करना चाहतें है, तो आप व्हाट्सएप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
इसके लिये आपको सबसे पहले व्हाट्सएप के customer care पर अपनी ईमेल आई डी से एक email भेजना होगा। में इसकी पूरी detail नीचे दे रहा हूँ।
- email id adress जिस पर आपको ईमेल भेजना है – Support@whatsapp.com
- subject में आपको यह लिखना है – Lost/Stolen
- At last इसके बाद ईमेल में यह लिखे – Hi whatsApp team, Please deactivate my whatsApp account.
Finally यह सभी जैसा की मैंने उपर दिया है, ऐसे ही आपको लिखकर ईमेल send कर देना है।
Also Read: Mobile Se Dusre Ke Phone Ka Messages Aur Call Details Kaise Check Kare
Option 2 : Sim Card को Block करके Mobile phone चोरी या गुम होने की स्थति में
Smartphone गुम या चोरी होने की स्थति में आप यह वाला option भी use कर सकते हैं। So अगर आपका sim टूट जाये तब भी आप इस method के द्वारा भी whatsApp account को delete या block कर सकतें हैं।
- सबसे पहले आप अपने sim के service provider के customer care को call करे। For example – Jio, BSNL, Airtel, Vodafone और Idea इनमे से जो भी आपका sim का सर्विस प्रोवाइडर हो उसके कस्टमर केयर को कॉल करें।
- इसके बाद आपके sim को ब्लॉक कर दिया जायेगा। sim company आपके सिम को temporary ब्लॉक करेगी।
- अब आपका whatsApp account verify नहीं हो पायेगा, जिसके कारण आपका व्हाट्सएप अकाउंट deactivate हो जायेगा।
- इसके बाद उसी नंबर की दूसरी sim आप अपने service provider से ले ले। और इसे activate करवा ले।
- After that जब आपका mobile number activate हो जाये उसके बाद अपने मोबाइल में whatsApp app को google play store से डाउनलोड कर ले।
- जब आप उसी नंबर से whatsApp activate करेंगे तो आपके चोरी हुये मोबाइल से व्हाट्सएप अकाउंट अपने आप deactivate हो जायेगा। Because व्हाट्सएप केवल एक समय में एक ही मोबाइल में activate हो सकता है, एक साथ दो मोबाइल में नहीं।
So बाद में चाहे तो आप अपना यह वाला account भी delete कर सकते हैं।
Also Read: Facebook account delete या deactivate कैसे करें मोबाइल में
Option 3 : Leptop और Desktop से WhatsApp account कैसे delete करे
उपर दिए गए method से यह बिलकुल अलग है। Because आप smartphone के बिना PC या LEPTOP से whatsApp account delete करना चाहते है। तो आप इस method के द्वारा बहुत आसानी से कर सकते है।
इसके लिये आपको एक software की सहायता लेना होगा। यह software internet पर बिलकुल free में उपलब्ध है। So आपको इसे नेट डाउनलोड करके अपने PC में install करना होगा। और नीचे दिए गये step को follow करें।
- सबसे पहले आप इन्टरनेट से Bluestacks Download करे। यह करीब करीब 300 से 400 MB का होगा। और आपके PC में 2GB RAM की जरुरत होगी।
- After that Bluestacks को अपने PC या LEPTOP में install करे एवं इसको open कर ले। इसके बाद इसकी सहायता से whatsApp app को इनस्टॉल कर ले।
- अब इसमें पुराने whatsaap account को enter करे एवं इसे activate कर ले।
- इसमें आपके व्हाट्सएप account के msg, groups और photo आ जायेंगे।
- Finally इसके बाद आप अपने whatsApp अकाउंट को delete कर सकतें हैं।
Also Read: Kisi Bhi Mobile Number Ki Call Details Kaise Nikale
WhatsApp Account Delete करने पर क्या क्या डिलीट हो जायेगा
आप को इस बात का पता होना चाहिए की whatsapp account delete karne se kya hota hai, यदि आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आपके व्हाट्स एप के सभी Data डिलीट हो जायेंगे। अपने मेसेज को नहीं देख पाएंगे। इस के साथ ही अपने कांटेक्ट नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज नहीं कर सकते हैं।
- WhatsApp Message History: आप यह नहीं जानते होंगे की जब आप एक व्हाट्सएप अकाउंट को रिमूव कर देंते है तब आप के पिछले चैट की हिस्ट्री को भी आटोमेटिक रूप से डिलीट कर दिया जाता हैं। साथ ही iCloud और Google Drive से भी WhatsApp chat backup को रिमूव कर दिया जायेगा।
- आप के Contacts: यदि कोई आप के कांटेक्ट मे से कोई आप को मेसेज कर रहा है। तो वह मेसेज आप को नहीं मिल पायेगा और ना ही आप इन्हें व्हाट्सएप मेसेज भेज पाएंगे। because आप ने whatsapp को remove कर दिया हैं।
- Your WhatsApp Groups: व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करने के बाद आप को सभी ग्रुप जिस से आप जुड़े हुए थे। रिमूव कर दिया जायेगा। आमतौर पर तो ग्रुप एडमिन पर ही व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों को जोड़ने या हटाने की जिम्मेदारी होती है। But यहाँ पर आप का अकाउंट ग्रुप से ऑटोमेटिक गायब हो जायेगा।
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी: जब आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करते हैं, तो इस अकाउंट से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी (personal information) भी हटा दी जाएगी।
- आपकी सेटिंग्स: जब आप किसी व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करेंगे, तो व्हाट्सएप सेटिंग्स हटा दी जाएंगी।
- Photos और Videos: एक बार व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने के बाद सभी फोटो और वीडियो डिलीट हो जाएगी।
- Payment History: अगर आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर रहे हैं। और पेमेंट ऑप्शन को यूज़ कर चुके हैं, तो पेमेंट हिस्ट्री हटा दी जाएगी।
Note: इस लिए दोस्तों हम आप को यहाँ पर एक सलाह देना चाहते है की अपने अकाउंट को डिलीट करने से पहले व्हाट्स एप का बैकअप जरुर ले लें। यदि आप को WhatsApp backup लेना नहीं आता है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो जरुर करें।
Also Read: Missed Call से SBI Account Balance कैसे चेक करें Toll-Free Number
WhatsApp Chat और Photo Media का Backup कैसे लें
कभी कभी permanent WhatsApp delete करने के बाद हमें इसे वापस restore करने की जरुरत पढ़ सकती हैं। तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप व्हाट्सएप डिलीट करने से पहले इसका बैकअप ले सकते हैं। So इस के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल मे WhatsApp को ओपन कर लें।
- अब आप setting पर क्लिक करें।
- फिर Chats and Calls पर click कर दें।
- इस के बाद Chat Backup पर क्लिक करें।
- अब Back Up Now पर क्लिक करें अब आप का व्हाट्सएप बैकअप कम्पलीट हो गया हैं।
Finally
how to delete my whatsapp account without phone, uninstall whatsapp in jio phone, whatsapp number delete karne ka tarika, व्हाट्सएप से नंबर डिलीट कैसे करें।
So दोस्तों आप यह अच्छे से जान चुके होंगे की whatsApp account को किसी भी परिस्थति में कैसे delete किया जा सकता है। उपर दिये गये तरीको को follow करके आप बड़ी आसानी से अपने whatsApp account को deactivate और delete कर सकते है। But अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप बिना किसी परेशानी के हमसे पूछ सकते है। या फिर कोई सुझाव भी है, तो बिलकुल हमें बता सकते हैं।
Also Read:
bhai ap ki jankari to bhuat acchi hai.par mera ek question tha ..same ap ke jaisa theme plate blogg pe laga sakte hai ..agar ha to kaha milega aisa templet theme..please reply me aftabahmad65@gmail.com
Ok main apko downloading link apki email id par bhej dunga aap wahan se download kar lena
Hi bro ye account permanently kitne dino me delete hota h matlab sabhi data whatsapp server par kab tak rahta hai…