आज का हमारा टॉपिक whatsapp about me kya likhe हैं, आप की जिन्दगी हो या फिर व्हाट्स एप सभी लोग बस एक ही चीज देखते है।, और वो है आप का स्टेटस, यह एक छोटा सा मजाक था। but आज के सोशल मीडिया के ज़माने ऐसा कौन होगा। जो व्हाट्सएप का उपयोग नहीं करता होगा। और उस पर स्टेटस अपडेट नहीं करता होगा। व्हाट्सएप मे सभी यूजर अपने स्टेटस को अपडेट कर सकते हैं। इसलिये की आप के फ्रेंड्स और परिवार के लोग आप का status देख सके। इस पोस्ट WhatsApp पर Fingerprint Lock Pattern और Password कैसे लगाये।
यदि आप इन्टरनेट पर whatsapp me about me kya likhe के बारे मे सर्च कर रहे है। तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। सभी लोग व्हाट्सएप के अबाउट मे कुछ ऐसा लिखना चाहते है। जो हट कर हो और कुछ नया हो। और इस के अतिरिक्त हम अपने मन के हिसाब से भी स्टेटस मे लिख सकते हैं। जिस से आप अपनी वर्तमान भावनाओं और मनोदशा को दिखा सकते हैं। जैसे की ख़ुशी, उदासी या फिर मजाकिया इस के अलावा एमोजी भी लगाया जा सकता हैं।
whatsapp about me status me क्या लिखे
कभी कभी हमें यह समझ मे नहीं आता है, की हम आखिर अपने whatsapp ke status मे क्या लिखें। जैसा की हमने उपर आप को बताया की आप अपने मूड के अनुसार whatsapp ke about me shayari, image, english quotes आदि लिखा जा सकता हैं। ताकि आप के स्टेटस को लोग पढ़ कर आप के मूड का अंदाजा लगा सके।
अपने व्हाट्सएप के अबाउट मे जब भी कुछ लिखना हो तो जरा हट के और ट्रेंडिंग होना चाहिए। So हम आप को इस पोस्ट मे whatsapp me status kaise dale के बारे मे बताएँगे और साथ ट्रेंडिंग स्टेटस के बारे मे भी बताएँगे। यदि आपने अपने अबाउट मे अभी कुछ भी नहीं लिखा है। तो आप को हम नीचे बढ़िया बढ़िया idea देने जा रहे है। ताकि आप का व्हाट्सएप अबाउट देखने मे अच्छा लगे।
Whatsapp about Me kaise likhe
यदि व्हाट्सएप का अबाउट खली रखा हुआ है। और यह नहीं जानते है, की whatsapp pe about me kya likhe और कैसे लिखे। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले मोबाइल मे व्हाट्सएप को open कर लें।
- जब whatsapp हो जायेगा ,तो दाईं तरफ उपर की और 3 डॉट का निशान नजर आयेगा। इस पर क्लिक कर दें।
- अब आप को कुछ आप्शन दिखाई देंगे जो इस प्रकार से हैं।
- New group
- New broadcast
- WhatsApp Web
- Starred messages
- Payments
- Settings
- यहाँ पर आप setting ( सेटिंग ) पर क्लिक कर दें।
- अब नेक्स्ट आप को व्हाट्सएप नाम लिखा हुआ मिलेगा। यहाँ पर नाम पर click कर दें।
- आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी। आप को नाम के नीचे about लिखा हुआ होगा और इसमें पहले से ही Hey there! i am using WhatsApp लिखा हुआ मिलेगा।
- about मे अपनी पसंद की लाइन लिखने के लिए पैन के निशान पर क्लिक कर दें नीचे इमेज मे भी देख सकते हैं।
- इस पर click करने के पश्चात आप के सामने कीबोर्ड ओपन हो जायेगा और आप acha sa status लिख सकते हैं।
अब तो आप समझ गए होंगे की whatsapp ke about me kya likhe, अब नीचे आप को व्हाट्सएप के अबाउट मे लिखने के लिए कुछ अच्छी अच्छी और ट्रेंडिंग लाइन बताने जा रहे। इन मे से आप अपनी पसंद की लाइन को लिख सकते हैं।
Also Read: WhatsApp Se Deleted Photos Aur Video Recover Kaise Kare
Also Read: WhatsApp banned number को Unbanned कैसे करें
whatsapp about me kya likhe quotes
इंसान की सबसे बड़ी हार
उस वक्त होती है
जब खुद सही होकर भी
गलत लोगो के आगे सिर
झुका लेता हैं।
गुस्से के वक़्त
रुक जाना चाहिये
और गलती के वक्त
झुक जाना चाहियें।
बुद्धिमान वही होता हैं
जो ये जानता है की
उसे बेवकूफ कब दिखना हैं।
जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले,
वक्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता
निकल सकता हैं।
रिश्ते मोती की तरह होंते हैं,
अगर कोई मोती टूट कर गिर
भी जाये तो उसे झुककर
उठा लेना चाहिए।
पहली बरसात गिरी
और कानों मे बस इतना ही कह गई
गर्मी किसी की भी
हमेशा नहीं रहती!
परखो तो कोई अपना नही,
समझो तो कोई पराया नहीं।
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं।
मीठे लोगों से मिल कर जाना कि
कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते हैं।
जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो
सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है।
किसी ने कहा है तुम बहुत अच्छे हो
मेने कहा यही तो खराबी हैं।
whatsapp ke about me kya likhe shayari
कौन कहता है की सवारने से बढती है खूबसूरती
दिलों मे चाहत हो तो चेहरे यूं ही निखर जाते हैं।
जीने का बस यही अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे उसे नजरअंदाज करो।
ए जिंदगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है,
फिर भी दौड़ रही हैं।
किस्मत से लड़ने मे
मजा आ रहा है दोस्तों
ये मुझे जीतने नहीं दे रही
और हार मैं मान नहीं रहा।
सुन पगले इतने भी प्यारे नहीं हो तुम,
बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढ़ा रखा हैं।
हम रूठे दिलों को मानने मे रह गए
गैरों को अपना दर्द सुनाने मे रह गए
मंजिल हमारी, हमारे करीब से गुजर गई
हम दुसरो को रास्ता दिखाने मे रह गयें।
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता
हम वहाँ कदम रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता।
हम तो झुके थे तेरे इश्क मे
तूने तो गिरा हुआ ही समझ लिया।
WhatsApp about me Joke likhe
शुक है की WhatsApp
हिन्दी मे नहीं है,
वरना Last Seen
अंतिम दर्शन कहलाता।
चाहे कितनी ही डायटिंग कर लो,
जब तक भाव खाना बंद नही करोगी,
वजन कम नहीं होगा।
एक वो पगली है जो मुझे समझती नहीं
और यहाँ जमाना मेरे स्टेटस को देख के दीवाना हुआ जा रहा हैं।
जिंदगी के मजे लेना सीखो
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा।
जिंदगी को इतनी गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं यारों
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नहीं जायेगा।
कुछ लोग अपसेट होते है तो WhatsApp से अपना dp ही हटा लेते हैं….
यार ऐसा भी kya दुःख हो जाता है की साला अपना ही फेस अच्छा नहीं लगता
whatsapp about me kya likhe in english
1. | People in love with the moon learn to live with the distance |
2. | what hurts you, changes you |
3. | i’ll never be that me again |
4. | I miss someone who doesn’t miss me |
5. | Nobody cares about your story until you win, so win |
6. | Dear old days, i miss you |
7. | What other people think of me is none of my business |
8. | Expect nothing and appreciate everything |
9. | Tough times always teach you valuable lessons…. |
10 | Focus on your goals, they’re closer than you think…. |
11. | Things will change if u think in a positive way.. |
12. | Small circle. Private life. Peaceful Mind |
तो दोस्तों हमने आप को उपर आप को whatsapp about me kya likhe और कैसे लिखे के बारे मे पूरी जानकारी दी आगे भी हम इस पोस्ट मे व्हाट्सएप अबाउट मे अच्छी अच्छी लाइन जोड़ते रहंगे।
Also Read: