Vodafone Talk time Credit loan और data loan कैसे लें? क्या आप वोडाफोन के ग्राहक हैं? अगर हाँ, तो इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि टॉकटाइम और डेटा लोन कैसे प्राप्त करें। और लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है। Vodafone Loan Code Number क्या है? इसकी पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले को भी अवश्य पढ़े
But क्या हो अगर हम कही बाहर गए हुए है। और उसी समय हमारा टॉक टाइम और डाटा बैलेंस ख़त्म हो जाये। एवं वहाँ पर बैलेंस रिचार्ज करवाने की सुविधा भी ना हो तो। अब आप अपने दोस्तों के नंबर का उपयोग नहीं कर सकते और न ही व्हाट्सएप सेवा का उपयोग कर सकते हैं। So तब ऐसी स्थति मे हम क्या करेंगे? यदि आप के सामने ऐसी स्थति आ जाती है तो, आप को बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। इसे गूगल पे लोन कैसे अप्लाई करें Google Pay Loan Apply Online 2023 भी पढ़े।
So आज के समय मे लगभग हर मोबाइल नेटवर्क कम्पनी ऐसी आपातकालीन स्थितियों के मामले में talktime loan या फिर data loan की सुविधा देती है। और साथ ही आप इस loan की राशी अगले रिचार्ज पर चूका सकते है। दोस्तों अगर आप भी वोडाफ़ोन के कस्टमर है। तो आप भी बहुत ही आसानी से Vodafone Talk time Credit loan और data loan apply कर सकते है।
इस सुविधा के तहत हम वोडाफ़ोन से 10 रुपए का टॉक टाइम लोन ले सकतें है। इस के अलावा वोडाफोन उन लोगों को भी डेटा लोन देता है। जिन के पास मोबाइल मे डाटा बैलेंस नहीं है, और वो इन्टरनेट सर्फ करना चाहते हैं। Vodafone data loan service के अंतर्गत हम ब्राउज़िंग केलिए 30 MB डेटा का लोन ले सकतें हैं। So चलिए आगे जानते है, की वोडाफ़ोन एडवांस क्रेडिट टॉकटाइम बैलेंस लेने के लिए कौन कौन से तरीके है। इस पोस्ट Online Vodafone Recharge कैसे करें वोडाफोन ऑनलाइन रिचार्ज Update 2023 को भी पढ़े।
Vodafone Talk time Credit & Data Loan ka tarika
So जैसा की हमने उपर बताया है की वोडाफ़ोन केवल 10 रुपए का टॉक टाइम देता है। अगर आप यह सोच रहे है। की आप 100 – 200 रुपए का टॉक टाइम ले सकते है, तो यह गलत है। आप केवल दस रुपए का ही टॉकटाइम ले सकते हैं। But एक बात और सभी वोडाफोन सिम यूजर (कस्टमर) क्रेडिट के रूप में टॉकटाइम बैलेंस लेने के लिए पात्र नहीं हैं। इस loan के लिये उन्हें ही पात्र माना जाता है। for example : पुराने कस्टमर, और ज्यादा उपयोग करने वाले ग्राहक आदि।
Also Read: Vodafone Caller Tune Free में कैसे सेट करें Update 2023
Vodafone Talk time Credit Loan तीन तरीको से ले सकते हैं
- USSD CODE ( Vodafone Loan Code Number ) का उपयोग कर के
- दूसरा SMS कर के और
- तीसरा कॉल कर के
So आगे हम जानेंगे की USSD CODE और SMS की मदद से हम Vodafone data balance loan कैसे ले सकते हैं।
USSD Code से Vodafone Credit loan kaise le
वोडाफोन के द्वारा loan का लाभ उठाने के लिए आप को अपने मोबाइल के कीपैड से USSD code (Vodafone Loan Code Number) को डायल करना होगा। फिर इस के बाद यह आप को आप के द्वारा सबमिट की गई क्वेरी से संबंधित जानकारी प्रदान करता है।
वोडाफ़ोन टॉकटाइम बैलेंस के लिए USSD code *111*3# है।
So उपर दिए गये वोडाफोन यूएसएसडी कोड का उपयोग कर के आप 10 रुपये का क्रेडिट के रूप में एडवांस में कॉल बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read: आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें Step By Step Guide
SMS की मदद से Vodafone Loan कैसे प्राप्त करें
वोडाफ़ोन लोन पाने का एक और सबसे सरल और आसान तरीका है, SMS भेज कर। दोस्तों आप को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको यहाँ पर SMS लोन लेने का तरीका समझायेंगे। Vodafone Credit Loan के लिए आप अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर न्यू मेसेज मे “CREDIT” टाइप कर दे और इस massage को 144 नंबर पर SMS कर दें।
टाइप “CREDIT” और भेज दें 144 नंबर पर
यह बहुत ही आसान है।
Vodafone Talk time Credit loan कॉल कर के कैसे प्राप्त करें
SMS के अलावा आप वोडाफ़ोन लोन 1240 नंबर पर कॉल कर के भी प्राप्त कर सकते हैं। बस आप को इस नंबर पर कॉल करना है। और आपको वोडाफ़ोन से talktime लोन मिल जायेगा। यह तरीका भी बहुत ही सरल है। So उपर दिए गये तीनो तरीको की मदद से आप वोडाफ़ोन से टॉक टाइम प्राप्त कर सकते है। चलिए अब आगे जानते है, की वोडाफ़ोन से डाटा लोन कैसे ले सकते है।
Also Read: Vodafone Internet Balance Kaise Check Kare
Vodafone Data Loan लेने का तरीका
वोडाफ़ोन डाटा लोन हम दो तरीको से प्राप्त का सकते है।
- पहला है USSD code ( Vodafone Loan Code Number )
- दूसरा SMS के द्वारा
So चलिए आगे हम जानते है, की USSD code number और SMS के द्वारा हम डाटा लोन / इन्टरनेट बैलेंस कैसे ले सकते है।
USSD code se Vodafone data loan kaise le
USSD कोड उपयोग कर के वोडाफोन से क्रेडिट के रूप में इंटरनेट डेटा लेना बहुत ही सरल है। इस के लिए केवल आप को अपने मोबाइल के की पैड से ussd कोड को डायल करना होगा।
Vodafone Internet data Loan लेने के लिए ussd कोड *130*4# डायल करे। फिर इस के बाद Internet Credit के option को select करें। कुछ सेकंड के बाद ही आप को आपके मोबाइल में Vodafone Data Loan मिल जायेगा।
Also Read: SBI Debit Card Online Transactions के लिए Activate कैसे करे
SMS से Vodafone Internet data Credit कैसे प्राप्त करें
उपर हम ने आप को SMS से वोडाफोन टॉकटाइम लोन लेने के सभी तरीको के बारे में बताया था। ठीक बिलकुल उसी तरह से Vodafone Internet balance के लिए भी loan लेने के लिए आपको अपने मोबाइल से एक SMS करना होगा।
SMS “ICREDIT” और भेजे 144
अपने मोबाइल के Massage box मे जा कर एक नया sms ICREDIT टाइप करे, और इसे 144 नंबर पर सेंड कर दें। इस मैसेज को भेजने के कुछ सेकंड बाद हो Vodafone data loan के रूप मे 30 MB डेटा का लोन मिल जायेगा।
But आप को यहाँ पर एक बात का ध्यान रखना होगा की, सभी वोडाफ़ोन यूजर इस सर्विस को यूज़ नहीं कर सकते है। वोडाफ़ोन टॉक टाइम और Vodafone data loan सर्विस का उपयोग करने के लिए आप को क्वालिफाइड सब्सक्राइबर होना जरुरी है।
Also Read: 5 Best Free Android Apps Drawing Sketching Painting Ke Liye
वोडाफोन लोन प्राप्त करने के लिए शर्तें / आवश्यकताएँ क्या क्या है
So आइये देखतें है की Talk time balance और internet balance loan लेने की क्या क्या शर्ते है।
Vodafone Talk time Balance की शर्त क्या है
लोन लेने की सबसे पहली शर्त तो ये है, की आपका वोडाफ़ोन प्रीपेड सिम कार्ड कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए। इसके अलावा जब आपका बैलेंस 5 रुपये से कम हो तभी आपको लोन मिल पायेगा।
So दूसरी शर्त यह है की, अगर अपने पिछला कोई लोन Vodafone loan लिया हुआ है, तो क्लियर होना चाहिए।
But आप वर्तमान में कोई लोन लेते है, तो अगले रिचार्ज पर 2 रुपए या 3 रुपए अतिरिक्त शुल्क लगेगा। Because वोडाफ़ोन आपको इमरजेंसी टॉक टाइम लोन के रूप मे आप को दे रहे है। वेसे ही जैसे हम से बैंक वाले Car loan, Personal Loan या फिर Home loan के के लिए शुल्क लेते हैं।
Also Read: Anjaan Mobile Number Ki Location Kaise Trace Kare
Vodafone data loan की शर्त क्या है?
Vodafone internet data loan केलिए भी आप का प्रीपेड सिम कार्ड 90 दिन पुराना होना जरुरी है। Vodafone internet loan आप को तभी मिलेगा, जब आप का internet data 10 MB से कम हो। पहले से लिए गये किसी भी तरह का लोन राशि का भुगतान किया गया हो या फिर बकाया ना हो।
वोडाफ़ोन लोन डाटा की लाइफटाइम 1 दिन का है। यानी की एक दिन के बाद 30 एमबी डेटा शून्य हो जायेगा। Talk time Loan की तरह ही डेटा क्रेडिट लेने के लिए 2 से 3 रु चार्ज होगा।
Conclusion
तो दोस्तों, यहां हमने आपको वोडाफोन टॉकटाइम और इंटरनेट क्रेडिट लेने के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है। यदि आप कभी किसी आपात स्थिति में फंस गए हैं और रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं, तो उपरोक्त वोडाफोन लोन कोड नंबर और विधियों की मदद से आप कम से कम अपने महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कर सकते हैं।
So हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट मे अगर हम से कुछ जरुरी जानकारी छुट रही है। तो आप हमें कमेंट सेक्शन मे अवगत करा सकते है। धन्यवाद आप का दिन शुभ रहे।
Nice article bro or apne acchi tarah theme design ki hai sir Mera ek swal hai apse, darsal mene aaj hi newspaper theme buy ki hai lekin meri kuch samjh me nahi aa raha hai mene abhi tak usme sirf logo hi upload kiya hai bus, mujhe usme kuch nahi karna bhai bs meri ek problem slov kar do ki jab me apni site ka home page open karta hu to meri lastes post full summary me aati hai me use read more ya chota kese Karo bs itna bata do me bhut paresan hu newspaper ka name sun kar theme to buy kar li pls Meri madad kare nahi to mere paise ESE hi jayege,,
आप newspaper के theme panel जाये। उसके बाद वहां पर Post setting के option मे चले जाये। वहां पर आपको सारी सेटिंग मिल जाएगी।
Date lon
very nice article. Ekdum full information
vodafone credit loan number
रंजन यादव बलिया vi sim me data loan kaise le
vi par data loan kaise le
1 GB DATA
सही जानकारी देने के लिए धन्यवाद vi me loan kaise le.
vodafone chota credit recharge करना चाहता था
वोडाफोन लोन नंबर पता चल गया है
मुझे vi me 1gb data loan kaise le के बारे मे पता चल गया है
vodafone me loan kaise le
इस के बारे मे पहले पता नहीं था vodafone me data loan kaise le बताने के लिए धन्यवाद
vodafone loan kaise le इस के बारे मे बताने के लिए आपका बहुत बहुत dhanywaad
vi loan kaise le समझ गए भाई
vi me emergency data loan kaise le की इनफार्मेशन देने के लिए धन्यवाद!
aapne bahut badhiya information di hai vi me data loan kaise le ke baare me.
vi data loan kaise le ki acchi jankaari hai