Uttar Pradesh Bijli Bill कैसे देखें और uppcl online offline जमा करें। उत्तर प्रदेश बिजली बिल का भुगतान करने के कई तरीके हैं। अगर आप light bill deposit करना चाहते हैं। तो electricity bill pay करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर आप थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से बिजली बिल चेक और जमा कर सकते हैं। इसे Bhulekh Uttar Pradesh ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल जमाबंदी कैसे पता करें को भी पढ़े।
इसके अलावा एक और तरीका है जिससे आप सीधे कैश काउंटर पर जाकर cash deposit कर सकते हैं। इसके अलावा आप वेबसाइट पर आसानी से UPPCL bill status online भी देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखने या जाम करने के लिए आपको इन वेबसाइटों पर पंजीकरण या लॉग इन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। कई बार हम इतने व्यस्त होते हैं कि समय पर बिजली का बिल नहीं भर पाते हैं। जिससे हमारा बिजली कनेक्शन कट जाता है। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए हम उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
आज के समय में कई ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जो यूजर को मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट से भी बिजली बिल का भुगतान करने में मदद करते हैं। इन साइटों की मदद से आप बिजली बिल डेबिट कार्ड (ATM Card), क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, Internet Banking और ऐप वॉलेट के जरिए भी जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही आप uppcl bill dekhe और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
बिजली हमारे जीवन की बुनियादी जरूरतों में से एक बन गई है, न केवल घरेलू बल्कि यह बड़े पैमाने पर उद्योगों के लिए अपनी सेवा प्रदान करती है। हम ऑनलाइन भी बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।
Uttar Pradesh Bijli Bill कैसे देखे – UPPCL Bill Online Status Check?
उत्तर प्रदेश का बिजली बिल कैसे देखें? इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। अगर आप उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.uppclonline.com पर जाएंगे। तो आपको वहां पर “Check UPPCL bill payment status” का कोई विकल्प नहीं मिलेगा।
But आप अपने उत्तर प्रदेश बिजली बिल भुगतान की स्थिति दूसरे तरीके से भी जांच सकते हैं। यूपी बिजली बिल स्टेटस चेक करने के अलावा आप इस तरह भी बिल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read: ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare
उत्तर प्रदेश बिजली बिल भुगतान की स्थिति कैसे जानें How to know the bill payment status
बिल का स्टेटस देखने के लिए UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। इस के लिये आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे।
जैसे ही आप इस link पर क्लिक करेंगे तो आप online bill payment page पर पहुँच जायेंगे।
- अब आप इस पेज मे अपना UPPCL account number टाइप कर दें।
- इमेज मे जो कोड दिखाई दे रहा है, उसे बॉक्स मे टाइप कर दें।
- इस के बाद View पर click कर दें।
अब अगले पेज पर आप अपने बिल से सम्बंधित सारी डिटेल को देख सकते हैं।
- नाम
- खाता संख्या
- बिल की डूयु डेट
- बिल की राशि
- भुगतान योग्य राशि
यदि आप को payable amount मे शून्य दिखाई दे रहा है तो आप का बिजली का बिल पेड है। यदि यह शून्य नहीं है, तो स्टेटस अनपेड है। मतलब की आप का लाइट का बिल बकाया हैं। चलिए अब जानते है की electricity bill कैसे जमा करें?
Also Read: यूपी जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें UP Caste Certificate SC/ST/OBC
Paytm mobile से uttar pradesh bijli bill कैसे जमा करें
- सबसे पहले अपने mobile मे Paytm app को ओपन कर लें। आप इसे डेस्कटॉप पर भी ओपन कर सकते हैं।
- अब आप electricity board पर click कर दें।
- यहाँ पर निचे की तरफ सभी राज्यों का एक ड्रॉप-डाउन मेनू खुल जाएगा।
- इस मे अपना राज्य को select कर लें।
- electricity board को सेलेक्ट कर लें।
- उपभोक्ता संख्या (consumer number) भरें और राशि दर्ज करें।
- कैशबैक और अन्य ऑफ़र प्राप्त करने के लिए प्रोमो कोड चुनें (यदि कोई हो)।
- अब payment का method को चुन लें। और बिल का पेमेंट कर दें।
Also Read: Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले
Google Pay से उत्तर प्रदेश लाइट का बिल कैसे जमा करें
- अपने Google Pay का PIN Number का यूज़ कर के गूगल पे को ओपन कर लें।
- bill payment पर जाएँ और electricity के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- उपभोक्ता संख्या और खाता नाम (account name) का उपयोग करके बिजली बोर्ड और लिंक खाते का चयन करें।
- अब search results मे make payment पर क्लिक कर दें।
- अब आप को Pay a custom amount का आप्शन दिखाई देगा। इस आप्शन पर टेप कर के क्लिक कर लें। और उस रकम को भर दे जितना आप बिल का पे करना हैं।
- आप उपयुक्त आप्शन को सेलेक्ट कर लें और बिल का पेमेंट कर दें।
Freecharge Mobile से uttar pradesh bijli bill कैसे जमा करें
फ्रीचार्ज के माध्यम से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने का तरीका स्टेप by स्टेप दिया गया हैं।
- Freecharge को ओपन करें। इस के बाद recharges और bill payments के सेक्शन मे जाये।
- अब electricity को सेलेक्ट कर लें।
- इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर (electricity provider) को चुने और फिर customer ID/account ID को इंटर कर दें।
- अब continue पर क्लिक कर दें। और कोई भी पसंदीदा भुगतान का तरीका चुन लें।
तो दोस्तों इस तरह से आप up बिजली का बिल को उपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर के जमा किया जा सकता हैं।
Also Read: