TrueCaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं Update 2023

Home » Android » TrueCaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं Update 2023

अगर आप TrueCaller से अपना नाम और नंबर हटाना चाहते हैं। दोस्तों आज हम बात करेंगे Truecaller se naam kaise hataye। और आपको बताएंगे कि कैसे आप Truecaller का नाम Delete कर सकते हैं। और यदि आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं, कि Truecaller से नाम कैसे हटाया जाए। तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। आप इस पोस्ट Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले को भी पढ़े।

अगर आप ट्रूकॉलर ऐप का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको पता ही होगा, कि जब किसी Anjaan Mobile Number से कॉल आती है। तो वह हमें उस नंबर की पूरी details बता देती है। जैसे कि फोन करने वाले का नाम क्या है? आदि आदि। But इसके अलावा जैसा कि यह दूसरे नंबर का नाम बताता है। ठीक उसी तरह यहाँ हम दूसरों को भी अपना नाम बताते हैं। यह भी पढ़ें कि गाड़ी के नंबर से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करें

But कभी-कभी यह ठीक से काम नहीं करता है। Because यह कभी-कभी गलत नाम भी बता देता है। फिर भी यह ऐप काफी पॉपुलर है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगा। अब तक इसे लगभग 500,000,000+ मोबाइल में इंस्टॉल किया जा चुका है। अगर आप भी ट्रूकॉलर ऐप से अपना नाम बदलना और हटाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

TrueCaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं

ट्रू कॉलर से अपना नाम और नंबर हटाने के लिए आपको इस ऐप को अनइंस्टॉल करना होगा। But अगर आपने इस ट्रू कॉलर को पहली बार अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है। उस समय आपने इस ऐप को Register करने के लिए अपना नाम और नंबर दर्ज किया होगा।

So यदि आप Truecaller से अपना नाम हटना चाहते है। तो इस के लिए आप को इस एप को uninstall करना होगा। इस के लिए आपको 2 स्टेप को फॉलो करना होगा। जो इस तरह से हैं।

1.Truecaller Account Delete और Deactivate करे
2.Truecaller से अपना naam कैसे अनलिस्ट करे

ये दोनों हो तरीके हम इस पोस्ट मे बहुत आसानी से समझायेंगे। और साथ ही हम आप को तीनो प्लेटफार्म के लिए बताएँगे। So आप अपने प्लेटफार्म के हिसाब से इस स्टेप को फॉलो कर सके। जो इस तरह से हैं।

1.Android Phone ( एंड्राइड यूजर )
2.Window Phone ( विंडो यूजर )
3.iOS Phone ( आई ओ एस फोन यूजर )

तो चलिए हम आप को आगे नीचे इस के बारे मे बताते है। So आप आसानी से TrueCaller से अपना नाम और नंबर हटा सके। Google Play Store डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें को भी पढ़े।

Also Read: आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करें और कैसे निकाले Update 2023

Truecaller Account Delete और Deactivate कैसे करे

यदि आप Truecaller Account Delete और Deactivate करना चाहते है, तो इस के लिए पहले आप को अपने मोबाइल मे ट्रू कॉलर एप को ओपन करना होगा। फिर इस के menu पर क्लिक करे। और फिर इसमें सेटिंग पर क्लिक करें।

TrueCaller से अपना नाम
truecaller se kisi ka number kaise delete kare

एंड्राइड मोबाइल उपयोगकर्ता को setting का आप्शन मेनू मे मिलेगा। विंडो फ़ोन यूजर को more पर क्लिक करना होगा और help के आप्शन मे जाना होगा। iOS Phone user को भी more पर क्लिक कर के about के आप्शन पर जाना होगा।

  • इस के बाद एंड्राइड और iPhone यूजर about के आप्शन पर क्लिक करना होगा। So विंडो फोन यूजर को help के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
truecaller kaise hataye
how to delete contact number from truecaller
  • अब आप को नेक्स्ट स्क्रीन मे Deactivate Account का आप्शन दिखाई देगा। So आप को इस पर क्लिक करना होगा।
TrueCaller से अपना नाम
how to delete search history in truecaller app
  • इस के बाद आप के सामने Deactivate Account नाम से एक छोटा सा पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पर आप से No और Yes करने के लिए पूछा जायेगा की यदि आप अपना अकाउंट deactivate (निष्क्रिय) कर देते हैं। तो भी आप की information को सर्च किया जा सकता हैं। But Truecaller में प्रदर्शित होने के तरीके को एडिट नहीं कर सकते हैं। क्या आप continue रखना चाहते हैं? तो आप यहाँ पर आप Yes पर क्लिक कर दें।

इसी तरह से आप truecaller se kisi ka number kaise delete kare का पहला चरण पूरा हो गया है। अब आप को हम इस के दुसरे चरण के बारे मे बताएँगे। So इस दुसरे चरण मे आप को अपना मोबाइल नंबर अनलिस्ट करना है।

Also Read: एटीएम मशीन में पैसे कैसे जमा करें How to Deposit Cash at SBI ATM

Truecaller से अपना naam कैसे अनलिस्ट ( Unlist ) कैसे करे

  • सबसे पहले आप को Turecaller की वेबसाइट पर जाना होगा। और फिर Unlist phone number के आप्शन पर क्लिक कर के ओपन करना होगा। So इस के लिए आप यहाँ Truecaller Unlist पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा। So अब इस मे अपना मोबाइल नंबर +91 कोड लगा कर इंटर कर दें। जिस को आप ने उपर के स्टेप मे डीएक्टिवेट किया था।
  • So जब आप अपना नंबर इंटर कर दें तो इसके बाद नीचे I’m not robot वाले box पर क्लिक कर के UNLIST PHONE NUMBER पर क्लिक कर दें।
TrueCaller से अपना नाम
how to delete someone contact from truecaller
  • इस के तुरंत बाद आप से फिर पूछा जायेगा की क्या आप इस phone number unlist करना चाहते हैं। So आप नीचे UNLIST PHONE NUMBER पर क्लिक कर दें।
  • इस के बाद आप को एक Message प्राप्त होगा। So जिस मे आप को बताया जायेगा, की आप का नंबर Truecaller से 24 घंटे मे डिलीट कर दिया जायेगा।

Also Read: Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाएं मोबाइल कंप्यूटर से

Conclusion

तो दोस्तों हम ने आप को स्टेप बाय स्टेप Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं के बारे मे पूरी जानकारी दी हैं। So आप इसे अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आप को इस मे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है। तो आप हमसे कमेंट बॉक्स मे संपर्क कर सकते हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment