टेलीग्राम पर वॉयस या वीडियो कॉल कैसे करें? टेलीग्राम केवल चैट या बॉट्स के बारे में नहीं है। इसके बजाय, टेलीग्राम में शानदार वॉयस और वीडियो कॉलिंग सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस पोस्ट में हम आपको टेलीग्राम पर वॉयस और वीडियो कॉल करने का बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं। टेलीग्राम में वॉयस और वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं। इस पोस्ट WhatsApp chat history को Telegram पर कैसे ले जाएं को भी पढ़ सकते हैं।
वर्तमान में, टेलीग्राम केवल वन-टू-वन वॉयस और वीडियो कॉल का समर्थन करता है। इसके अलावा इसमें एक खास वॉयस चैट फीचर भी है। टेलीग्राम ग्रुप में कोई भी व्यक्ति आपस में बात कर सकता है. इस पोस्ट में हम केवल प्राइवेट वॉयस और वीडियो कॉल के बारे में बात करेंगे। Voice Changer आवाज बदलकर बात करने वाला App Download कैसे करें को भी पढ़े।
Telegram मे voice और विडियो कॉल कैसे के बारे मे पूरी जानकारी दी गई है इस पोस्ट मे दिए गए स्टेप को फॉलो कर के आप टेलीग्राम पर वॉयस या वीडियो कॉल कर सकते हैं।
Android पर टेलीग्राम में वॉयस या वीडियो कॉल करें How to Make a Voice or Video Call on Telegram?
- टेलीग्राम के मेन्यू ऑप्शन में जाकर आप ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको टेलीग्राम एप को ओपन करना होगा। और फिर उसके बाद उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें। जिस पर आप कॉल करना चाहते हैं।
- इस के बाद उपर की तरफ राईट कार्नर पर तीन डॉट मेनू का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा। उस पर click कर दें।
- यदि आप ऑडियो कॉल करना चाहते है। तो आप इस menu मे call का आप्शन सेलेक्ट करें। और यदि वीडियो कॉल करना चाहते है। तो Video Call का आप्शन सेलेक्ट कर लें।
- इस के अलावा यदि आप ने voice call किया हुआ है। और इसे विडियो कॉल मे स्विच करना चाहते है। तो इस के लिए बस आप को Start Video के बटन पर click करना होगा।
- कॉल करने के बाद यदि आप इस कॉल को समाप्त करना चाहते है तो बस आप लाल रंग के “एंड कॉल” बटन पर क्लिक कर दें। कॉल समाप्त हो जाएगी।
Also Read: Jio tv App laptop mein kaise chalayen Best 100% Working Method
IPhone मे टेलीग्राम पर Voice या Video Call करें
- आप contact’s profile से Voice या Video Call कर सकते हैं। इस के लिए टेलीग्राम एप को ओपन कर लें। फिर इस के बाद कांटेक्ट को सेलेक्ट कर के ओपन कर ले। जिसे आप कॉल करना चाहते हैं।
- अब स्क्रीन मे उपर की तरफ contact name पर क्लिक कर दें।
- यदि आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, तो आप call का आप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
- यदि आप voice call को विडियो कॉल मे कन्वर्ट करना चाहते है। तो इस के लिए कैमरा बटन पर क्लिक करे।
- अब आप को पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा। इस मेसेज मे आप स्विच button पर click कर दें।
- और अब इस कॉल को समाप्त करने के लिए, बस लाल रंग वाले “End” बटन पर click कर दें।
Also Read: YouTube Se Video Download Kaise Karte Hain Best 2023
डेस्कटॉप मे टेलीग्राम पर वॉयस या वीडियो कॉल कैसे करें
डेस्कटॉप पर टेलीग्राम ऐप मे बिलकुल अलग तरीके से कॉल किया जाता है। इस मे आप सीधे विडियो कॉल नहीं कर सकते हैं इस के लिए पहले आप को पहले ऑडियो या वोइस कॉल किया जाता हैं। फिर इस के बाद कैमरे को चालू करके वीडियो कॉल पर स्विच कर सकते हैं। Desktop Telegram App डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ पर क्लिक कर सकते
- सबसे पहले Desktop पर आप Telegram app को ओपन कर लें। फिर उस चैट को ओपन कर लें जिसे आप कॉल करना चाह रहे हैं।
- कॉल शुरू करने के लिए स्क्रीन के उपर दायं तरफ कोने मे फ़ोन आइकन पर click करें।
- जब सामने वाला आप का कॉल उठा लेता है। तब आप अपने कैमरे के button पर क्लिक कर के कैमरे को चालू कर के विडियो कॉल कर सकते हैं।
- कॉल को समाप्त करने के लिए Decline button पर click करें।
Also Read: ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare
Finally about Telegram Voice and Video Call
तो दोस्तों अब आप अच्छे से समझ ही गएँ होंगे, की टेलीग्राम पर वॉयस या वीडियो कॉल कैसे करें? अगर आप को यह पोस्ट अच्छी लगी है। तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर के अवगत कर सकते हैं।
Also Read :