Sim card lock aur unlock कैसे करे? हम इस पोस्ट में सिम कार्ड को कैसे लॉक और अनलॉक करते हैं? यह बात आप सभी लोगों को बहुत ही सरल भाषा में समझाएंगे। सिम कार्ड के बारे में हम सभी भली भांति समझते और जानते हैं। एक तरह से सिम कार्ड मोबाइल का दिल होता है। इसके बिना सभी मोबाइल किसी काम के नहीं हैं। Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले पोस्ट को पढ़े।
क्योंकि अगर हम किसी को कॉल करना चाहते हैं तो सिम की जरूरत होती है। बिना सिम के हम किसी को कॉल नहीं कर सकते। ऐसे में अगर हम अपने सिम कार्ड को सुरक्षित नहीं रखेंगे तो हम समस्या में फंस सकते हैं। So इसलिए यदि हम अपने सिम कार्ड को सुरक्षित नहीं रखते हैं, तो कोई भी हमारे सिम नंबर का गलत तरीके से दुरुपयोग कर सकता है।
Because आज के समय में बढ़ते अपराध में सिम कार्ड का इस्तेमाल काफी हो रहा है, इसके लिए हमें अपना सिम कार्ड लॉक या पिन लॉक और मोबाइल का पैटर्न लॉक लगाना चाहिए। हम सभी अपने मोबाइल फोन को लॉक करके रखते हैं। लेकिन हम में से कई लोगों का सिम कार्ड खुला रहता है।
मतलब उनके सिम कार्ड में पासवर्ड नहीं है। आप में से बहुत से लोग शायद इस बात को जानते होंगे। लेकिन बहुत से लोग ऐसे होंगे जो सिम कार्ड लॉक क्या होता है ये जानते होंगे, और इसे कैसे लगते है, नहीं पता होगा। So हम यहां इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे देने जा रहे हैं। जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Also Read: किसी भी कंपनी का सिम कैसे बंद करे? सभी सिम की पूरी जानकारी
Sim Card Lock Kya Hota Hai? – What is sim card lock in Hindi
तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि sim lock kaise kare, सिम कार्ड लॉक एक बहुत ही महत्वपूर्ण विशेषता है। यह फीचर आपको हर तरह के मोबाइल में सिक्योरिटी ऑप्शन में आसानी से मिल जाएगा। इस ऑप्शन की मदद से आप किसी भी कंपनी के सिम कार्ड में पासवर्ड सेट कर सकते हैं या फिर अप्लाई कर सकते हैं।
But अगर हम सिम कार्ड का पासवर्ड एक बार सेट कर लेते हैं। फिर कोई भी इस सिम को बिना पासवर्ड के इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। जब भी मोबाइल चालू होगा तो पासवर्ड डालना होता है। इसके अलावा जब सिम कार्ड लॉक हो जाता है यानी उसमें पासवर्ड डाला जाता है तो फोन में कोई और उसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। और अगर वह इस सिम को दूसरे मोबाइल फोन में भी इस्तेमाल करना चाहता है तो यह पासवर्ड पूछेगा।
जैसे Enter Sim Password आदि। इसके बाद sim card ka password जानने वाला ही इसका इस्तेमाल कर पाएगा, नहीं तो वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। सभी कंपनी का मोबाइल सिम कार्ड का पासवर्ड (जैसे Airtel, वोडाफोन) आदि चार अंकों का होता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार सिम कार्ड का पासवर्ड भी बदल सकते हैं। But अगर कोई आपके सिम कार्ड में तीन बार से ज्यादा गलत पासवर्ड डालेगा। तो आपका सिम कार्ड लॉक हो जाएगा। और फिर इसके बाद यह सिम कार्ड आपसे PUK कोड मांगना शुरू कर देगा।
So आपको अपना सिम कार्ड लॉक खोलने के लिए PUK कोड की आवश्यकता होगी। ऐसे में यह आपके सिम कार्ड की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। मोबाइल चोरी या गुम होने की स्थिति में PUK कोड या सिम कार्ड लॉक बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। अब हम आगे जानेंगे कि PUK Code क्या होता है।
Also Read: बंद Sim Card कैसे चालू करे Vodafone Airtel Idea Update 2023
PUK Code kya hai ( what is PUK Code )
PUK कोड का फुल फॉर्म पर्सनल अनब्लॉकिंग की है। जिसे हम आम भाषा में PUK कोड भी कहते हैं। यह उन सुविधाओं में से एक है। जिसकी मदद से आप अपने सिम कार्ड को प्रोटेक्ट कर सकते हैं। PUK कोड आठ अंकों का होता है। But अगर आपने अपने मोबाइल फ़ोन मे सिम कार्ड पिन (सिम कार्ड पिन) लगा रखा है। और आपने गलती से तीन बार से अधिक बार गलत पिन डाल दिया है।
इसके बाद आपका सिम कार्ड लॉक हो जाएगा। और यह आपसे PUK कोड मांगना शुरू कर देगा। इसके बाद जब आप इसमें सही पुक कोड डालेंगे तो आपका सिम दोबारा अनब्लॉक हो जाएगा। So यहां आपको एक बात का ध्यान रखना होगा। कि अगर आप गलती से भी तीन बार से ज्यादा गलत PUK कोड डाल देते हैं। तो आपका यह सिम कार्ड हमेशा के लिए लॉक हो जाएगा।
PUK Code Kaise Pta kare पुक कोड कैसे पता करें
अगर आपके मोबाइल का सिम PUK लॉक है। और आप नहीं जानते कि PUK कोड कैसे खोजा जाता है। तो यह बहुत आसान है, आपको अपनी सिम कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करना होगा और अपनी कुछ जानकारी उन्हें देनी होगी ताकि वे सत्यापित कर सकें कि आप उस सिम के असली मालिक हैं। कस्टमर केयर आपसे इस जानकारी को सत्यापित करने के लिए कह सकता है। उदाहरण के लिए,
- आप का नाम।
- सिम कार्ड किस के नाम से है।
- सिम कार्ड लेते समय आप ने कोनसी आई डी जमा करी थी।
- आप का एड्रेस ( जो सिम खरीदते समय आपने बताया होगा )
- सिम का सीरियल नंबर।
- sim card का नंबर।
So कस्टमर केयर आपसे यह सारी जानकारी लेने के बाद आपको पुक कोड देगा। इसके बाद आप इस कोड को अपने सिम में डालकर सिम को अनब्लॉक कर सकते हैं। दोस्तों अब तक आप सभी अच्छे से समझ गए होंगे कि sim card lock क्या होता है? अब आगे हम आपको बताएंगे कि सिम कैसे लॉक करें?
Also Read: VAS Services ko apne sim card se deactivate kaise kare
Sim Card Lock Kaise Kare How to lock sim card
लगभग सभी प्रकार के मोबाइल फोन में सिम कार्ड लॉक करने का विकल्प होता है। यह सुविधा सभी फोन में उपलब्ध है, चाहे कीपैड वाला मोबाइल हो, चाहे वह एंड्रॉइड मोबाइल हो या आईफोन। अब आगे हम आपको सिम कार्ड को लॉक करने का तरीका बताएंगे।
सिम कार्ड लॉक करने का तरीका
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग ऑप्शन को ओपन करना है।
- इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे। इन विकल्पों में आपको सुरक्षा (security) का विकल्प भी दिखाई देगा। आप यहां नीचे इमेज में भी देख सकते हैं। अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- तो जैसे ही आप सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको Set Up SIM Card Lock का ऑप्शन नजर आएगा। But आपको यह विकल्प दिखाई नहीं देता है। तो आप सबसे नीचे other security settings पर क्लिक करें। इसमें आपको यह विकल्प मिलेगा।
- अब Set Up SIM Card Lock के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सिम कार्ड लॉक करने का एक नया विकल्प दिखाई देगा। अब आपको यहां एक बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप अपने मोबाइल फोन में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो दोनों सिम कार्ड को लॉक करने का विकल्प दिखाई देगा। अब उस सिम कार्ड पर क्लिक करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। आप यहां नीचे फोटो में देख सकते हैं।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Lock SIM Card का ऑप्शन आ जाएगा। इसमें आप अपनी पसंद का कोई भी चार अंकों का नंबर डालकर अपना पिन कोड या पासवर्ड सेट कर सकते हैं। इसके बाद OK पर क्लिक करें।
So इस तरह आपके सिम कार्ड का पिन कोड सेट हो जाएगा। But इस बात का ध्यान रखें कि आपने अपने सिम कार्ड के लिए कौन सा पासवर्ड चुना है। अगर आप इस पिन कोड को भूल जाते हैं, तो आपको अपने सिम कार्ड का लॉक खोलना बहुत मुश्किल होगा।
Sim unlock kaise kare
दोस्तों अगर आप के सिम कार्ड मे लॉक लगा हुआ है। और अब आप उस लॉक को अपने सिम से हटाना चाहते है। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- So इस के लिए सबसे पहले आप को अपने मोबाइल के सेटिंग मे जाना होगा।
- और फिर से आप को Security option पर क्लिक करने होगा। जैसे आप ने उपर के स्टेप मे किया था।
- So इस के बाद सिक्यूरिटी आप्शन मे सिम लॉक के आप्शन को ऑफ कर देना हैं
- सिम लॉक को ऑफ करते समय यह फिर से आप से सिम कोड मागेगा। आप को वही सिम कोड इंटर करना है। जो आपने सिम कोड के लिए चुना था उसके बाद OK पर क्लिक कर देना हैं।
Also Read: Android Mobile Ki Battery Slow Charge Kaise Fix Kare
Conclusion
दोस्तों इस तरह से आप लोग अपने सिम कार्ड को पासवर्ड से लॉक कर सकते है। हमने जो उपर आप को तरीका बताया है। इसे आप फॉलो कर सकते हैं, यह बहुत ही आसान हैं। But अगर आपको इस मे किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स मे अवगत करा सकते हैं। आप का दिन शुभ रहे धन्यवाद।
Also Read: