SBI internet banking ko activate kaise kare? नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी साईट Teach Guide Hindi पर बहुत बहुत स्वागत हैं। और आज हम इस पोस्ट मे इसी बात के मे चर्चा करेंगे। और आप को बताएँगे की किस तरह से आप घर बैठे आसानी से अपने SBI net banking online activate या register कर सकते हैं।
क्या आप का बैंक अकाउंट ( खाता ) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई या SBI) में है? और क्या आपने अभी तक internet banking केलिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है? यदि हमें किसी भी तरह का बैंक से समबन्धित कार्य जैसे की पैसा जमा करना, निकलना आदि केलिए हमें बार बार ब्रांच जाना पड़ जाता हैं।
जिस के कारण हमारा कीमती समय काफी बर्बाद हो जाता हैं। जिस काम को घर पर बैठ कर कुछ मिनटों मे किया जा सकते हैं। उस काम के लिए हमें बैंक मे जा कर पूरा दिन बर्बाद करना पड़ता हैं। Because यह काम हम घर पर SBI internet banking के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
So यदि आप के पास एंड्राइड मोबाइल या फिर अपना कंप्यूटर है, तो यह आप एस बी आई इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग जरुर करना चाहेंगे। ताकि आप के सभी तरह के बैंक से सम्बंधित कार्य घर बैठे ही पुरे हो जाएँ।
एस बी आई नेट बैंकिंग केलिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। और इस केलिए आपको बैंक भी नहीं जाना होगा। इस से पहले नेट बैंकिंग ( Net Banking ) की सुविधा के लिए खाताधारक को बैंक जाना पड़ता था। और फिर वहाँ पर एक फॉर्म भर कर जमा करना होता था। और फिर नेट बैंकिंग किट का इंतजार करना पड़ता था।
But अब आप बिना बैंक ब्रांच जाये आप इसे रजिस्टर और activate कर सकते हैं।
विषय सूची
SBI internet banking Register/Activate करने की शर्ते क्या क्या हैं
So एस बी आई मे ऑनलाइन करने की शर्ते इस तरह है। जिसे आप को रजिस्ट्रेशन करने से पहले पूरा करना होगा।
- यदि आप अपने लिए ऑनलाइन रजिस्टर करना चाहते है, तो आप को इस के लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होगी।
- जैसे की जिन का एस बी आई बैंक मे ज्वाइंट अकाउंट है। वो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं। उन को SBI net banking ko activate करने के लिए अपने बैंक मे जाना होगा।
- और दूसरा यह है की आपके अकाउंट के साथ Mobile number रजिस्टर होना चाहिए। और इस साथ ही आप के एटीएम कार्ड होना चाहिए एवं यह पहले से activate भी होना चाहिए। इस के अलावा अपने पहले से नेट बैंकिंग के लिए बैंक मे आवेदन ना किया हो।
- और आप का बैंक पासबुक भी आप के पास होना चाहिए।
एस बी आई इन्टरनेट बैंकिंग online activate kaise kare
नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए नीचे जो स्टेप हम आप को बताने जा रहे है, उसे फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के ब्राउज़र को ओपन कर लें। और यह सुनिश्चित कर ले की आप का इन्टरनेट कनेक्शन ओन है या नहीं।
- अब इस के बाद आप इस ब्राउज़र मे Onlinesbi टाइप कर के सर्च करे या फिर www.onlinesbi.com पर क्लिक कर के ओपन कर लें।
- जब यह पेज ओपन हो जायेगा तो आपको लॉग इन और यूजर नेम का आप्शन मिलेगा। But यहाँ पर आपको New User Registration पर click करना हैं। जैसा की हमने यहाँ नीचे इमेज मे दिया गया है।
- So आप जैसे ही न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे। तो आप के सामने एक न्य पॉप अप विंडो ओपन हो जायेगा। इस मे यह आप से पूछेगा की आपने बैंक से इंटरनेट बैंकिंग किट तो नहीं लिया हैं। तो OK पर क्लिक करना हैं।
- अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा। इस मे आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट कर लेना हैं। और फिर नेक्स्ट पर click कर देना हैं।
- अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। इस पेज पर अपनी पूरी डिटेल भरनी है। जो आप के बैंक के पासबुक मे होगी। जैसे की आप का बैंक अकाउंट नंबर, पांच अंको का ब्रांच कोड, सी आई एफ नंबर, आप का बैंक खाता के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर, फैसिलिटी रिक्वायर्ड और जो इमेज मे कोड दिया है, उसे भी लिखना है। यह सभी डिटेल आपको अपने बैंक के पासबुक मे फ्रंट पेज पर मिल जाएगी। आप यहाँ इमेज मे देख सकते हैं।
1: Account Number – इस बॉक्स मे अपना बैंक का अकाउंट नंबर लिखना है। यह आपको अपने बैंक की डायरी मे पहले पेज पर मिल जायेगा।
2: CIF Number – CIF का मतलब Customer Information File होता है। इस मे bank account owner की पर्सनल इनफार्मेशन होती है। और यह 11 डिजिट का होता है। यह भी आप को अपनी बैंक की डायरी मे मिल जायेगा।
3: Branch Code – यह कोड भी आपको अपने SBI बैंक की पासबुक मे मिल जायेगा। अगर यह किसी कारणवस नहीं मिल रहा है। या फिर आपके पासबुक मे ठीक से नहीं दिख रहा हैं। तो आप उपर इमेज मे देख सकते है, की वहां पर एक ऑरेंज कलर का बॉक्स दिखाई दे रहा होगा। और इस बॉक्स मे Get Branch Name लिखा होगा। आप इस पर क्लिक कर के इस की मदद से अपना ब्रांच कोड पता कर सकते हैं।
4: Country – इस बॉक्स मे आपको India टाइप करना हैं।
5: Registered Mobile Number – इस जगह पर अपना मोबाइल नंबर लिखना हैं। यहाँ पर एक बात कर ध्यान रखे की पहले से SBI Account Me Mobile Number Register होना चाहिए। Because इसी नंबर पर OTP कोड SMS के द्वारा मिलेगा। इसी OTP Code की मदद से आप बाद मे SBI internet banking को activate कर पाएंगे।
6: Facility Required – इस का मतलब है की आप बैंक अकाउंट को इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा कितना नियंत्रण रखना चाहते है। तो हम आप को यहाँ पर सुझाव देते है की आप इस मे full transaction rights को सेलेक्ट कर लें। जैसा की हमने इमेज मे किया हुआ हैं। आप को भी ठीक इसी तरह सेलेक्ट कर लेना हैं।
7: Enter the text as shown in the image – यहाँ पर आपको इमेज से जो अंक या फिर शब्द दिखाई दे रहे है। उसे बॉक्स मे बिलकुल उसी तरह से टाइप कर दें। उदाहरण केलिए उपर दिए गए image मे भी साफ़ साफ़ देख सकते है।
So जब यह सभी डिटेल पूरी तरह से इंटर कर दे। तब उसके बाद एक बार फिर से चेक कर लें। की हमने जो भी डिटेल भरी है वो सही है, की नहीं। फिर इस के बाद नीचे सबमिट बटन पर click कर के इसे submit कर दें।
- अब आप का जो मोबाइल नंबर इस अकाउंट के साथ रजिस्टर है उस पर एक OTP code आयेगा। उस ओ टी पी कोड को यहा पर इंटर कर के कांफोर्म कर देना हैं।
- अब अगले पेज पर आप को SBI internet banking registration करने के लिए दो तरह के आप्शन मिलेंगे। जिसमे पहला आप्शन मे आप बिना ब्रांच जाए एटीएम की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। और दुसरे आप्शन मे रजिस्ट्रेशन के लिए आप को ब्रांच मे जाना होगा।
- So यहाँ पर आप जो पहले वाला आई हैव माई ATM कार्ड (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विदाउट ब्रांच विजिट) आप्शन है। इस विकल्प को चुन लें। और फिर सबमिट पर क्लिक कर दें।
- अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपके ATM या DEBIT CARD की डिटेल पूछी जाएगी। सभी डिटेल आप को यहाँ पर सही सही भर देना हैं। यह सभी डिटेल आप को अपने कार्ड पर मिल जाएगी। हम आपको नीचे इस के बारे मे विस्तार से बता रहे हैं।
1: Card number – कार्ड नंबर 16 डिजिट का होता है। और यह आप को एटीएम या डेबिट कार्ड मे आगे की तरफ मिल जायेगा।
2: Valid Thru/expiry date – ATM card एक्सपायरी डेट आपको कार्ड मे आगे की और नीचे की तरफ लिखा हुआ मिल जायेगा। इस मे पहले महिना और फिर साल लिखा होगा।
3: ATM Pin – यहाँ पर अपने एटीएम का पिन नंबर लिखना है, जो की 4 डिजिट का होता हैं।
4: Card Holder Name – जिस का यह एटीएम कार्ड है। उस व्यक्ति का नाम लिखना है, जैसे बैंक अकाउंट मे हैं।
5: Captcha Code – जैसा की आपको इमेज मे दिखाई दे रहा है। बिलकुल उसी तरह आपको भी captcha कोड दिखाई दे रहा होगा। उस को वेसे ही सामने के बॉक्स मे लिख दें।
So यह सभी डिटेल सही से भरने के बाद इस के ठीक नीचे पे ( Pay ) पर क्लिक कर दें। इस के बाद वहां पर एक successfully का मेसेज दिखाई देगा। इस का मतलब है, की आपके कार्ड के डिटेल को एक्सेप्ट कर लिया गया हैं। अब आगे हमें यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करना हैं।
एस बी आई इन्टरनेट बैंकिंग के लिए यूजर नेम पासवर्ड कैसे बनाये
उपर के स्टेप मे हमने अपनी बैंक और कार्ड की डिटेल को सफलतापूर्वक भर दिया था। अब आगे हमें यूजर नाम और पासवर्ड बनाना हैं।
- कार्ड का डिटेल भरने के बाद हमें नेक्स्ट page मे हमें अपना यूजर नाम सेलेक्ट करना हैं। जब आप SBI internet banking को लॉग इन करेंगे, तब इस यूजर नाम की जरुरत पड़ेगी। यहाँ पर एक बात का ध्यान रखे की यूजर नाम यूनिक होना चाहिए।
- So जब आप अपना यूजर नेम सेलेक्ट कर ले तो उस के बाद आई एक्सेप्ट दी टर्म्स एंड कंडीशन ( I accept the terms and conditions ) को सेलेक्ट कर लें।
- अब यहाँ पर हमें अपना पासवर्ड क्रिएट करना हैं। ध्यान रहे की SBI net banking के लिए यह स्थाई पासवर्ड होगा। पासवर्ड बड़े और छोटे दोनों अक्षर मे होने चाहिए, साथ ही स्पेशल कैरेक्टर भी होना चाहिए। हमने उदहारण के लिए इमेज मे दिया हैं। उस के बाद confirm पर क्लिक कर दें।
So अब हमें एक Successfully registered for internet banking का मेसेज दिखाई देगा। मतलब की हमने सफलतापूर्वक SBI internet banking service ko activate कर लिया हैं। अब हम नीचे close पर क्लिक कर देंगे। अब एस बी आई नेट बैंकिंग को दोबारा से हमें लॉग इन करना है। जब हम लॉग इन करेंगे तो यह हमें प्रोफाइल पासवर्ड बनाने के लिए कहेगा।
Also Read : पीएम आवास योजना में कैसे तैयार होती है लिस्ट? ऐसे चेक करें अपना नाम PMAY List 2020
एस बी आई नेट बैंकिंग के लिए प्रोफाइल पासवर्ड कैसे बनायें
So उपर हम ने सभी स्टेप्स को फॉलो कर के अपना SBI internet banking service ko activate कर लिया है। अब हमें प्रोफाइल पासवर्ड बनाना है। इस की जरुरत हमें तब पड़ती है। जब हम अपने अकाउंट से किसी दुसरे अकाउंट मे पैसा ट्रान्सफर करते हैं। और इसे बनाना भी जरुरी होता हैं। प्रोफाइल पासवर्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- So उपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर के हमने जो यूजर नेम और पासवर्ड बनाया था उसकी मदद से हम फिर से onlinesbi.com को ओपन कर के लोग इन कर लेंगे।
- इस के बाद set profile password का पेज ओपन होगा। इस मे हमें प्रोफाइल पासवर्ड बनाना है। आप यहाँ नीचे इमेज मे देख सकते हैं।
1: Enter Profile Password – यहाँ पर प्रोफाइल का पासवर्ड बनाना है। But एक बात का ध्यान रखना है, की प्रोफाइल पासवर्ड और एस बी आई नेट बैंकिंग का लॉग इन पासवर्ड एक जैसा नहीं होना चाहिए। यहाँ भी इस बात का ध्यान रखना है। की पासवर्ड बड़े और छोटे दोनों अक्षर मे होने चाहिए, साथ ही स्पेशल कैरेक्टर भी होना चाहिए।
2: Confirm Profile Password – उपर जो आपने पासवर्ड बनाया है। उसे यहाँ पर कन्फर्म करने के लिए फिर से इंटर कर दें।
3: Hint Question – यहाँ पर एक प्रश्न ( Question ) सेलेक्ट करना है। ताकि अगर आप भविष्य मे कभी अपना पासवर्ड भूल जायेंगे, तो इसकी मदद से दोबारा पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं।
4: Hint Answer – उपर जिस प्रश्न को सेलेक्ट किया है, उसका उत्तर ( answer ) यहाँ पर लिख दें।
5: Date of Birth – यहाँ पर आप जन्म दिनांक अपने आप आ जायेगा।
6: Place of Birth – यहा पर अपना जन्म स्थान लिखना है, की आपका जन्म कहाँ पर हुआ था।
So अब आप सबमिट पर क्लिक कर दें। इस तुरंत बाद ही आपको Your profile password has been set successfully का मेसेज दिखाई देगा। आप ने पूरी तरह से अपना SBI internet banking ko activate कर लिया है अब इस service को यूज़ किया जा सकते हैं।
Also Read : Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले
Finally About SBI Internet Banking kaise use kare
So दोस्तों उपर दिए गए तरीके से आप अपने घर बैठे ही अपने लेपटोप या फिर मोबाइल की मदद से SBI internet banking ko Online activate कर सकते हैं। because अगर आप नेट बैंकिंग यूज़ करने लगेंगे। तो यकीन मानिये आप अपना काफी समय बचा लेंगे। सबसे बड़ी बात यह है, की हमें फिर किसी भी काम केलिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पडतें हैं।
दोस्तों अगर आप को हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर बताएं। धन्यवाद! आप का दिन शुभ रहे।
Also Read :
Very Good for this suggestion .