SBI Debit Card Online Transactions ke liye activate kaise kare? सभी SBI customers ऑनलाइन लेन देन के लिए अपने एटीएम / डेबिट कार्ड को इनेबल और डिसएबल कर सकते हैं। और इस के अलावा ऑनलाइन खरीद और भुगतान के लिए डेबिट कार्ड के उपयोग को कण्ट्रोल भी कर सकते हैं।
यदि आप का एटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन खरीदारी के लिए active नहीं है। तो आप mobile banking और internet banking में लॉग इन कर के भी अपना एटीएम / डेबिट कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं।
But यदि आप अपने एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड का यूज़ ऑनलाइन purchasing परचेसिंग यानि की खरीदारी और लेन देन के लिये नहीं करना चाहते हैं। तो आप अपने SBI Debit Card Online Transactions करने के लिये deactivate ( निष्क्रिय ) भी कर सकतें हैं। और अपने डेबिट कार्ड को अनधिकृत online लेन देन से भी सुरक्षित कर सकते हैं।
So दोस्तों हम आप को इस पोस्ट मे यही बताएँगे की एस बी आई डेबिट कार्ड ऑनलाइन ट्रांजिकशन को कैसे एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कैसे करें।
SBI ATM Card Online Transaction को Enable/Disable कैसे करें?
इस के लिए आप को सब से पहले गूगल के प्ले स्टोर से SBI मोबाइल बैंकिंग YONO लाइट एप्लिकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें। और इसे अपने mobile मे open कर लें।
- अपने मोबाइल मे SBI मोबाइल बैंकिंग YONO लाइट एप्लिकेशन को ओपन कर ने के बाद “manage Cards” के option पर क्लिक कर दें।
- So अब आप यहाँ पर Manage Debit card के आप्शन को क्लिक कर दें।
- So अब अपना अकाउंट और कार्ड नंबर को चुन लें। अपने एसबीआई ATM CARD के लिए ऑनलाइन लेन-देन को activate और deactivate करने के लिए “e-Commerce (CNP) txns” के आप्शन को एक्टिवेट के लिए ON और डीएक्टिवेट करने के लिये OFF कर दें।
अपने एसबीआई एटीएम / डेबिट कार्ड को e-commerce transactions के डिसएबल करने के बाद आप फिर इस कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन लेन देन नहीं सकते हैं।
So यदि आप अपने कार्ड को ऑनलाइन शोपिंग के लिए यूज़ करना चाहते है तो आप इस आप्शन को ON रखे।
Online Payments को SBI ATM/Debit Card मे Activate/Deactivate कैसे करें
आप SBI YONO एप्लिकेशन के मदद से अपने SBI एटीएम कार्ड के लिये लेन – देन को भी control किया जा सकता हैं। और अपने Debit card के लिए online भुगतानों को activate / Deactivateकिया जा सकता हैं। इस के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले SBI YONO एप्लिकेशन को ओपन कर लें। और Service Request पर क्लिक कर दें।
- So अब आप अगली स्क्रीन पर ATM/Debit Card के आप्शन को सेलेक्ट कर लें।
- नेक्स्ट स्क्रीन मे Manage Card के option को select कर लें।
- यहाँ पर अपना खाता नंबर और कार्ड नंबर को select कर लें। अब “E-commerce transactions” को चालू करने के लिए ON कर ले और बंद करने के लिए OFF कर लें।
So हम आप को यहाँ पर एक सुझाव देना चाहते है। की यदि आप अपने एटीएम / डेबिट कार्ड को online लेन – देन और भुगतान के लिए यूज़ नहीं करते है। तो आप अपने डेबिट कार्ड की सुरक्षा के लिए ई-कॉमर्स भुगतान या फिर लेनदेन को off रख सकते हैं।
But और जब भी कभी आप को किसी भी तरह की ऑनलाइन खरीदारी करनी हो तो आप इसे ON कर सकतें हैं।
SMS से SBI Debit Card Online Transactions को Enable/Disable कैसे करें
अपने SBI ATM Card के लिए ऑनलाइन भुगतान ( Online Transaction ) को सक्रिय / निष्क्रिय ( activate/deactivate ) करने के लिए आप अपने बैंक account मे पंजीकृत मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भी भेज सकते हैं।
So जैसे आप को नीचे बताया गया है आप उसी तरह अपने registered mobile number से एक SMS भेज दें।
- Online transaction को एक्टिवेट करने के लिये SMS करें: “SWON<space>ECOM<space>अपने एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड के लास्ट 4 अंक” को इस नंबर 092239 66666 पर भेज दें।
- ऑनलाइन ट्रांजिकशन को डीएक्टिवेट करने के लिए एस एम एस भेजें: “SWOFF<space>ECOM<space>अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 4 अंक” को इस नंबर 092239 66666 पर भेज दें।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
1. मेरे एसबीआई डेबिट कार्ड को ऑनलाइन भुगतान के लिए कैसे पंजीकृत करें?
Ans. Online Transactions के लिए अपने SBI ATM Debit card को रजिस्टर्ड करना जरुरी नहीं है। Mobile banking और SBI YONO के माध्यम से बस अपने डेबिट कार्ड के लिए ई-कॉमर्स लेनदेन को सक्षम करें। SBI YONO के द्वारा अपने Debit card के लिए ई-कॉमर्स लेनदेन को एक्टिव करें। अपने SBI ATM card के लिए ई-कॉमर्स लेन देन को सक्षम करने के बाद, आप भुगतान और खरीदारी के लिए अपने card का online यूज़ कर सकते हैं।
2. SBI debit card online वर्क क्यों नहीं कर रहा है?
Ans. So ऐसा इस लिये होता है क्यूंकि आप ने अपने डेबिट कार्ड को ऑनलाइन लेन देन के लिए एक्टिव नहीं किया हैं। इसे एक्टिवेट करने के लिये आप उपर दिए गए तरीके को फॉलो कर सकतें हैं।
Also Read: