SBI Debit Card Online Transactions के लिए Activate कैसे करे

Home » Banking » SBI Debit Card Online Transactions के लिए Activate कैसे करे

ऑनलाइन लेनदेन के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड कैसे सक्रिय करें? सभी एसबीआई ग्राहक लेनदेन के लिए अपने एटीएम/डेबिट कार्ड को सक्षम और अक्षम कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन खरीदारी और भुगतान के लिए डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को भी नियंत्रित कर सकते हैं। हमारी यह पोस्ट एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक्टिवेट कैसे करे को भी पढ़ सकते हैं

यदि आपका एटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन खरीदारी के लिए एक्टिव नहीं है। तो आप भी मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करके अपना एटीएम/डेबिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं। But अगर आप अपने एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदारी यानी खरीदारी और लेनदेन के लिए नहीं करना चाहते हैं। तो आप अपने एसबीआई डेबिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन को निष्क्रिय (डीएक्टिवेट) भी कर सकते हैं। और अपने डेबिट कार्ड को अनधिकृत ऑनलाइन लेनदेन से भी सुरक्षित रखें।

So दोस्तों हम आप को इस पोस्ट मे यही बताएँगे की एस बी आई डेबिट कार्ड ऑनलाइन ट्रांजिकशन को कैसे एक्टिवेट  और डीएक्टिवेट कैसे करें। ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे मोबाइल से 2023 आसान तरीका इसे भी पढ़े।

SBI ATM Card Online Transaction को Enable/Disable कैसे करें

इस के लिए आप को सब से पहले गूगल के प्ले स्टोर से SBI मोबाइल बैंकिंग YONO लाइट एप्लिकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें। और इसे अपने mobile मे open कर लें।

  • अपने मोबाइल मे SBI मोबाइल बैंकिंग YONO लाइट एप्लिकेशन को ओपन कर ने के बाद “manage Cards” के option पर क्लिक कर दें।
SBI Debit Card
For Example SBI YONO manage Cards
  • So अब आप यहाँ पर Manage Debit card के आप्शन को क्लिक कर दें।
एसबीआई एटीएम कार्ड
For example Manage Debit card Option
  • So अब अपना अकाउंट और कार्ड नंबर को चुन लें। अपने एसबीआई ATM CARD के लिए ऑनलाइन लेन-देन को activate और deactivate करने के लिए “e-Commerce (CNP) txns” के आप्शन को एक्टिवेट के लिए ON और डीएक्टिवेट करने के लिये OFF कर दें।
SBI Debit Card
For Example e-Commerce (CNP) txns Option

ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए अपने एसबीआई एटीएम/डेबिट कार्ड को डिसेबल करने के बाद, आप अब इस कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन लेनदेन नहीं कर सकते हैं। इसलिए अगर आप अपने कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करना चाहते हैं तो इस विकल्प को चालू रखें।

Also Read: Daily cash withdrawal limit SBI ATM मे कैसे change करें

Online Payments को SBI ATM/Debit Card मे Activate/Deactivate कैसे करें

आप एसबीआई योनो एप्लिकेशन की मदद से अपने एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए लेनदेन को भी नियंत्रित कर सकते हैं। और आपके डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन भुगतान को activate/Deactivate किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं।

  • सबसे पहले SBI YONO एप्लिकेशन को ओपन कर लें। और Service Request पर क्लिक कर दें।
SBI Debit Card
Service Request option
  • So अब आप अगली स्क्रीन पर ATM/Debit Card के आप्शन को सेलेक्ट कर लें।
SBI Debit Card
For example ATM Debit Card option
  • नेक्स्ट स्क्रीन मे Manage Card के option को select कर लें।
एस बी आई डेबिट कार्ड
For Example Select Manage Card option
  • यहाँ पर अपना खाता नंबर और कार्ड नंबर को select कर लें। अब “E-commerce transactions” को चालू करने के लिए ON कर ले और बंद करने के लिए OFF कर लें।
SBI Debit Card
Select E-commerce transactions option

So हम आपको यहां एक सुझाव देना चाहते हैं। कि अगर आप अपने एटीएम/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और पेमेंट के लिए नहीं करते हैं। तो आप अपने डेबिट कार्ड की सुरक्षा के लिए ई-कॉमर्स भुगतान या लेनदेन बंद कर सकते हैं। But और जब भी आप किसी भी तरह की ऑनलाइन खरीदारी करना चाहें तो इसे ON कर सकते हैं।

Also Read: Missed Call से SBI Account Balance कैसे चेक करें Toll-Free Number

SMS से SBI Debit Card Online Transactions को Enable/Disable कैसे करें

अपने SBI ATM Card के लिए ऑनलाइन भुगतान ( Online Transaction ) को सक्रिय / निष्क्रिय ( activate/deactivate ) करने के लिए आप अपने बैंक account मे पंजीकृत मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भी भेज सकते हैं।

So जैसे आप को नीचे बताया गया है आप उसी तरह अपने registered mobile number से एक SMS भेज दें।

  • Online transaction को एक्टिवेट करने के लिये SMS करें: “SWON<space>ECOM<space>अपने एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड के लास्ट 4 अंक” को इस नंबर 092239 66666 पर भेज दें।
  • ऑनलाइन ट्रांजिकशन को डीएक्टिवेट करने के लिए एस एम एस भेजें: “SWOFF<space>ECOM<space>अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 4 अंक” को इस नंबर 092239 66666 पर भेज दें।

Also Read: ATM Card और Netbanking से Online पेमेंट कैसे करे

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

1. मेरे एसबीआई डेबिट कार्ड को ऑनलाइन भुगतान के लिए कैसे पंजीकृत करें?

Ans. Online Transactions के लिए अपने SBI ATM Debit card को रजिस्टर्ड करना जरुरी नहीं है। Mobile banking और SBI YONO के माध्यम से बस अपने डेबिट कार्ड के लिए ई-कॉमर्स लेनदेन को सक्षम करें। SBI YONO के द्वारा अपने Debit card के लिए ई-कॉमर्स लेनदेन को एक्टिव करें। अपने SBI ATM card के लिए ई-कॉमर्स लेन देन को सक्षम करने के बाद, आप भुगतान और खरीदारी के लिए अपने card का online यूज़ कर सकते हैं।

2. SBI debit card online वर्क क्यों नहीं कर रहा है?

Ans. So ऐसा इस लिये होता है क्यूंकि आप ने अपने डेबिट कार्ड को ऑनलाइन लेन देन के लिए एक्टिव नहीं किया हैं। इसे एक्टिवेट करने के लिये आप उपर दिए गए तरीके को फॉलो कर सकतें हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

1 thought on “SBI Debit Card Online Transactions के लिए Activate कैसे करे”

  1. मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। हमने भी लोगो को जानकारी देने की कोशिश की है। यह हमारी पोस्ट है हमे सपोर्ट करे। और हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बॅकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥

    Reply

Leave a Comment