SBI Account me mobile number kaise register karte hain – एस बी आई मे मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे? यदि आप अपने Bank account को मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने के लिए विचार कर रहे हैं। तो आप बिलकुल सही करने के बारे मे सोच रहे हैं।
Because ऐसा करने से न केवल आप अपने खाते मे होने वाले सभी तरह के लेन देन पर नजर रख सकते है। बल्कि यदि आप के बैंक खाता से अनधिकृत लेन देन के बारे मे भी तुरंत आप को एक SMS के द्वारा सूचना मिल जाएगी।
So दोस्तों आप समझ ही गए होंगे की आज हम एस बी आई बैंक अकाउंट मे अपने मोबाइल नंबर को कैसे रजिस्टर करते है, इस के बारे मे बात करंगे। हम आप बहुत ही सरल भाषा मे यह समझायेंगे, की किस तरह से SBI Account me mobile number register कर सकते हैं।
भारत मे लगभग सभी प्रकार के छोटे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को अपने bank account me apna mobile number register करने की सुविधा काफी समय पहले ही शुरू कर दिया था।
But अभी भी ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है, जिन्होंने अभी तक अपना सिम का नंबर ( मोबाइल नंबर ) को बैंक खाता के साथ रजिस्टर नहीं कराया हैं। और यदि आप ने भी ( State Bank Of India ) SBI Account Me Mobile Number रजिस्टर नहीं किया हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Because हम इस पोस्ट मे यह जानकारी पुरे विस्तार से बताएँगे ताकि आपको अपने बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर change / update / link / register करने मे किसी भी तरह की समस्या ना हो पाए। हम यह सभी आपको बहुत ही सिंपल भाषा मे समझायेंगे ताकि आप को समझने मे आसानी हो सके।
विषय सूची
SBI Account Me Mobile Number register करने के फायदा क्या क्या हैं?
So बैंक खाता मे मोबाइल को लिंक या फिर रजिस्टर करने के फायदे के बारे मे बात करे, तो इस के बहुत सारे फायदे है। इस का सबसे बड़ा फायदा यह है, की अगर हमारे बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर लिंक रहता है, तो हमारा अकाउंट बिलकुल सुरक्षित रहता है। इस के कारण हमें अपने अकाउंट की सारी जानकारियाँ मोबाइल पर समय समय पर मिलती रहती है।
इस के अलावा भी कई फायदे है, जैसे की
- आप यदि अपने ATM (डेबिट कार्ड ) से किसी भी प्रकार का transaction करंगे, तो आप के mobile पर इसके बारे मे एक SMS आ जायेगा।
- So जब कभी भी आप अपने बैंक खाता से पैसा निकालेंगे और जमा कराएँगे तो आप को एक SMS द्वारा सूचित किया जायेगा।
- यदि आप अपने Bank account से किसी दुसरे बैंक खाता मे पैसा ट्रान्सफर करेंगे तो भी आपको SMS द्वारा सूचित किया जायेगा।
- अपने बैंक अकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक के बार बार चक्कर नही लगाना पड़ता है। because यह हम अपने मोबाइल से घर बैठे ही जान सकते है।
- अगर हम किसी भी तरह का ऑनलाइन लेनदेन या पेमेंट करने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) आएगा। और इस के बिना ऑनलाइन लेनदेन या पेमेंट करना संभव नहीं होगा।
- So अगर आप अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित कुछ भी बदलाव करवाना चाहते है तो इस के लिए आप का SBI Account me mobile number रजिस्टर करना होगा। यह जरुरी होता हैं।
So दोस्तों उपर पढ़ के आप यह तो समझ ही गए होंगे को sbi बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के फायदा क्या क्या हैं।
SBI Account मे Mobile Number Link / Change कैसे करे
अब जब आप इस के फायदे के बारे मे समझ गए है। और अब आप भी अगर अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना चाहते है। तो इसके लिए नीचे हम आप को तीन तरीको के बारे मे बताने जा रहा है। इन तरीको मे से किसी भी तरीके को फॉलो कर के आप अपने SBI Account me mobile number रजिस्टर कर सकते है।
So पहले हम आप को इस तरीके के बारे मे बता देते है, की ये तरीके कौन कौन से है। यह सभी तरीके हम आप को पुरे विस्तार से बताएँगे। इस मे से जो भी मेथड आप को उचित लगेगा आप उसे फॉलो कर सकते हैं।
- SBI Bank Branch office मे जाकर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?
- ATM से SBI me mobile number रजिस्टर / change कैसे करे?
- Internet Banking से मोबाइल नंबर रजिस्टर / अपडेट कैसे करें?
- SBI Contact Centre से से मोबाइल नंबर रजिस्टर / link कैसे करे?
तो चलिए इन तरीको को नीचे विस्तार से समझते हैं।
SBI Bank Branch office मे जाकर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें
So इस तरीके से SBI Account me mobile number रजिस्टर करने के लिए आपको अपने बैंक मे जाना होगा। जहां पर आप का बैंक खाता हैं।
- इस के लिए सर्वप्रथम आप अपने SBI Bank के उस ब्रांच मे चले जाएँ जहां से अपने अपना अकाउंट ओपन किया था।
- अब वहाँ पर मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का application form लें। इसी एक फॉर्म की मदद से आप मोबाइल नंबर link, change और रजिस्टर कर सकते है। इन के लिए अलग अलग फॉर्म नहीं होता हैं।
- अब आप इस फॉर्म मे जरुरी डिटेल भर दें। जैसे की अपना आधार कार्ड का नंबर, नाम और खाता संख्या जिसका मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर करना हैं।
- So आप अब इस फॉर्म को आधार कार्ड, एवं पासबुक की फोटोकॉपी यानि की ज़ेरोक्स कॉपी के साथ बैंक के कर्मचारी के पास जमा करवा दे।
- इस के कुछ घंटो पश्चात आप के SBI Account me mobile number रजिस्टर कर दिया जायेगा।
So दोस्तों इस तरीके मे आपको अपने बैंक मे जाना होगा। और वहाँ पर फॉर्म भर कर जमा करवाना होगा। लेकिन अगर हम किसी दुसरे शहर मे रहते है। और हमारा बैंक अकाउंट किसी दुसरे शहर मे है, तब हम क्या करें।
तब दोस्तों इस के लिए हमें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। Because हम आप को नीचे तीन तरीके और बताने जा रहे है। जिसे आप फॉलो कर के अपने बैंक अकाउंट मे अपना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं। इस के लिए आप को बैंक मे जाने की जरुरत नहीं है।
ATM से बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर रजिस्टर / change कैसे करे
So अगर आप पहली बार अपने अकाउंट मे मोबाइल नंबर रजिस्टर करने जा रहे है। तो आप को इस के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं है। आप यह काम किसी नजदीकी SBI ATM से भी कर सकते हैं।
इस के लिए आप के पास बस अपना ATM Card होना चाहिए। और मोबाइल फोन भी होना चाहिए। जिसे आप रजिस्टर करना चाहते हैं।
- So अपने ATM card को एटीएम मशीन मे स्वीप कर ले मतलब की एटीएम कार्ड को ATM मशीन मे इन्सर्ट कर दें।
- अब आप को सामने स्क्रीन पर बहुत सारे आप्शन दिखाई देने लगेंगे। इन आप्शन मे से आप को Mobile registration का आप्शन को सेलेक्ट कर लेना हैं।
- जैसे ही आप इस आप्शन को सेलेक्ट करेंगे तो आप के सामने इन्सर्ट पिन नंबर का आप्शन आ जायेगा। अब आप को इस मे अपना एटीएम कार्ड का पिन नंबर डाल देना हैं। और फिर कंटिन्यू ( Continue ) पर क्लिक कर देना हैं।
- So अगर आप नये मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप स्क्रीन पर Mobile Number Registration को सेलेक्ट कर लें।
- अब आप के सामने फिर से नेक्स्ट स्क्रीन पर आप को डो नए आप्शन दिखाई देंगे। अगर आप बिलकुल नयें मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना चाहते हैं। तो आप New Registration को सेलेक्ट कर लें। और अगर आप मोबाइल नंबर को update और change करना चाहते है। तो change mobile number को सेलेक्ट कर लें।
- इस के बाद अब आप अपना Mobile number इंटर कर दें। अब आप करेक्ट बटन पर क्लिक कर दें। इस के बाद फिर से नेक्स्ट स्क्रीन मे आप को इसी mobile number को इंटर कर के conform कर देना हैं। अब आपको स्क्रीन पर “Thank you for registering your mobile number with us” का मेसेज दिखाई देने लगेगा।
- SBI Account me mobile number रजिस्टर किया है। उस नंबर पर एक कन्फर्मेशन का एक SMS आ जायेगा। और साथ मे ही आप को 10 डिजिट का रेफेरेंस नंबर मिलेगा, जिसे आप को बताये हुए नंबर ( 567676 ) पर SMS कर देना हैं।
So इस तरह से आप ATM के द्वारा SBI Account me mobile number register कर सकते है। अब हम निचे आप को दूसरा तरीका बताने जा रहे है।
Also Read : सभी राज्यों की राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देखें Online Ration Card List 2020 अपना नाम खोजें
Also Read : पीएम आवास योजना में कैसे तैयार होती है लिस्ट? ऐसे चेक करें अपना नाम PMAY List 2020
Internet Banking से SBI Account me mobile number रजिस्टर / अपडेट कैसे करें
So आप SBI Internet banking की सहायता से भी बिना बैंक मे जाये, मोबाइल नंबर रजिस्टर, अपडेट और change कर सकते हैं। इस के लिए आप को mobile या फिर कंप्यूटर की हेल्प लेनी होगी। इस के लिए नीचे दिए गए मेथड को फॉलो करें।
- So सब से पहले आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर कोई सा भी वेब ब्राउज़र को ओपन कर लें। अगर आप गूगल क्रोमा यूज़ करते हैं, तो इसे ही ओपन करे।
- अब आप SBI Internet Banking ( https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm ) मे अपना पासवर्ड और यूजर नेम इंटर कर के लॉग इन कर लें।
- So इस के उपर की तरफ राईट साइड मे My Accounts & Profile पर क्लिक कर दें, और फिर इस मे Profile पर क्लिक के दें।
- जैसे ही आप Profile पर क्लिक करेंगे तो आपको एक Personal Details का link दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना हैं।
- इस के बाद आप को इस मे प्रोफाइल का पासवर्ड इंटर करना हैं।
- अब आप के सामने आप का Name, Email ID और रजिस्टर Mobile Number ( यदि पहले से कोई मोबाइल नंबर ) रजिस्टर है, तो दिखाई देने लगेगा।
- So अब यहाँ पर SBI Account me mobile number register / change करने के लिए दो आप्शन दिखाई देंगे।
A. Change Mobile Number (Through Branch)
B. Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre)
- Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre) पर क्लिक करें।
- So अब एक नई स्क्रीन Personal Details-Mobile Number Update की ओपन हो जाएगी। इस मे आप को Create Request, Cancel Request और Status के तीन टैब दिखाई देंगे।
- यहाँ पर आप Create Request के आप्शन को सेलेक्ट कर लें। और अपने मोबाइल नंबर को इंटर कर दें, फिर से इसी मोबाइल नंबर को Re-enter कर दे एवं Submit पर क्लिक कर दें।
- इस के बाद आप को स्क्रीन पर एक पॉप उप विंडो दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा की ‘Verify and confirm your mobile number xxxxxxxxxx’ इस को OK कर दें।
- अब आप को एक स्क्रीन मे एस बी आई बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाइल नंबर को approve करने के लिए आप को तीन आप्शन दिखाई देंगे।
A. पुराने और नए नंबर पर OTP के द्वारा
B. IRATA : इन्टरनेट बैंकिंग रिक्वेस्ट, एटीएम के द्वारा
C. Contact Centre के द्वारा approve करवाना
- So इन मे से किसी भी एक आप्शन को चुनने के पश्चात आपको अपना अकाउंट भी सेलेक्ट करना है, जिसका डेबिट कार्ड आप के पास हैं। फिर proceed पर क्लिक कर दें।
- आपके खाते से जुड़े डेबिट कार्ड (active/inactive) दिखाई देंगे। active card को सेलेक्ट करे और proceed पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर डेबिट कार्ड की डिटेल भरे जैसे की card number, valid through/expiry date, कार्ड होल्डर का नाम, PIN नंबर आदि। और फिर सबमिट पर क्लिक कर दें।
- इस के बाद इन सभी इनफार्मेशन को verify करने के राईट क्लिक करे, और फिर pay पर क्लिक कर दें।
- So अपने डेबिट कार्ड के सफल सत्यापन के बाद, चुने गए विकल्प के अनुसार इन चरणों का पालन करें, अर्थात् ओटीपी के माध्यम से, एटीएम के माध्यम से नेट बैंकिंग अनुरोध या संपर्क केंद्र आदि।
A. By OTP on both mobile numbers
So अगर आप ने यह आप्शन को चुना है, तो आप निचे दिए गए आप्शन को चुने।
- एक OTP code आपके पुराने और नए दोनों मोबाइल नंबरों पर भेजा जाएगा।
- एक बार जब आप पासवर्ड प्राप्त करते हैं, तो आपको निम्नलिखित प्रारूप में दोनों नंबरों से चार घंटे के अन्दर अन्दर SMS भेजना जरुरी होता है। ACTIVATE <8 digit OTP Code>, <13 digit reference number> to 567676
- OTP Code और reference number का सत्यापन हो जायेगा। तब बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जायेगा। ऐसा होते ही आप को अपने नए नंबर पर एक SMS मिल जायेगा।
B. IRATA : इन्टरनेट बैंकिंग रिक्वेस्ट, एटीएम के द्वारा
So अगर आप ने यह आप्शन चुना है तो,
- आपको एक reference number आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा भेजा जायेगा।
- अब आप किसी भी SBI ATM मे चले जाएँ एवं अपने कार्ड को एटीएम मे स्वीप करे और अपने एटीएम पिन को इनपुट करें।
- ‘Others’ tab को सेलेक्ट करें और फिर ‘Internet Banking Approval Request’ को सेलेक्ट करें।
- अपने reference number को इंटर करें।
- जब आप रेफेरेंस नंबर को सफलतापूर्वक इंटर कर देंगे, तो SBI Account me mobile number register कर दिया जायेगा। इस के बाद बैंक आपको कांफोर्म करने के लिए आपके नए नंबर पर SMS भेज देगा।
C. Contact Centre के द्वारा approve करवाना
So यदि आप पहली बार एस बी आई बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर रजिस्टर करने जा रहे है, मतलब की आप का अकाउंट नया है। और एटीएम नहीं जाना चाहते है, तो इस मेथड के द्वारा आप घर बैठे भी एस बी आई बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। इस के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
- So आपके मोबाइल नंबर को बदलने / अपडेट करने के लिए एक reference number का SMS नए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- अगले तीन दिनों के भीतर, आपको अपने नए मोबाइल नंबर पर अपने बैंक से कॉल आएगा। कॉल पर किसी भी व्यक्तिगत विवरण को बताने से पहले आप उस से reference number नंबर पूछे। यदि रेफ़रन्स नंबर आपके SMS वाले reference number से मेल खाता है, तभी आप उस को अपना विवरण दें।
- सफल सत्यापन के बाद, नया मोबाइल नंबर बैंक के रिकॉर्ड में अपडेट किया जाएगा। आपके नए मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश भेज दिया जाएगा।
Finally About एस बी आई बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें
So दोस्तों अब आप को पता चल ही गया होगा, की बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर को किस तरह से लिंक और अपडेट किया जाता हैं। इस पोस्ट मे हम ने आप को सभी तरीके के बारे मे बतया है। और वो भी काफी सरल भाषा मे, आप इन तरीको की मदद से काफी आसानी से अपना नंबर अपडेट कर सकते हैं।
But अगर आप हमसे इस बारे मे किसी भी तरह का कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है, तो आप हम से पूछ सकते हैं। आप का दिन शुभ रहे।
Also Read:
33726722778
9137028463
State Bank samnapur
Sir ham SBI bank may account open Hui Hi mobile number link hai per rajestade nahi hai hamara mobile number 9125765936 hi please rajestade Kar dhay