प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कैसे करे 2022 का सबसे अच्छा तरीका

Home » Sarkari Yojana » प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कैसे करे 2022 का सबसे अच्छा तरीका

नमस्कार दोस्तों आज हम आपसे प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कैसे करे? के बारे में बताएंगे, और साथ ही हम आपको प्रधानमंत्री के हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताएंगे। ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत की जा सके। जैसा कि आप सभी अच्छी तरह से जानते होंगे कि हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं। जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है। या फिर झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं। इसे भी पढ़े प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट कैसे देखें?

गांवों में आज भी लोग कच्चे घरों में रहते हैं। इसी समस्या (प्रोब्लम) को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसके समाधान (Solution) के लिए PM Awaas Yojana की शुरुआत की है।

So समय-समय पर पीएम आवास की नई सूची जारी की जाती है। इसमें हर नई सूची जारी करते समय नए नाम शामिल किए जाते हैं। जिससे लोगों को पक्के मकानों का लाभ मिले। अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है। तो इस पोस्ट को पढ़े ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत
PM Awas Yojana Toll-free Number, PMAY Complaint Helpline No

But अभी भी बहुत से लोग हैं। जिन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। अभी तक उनके नाम नई सूची में नहीं आए हैं। यहां तक कि कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका नाम लिस्ट में आया है। लेकिन अभी तक उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला है। तो हम आपको बता दें, की Prdhanmantri Awaas yojana ki shikayat kaise kare?

प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कैसे करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कहाँ करें ? यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता की शिकायत करना चाहते हैं। या आपको इस योजना से संबंधित कोई समस्या है। तो आप इस योजना के संबंध में संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जो लोग अब तक कच्चे घरों में रह चुके हैं। और वह पक्के घर में रहना चाहता है।

But लोगो को इस की पूरी जानकारी नहीं होती है। इन सभी तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ही सरकार ने पीएम आवास योजना हेल्पलाइन नंबर (PMAY Complaint Helpline No) की शुरुवात किया हैं। आगे हम आप को प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत करने का नंबर के बारे मे बताएँगे।

Also Read: PM Kisan Yojana List 2021 Online Status Suchi Me Name Kaise Dekhe

प्रधानमंत्री आवास योजना शिकायत हेल्पलाइन नंबर (
PMAY Complaint Helpline No)

प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत करने का नंबर जारी करने का मुख्य उद्धेश्य है। की ऐसे लोगो की सहायता या समस्या का निवारण करना है। जिनके पास अपने रहने के लिए मकान नहीं है। और वह पक्के मकान मे रहना चाहते हैं। और इस के अलावा किसी का नाम लिस्ट मे आने के बावजूद भी उन को इस योजना का फायदा नहीं मिल पता है।

यदि आप को भी इस तरह की किसी समस्या से सामना करना पड़ रहा है। तो नीचे दी गई जानकारी और नंबर आप की काफी सहायता कर सकती है। इस जानकारी की मदद से इस योजना से सम्बंधित सभी तरह की प्रॉब्लम को हल कर सकते हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों से आवास में गड़बड़ी की शिकायत आसानी से दर्ज की जा सकती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शिकायत टोल-फ्री नंबर (National Toll-free Number)

  • 1800-11-3377 (शहरी, एनएचबी)
  • और 1800-11-3388 (शहरी, एनएचबी)
  • 1800-11-6163 (शहरी, हुडको)
  • 1800-11-6446 (ग्रामीण)
राज्य स्तरीय टोल-फ्री नंबर1.1800-345-6527
मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर70004-19320

पीएम आवास योजना आधिकारिक पता एवं शिकायत केंद्र

यहाँ पर हम उन अधिकारीयों का अधिकारिक पता बता रहे है। जो की PMAY- RAAS हाउसिंग फाइनेंस इंडिया ( India ) लिमिटेड की देख रेख करते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत
करने के कार्यालय का पता
श्री आर एस सिंह
निदेशक (एचएफए -1),
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय,
कमरा नंबर 219,
जी विंग, एनबीओ बिल्डिंग,
निर्माण भवन, नई दिल्ली -110011
ई-मेल का पताdirhfa1-mhupa@gov.in
2nd Email Adresspmaymis-mhupa@gov.in
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

Also Read: PM Kisan samman nidhi yojana Apply kaise kare आवेदन 2022

अपने इलाके का टोल फ्री पीएमएवाई हेल्पलाइन शिकायत नंबर

PMAY योजना के खिलाफ कानूनी शिकायत को देखते हुए, हम राज्यवार हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी की पूरी सूची दें रहे हैं। यह पूरी सूची नीचे दी गई पीडीएफ फाइल के रूप मे दी गई है। आप इस पर क्लिक कर के अपने इलाके का पीएमएवाई शिकायत नंबर को देख सकते हैं ,और इस फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

आपको इस फाइल मे अपने संबंधित राज्य को चेक करना होगा और PMAY के लिए संबंधित नोडल एजेंसियों को ढूंढना होगा। सभी नंबर और ईमेल आईडी संचार सभी के लिए निःशुल्क हैं। तो, आप उनसे संपर्क करें और अपनी समस्या को जल्दी से हल करें।

Conclusion

हम आशा करते है, की उपर दी गई जानकारी से प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कैसे करे? के बारे मे आप को काफी सहायता मिली होगी। यदि आप को इस पोस्ट से किसी भी तरह की फ़रियाद या सुझाव है। तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स मे संपर्क कर सकते हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

17 thoughts on “प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कैसे करे 2022 का सबसे अच्छा तरीका”

  1. Hame koi help nahi mila na kisi no.. Se our nahi kisi v office se aaj m 2mahine se pareshan hu p. M. Sahab ko v tweet pr likh chuka hun par koi jbab nahi hmare yahan ke sabhi adhikari chor beimaan h koi sunane ko taiyar nahi hmare jaise admi kahan jaye samjh nahi ata…

    Reply
  2. हमको कुटी क्यों नहीं मिल रही है हम पर पूरे डॉक्यूमेंट सही हैं हमारा नाम लिस्ट में आया था मगर कटवा दिया गया है ग्राम मोमन वाडा तहसील आरोन जिला गुना

    Reply
  3. Sir mera abas aya hai list main name bhi hai likin sir ye log dilba nahi rahe hai kya kare sir i am reading from university kanpur and my home is made dust and of wood so sir my requiest to you so sir one day heavy rain so sir my home is falled sir please yourself get it delivered my colony than sir you have great grance thank y,u so much sir ji

    Reply
  4. हमें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला खासतौर पर आवास योजना का लाभ नहीं मिला

    Reply
    • हमने 2021में आवास योजना का फार्म लगाया लेकिन अभी तक कोई लाब नही मिला है

      Reply
  5. हम ना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है

    Reply
    • मेरा नाम चंद्रकला देवी है मेरे से नगर निगम वाले फैमिली आईडी ले लिए हैं आज 9 महीने हो गया है अभी तक आवास योजना प्रदान नहीं कर रहे हैं चक्कर कटवा रहे हैं मैं क्या करूं

      Reply
  6. Hamen aawas Yojana nahin mila aur Maine sarpanch secretary se bhi kaha tha kab milega to vah bole tumhen nahin milega tumne hamari shikayat kar Di hai maine bola maine kisi ka shikayat nahin kiya hai to sarpanch secretary ham per jhutha ilzaam Laga rahe hain

    Reply
  7. Hame to kuchh bhi ladh nhi milta na to awas na to rashan card main name judta koi yojna nhi milta jila banda tindwari vellege jasaipur

    Reply
  8. निदेशक (एचएफए -1),
    आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय,
    कमरा नंबर 219,
    जी विंग, एनबीओ बिल्डिंग,
    निर्माण भवन, नई दिल्ली -110011
    महोदय ग्राम नेवादा कनु ,थाना संग्रामपुर ब्लॉक संग्रामपुर,प्रगना व तहसील अमेठी,जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश,पिन नंबर 227407 मेरे गाँव में जिसके पास रहने के लिए पक्की मकान है राजेश कुमार तिवारी पिता कमलाकर तिवारी फिर भी विकास खंड अधिकारी और मुखिया जी के दौरां घर छुस लेकर दिया जा रहा है कर्मचारियों से साठ गाठ कर अपना फार्म भी पास करवा लिया है। और उनको सरकार की तरफ से लाभ भी मिल रहा है।जो लायक नही है जीसके धर मै प्क्का मकान हो टु वहीलर घर के अलग अलग सदस्यों ने अप्लाई किया है मुझे बताए की इस क्रप्शन को कैसे रोका जा सकता है। पर गरीब को ईस योजना लाभ नही मील सकता है वह आवाज नही ऊठा सकता
    मेरा कहने का मतलब है घर जरूत मंदो व्यक्तियों को दिया जाये जिनको वास्तविक रूप से रहने के लिए नही है आप से नर्म निवेदन है कि जल्द ही जाँच की टीम यहाँ पर भेजी जाये
    धन्यवाद

    Reply
  9. सर,
    मेरा गुड्डी देवी w/o राम सिंह
    ग्राम/पोस्ट मनेथू सर्वनखेड़ा कानपुर देहात
    सर मेरा नाम आवास योजना की लिस्ट में 2019में नाम सामिल किया गया था ।जिसके बाद 2022में मेरा नाम आवास योजना की लिस्ट से हटा दिया गया ।जिसमे रिश्वत न देने के कारण मेरा नाम हटा दिया गया।
    संदर्भ संख्या.up141924700
    मेरा घर पूरा ही गिरा पड़ा है मुझे आवास की बहुत ज्यादा जरूरत है ।

    Reply
  10. हमने 2021में आवास योजना का फार्म लगाया लेकिन अभी तक कोई लाब नही मिला है

    Reply
  11. मेरा आवास योजना नहीं आ raha है सर 2साल ho gaya मै एक बेरोजगार हु मेरो को आवास चाहिए मै कवर्धा जिला से हु तासिल पडरिया है ग्राम हातमुडी है sir

    Reply
  12. Sir mera name manaram hai me Pali jila rajasthan ke Rohat tehsil se hu mera Pm awash ME naam aaya aur mera awash bhi teyar ho gya hai lekin 60 hazar ki kist abhi tk nhi mili hai gram sevk se bat hui to pesa mag rha kist Lane ke liye

    Reply
  13. मेरा नाम चंद्रकला देवी है मेरे से नगर निगम वाले फैमिली आईडी ले लिए हैं 8 महीने हो गए हैं आवास योजना प्रदान नहीं कर रहे हैं मैं हरियाणा फरीदाबाद पल्ला नंबर 1 रहते हैं

    Reply

Leave a Comment