Play Store App Downloading Pending Status Kaise Fix Kare?

Home » Android » Play Store App Downloading Pending Status Kaise Fix Kare?

Google Play Store में Downloading pending status error कैसे fix करें? अगर हमें अपने एंड्रॉइड मोबाइल के लिए ऐप या कोई गेम डाउनलोड करना है। तो हम इसे अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं। Google Play Store Android मोबाइल के लिए ऐप डाउनलोड करने के लिए Google की एक आधिकारिक साइट है। ज्यादातर यह मोबाइल में बहुत अच्छा काम करता है, इसे Idea Vodafone Airtel 3G sim को 4G मे कैसे चेंज करें फ्री मे भी पढ़े।

But कई बार इसमें कई एरर भी आने लगते हैं। इन्ही में से हम यहाँ पर एक बहुत ही common error के बारे में बात करेंगे। So अधिकतर यूजर जिस एरर का बहुत ज्यादा सामना करते है, वो Downloading Pending का error है। यह Google Play Store की बहुत ही आम समस्या हैं। जब हम कोई app download करते हैं, तो मोबाइल स्क्रीन के उपर एक पॉप उप आ जाता है जिसमे app का downloading status pending बताता रहता हैं।

Downloading Pending Status क्यों बताता हैं?

Google Play Store को कुछ समय पहले अपडेट किया गया है। इससे पहले प्ले स्टोर पर एक बार में एक से ज्यादा ऐप डाउनलोड करना संभव था। but अब हम एक बार में एक ही ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

So अगर हम दो या चार app को एक साथ download करना चाहेंगे, तो यह Downloading pending status का error दिखाई देगा। हम इस एरर को तीन तरीके से हल कर सकतें हैं, और इस समस्या से छुटकारा पा सकतें हैं। तो चलिए हम नीचे इन तीनो method के बारे मे जानते हैं।

Also Read: WhatsApp Status kaise Download kare Kisi ka bhi 2023 Best Update

Method 1. App Download Karne Ke Liye Downloading Pending Status Clear Kare

जब हम एक ही समय में कई ऐप डाउनलोड करते हैं, तो हमें इस डाउनलोड पेंडिंग एरर का सामना करना पड़ता है। तो इसे ठीक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले हम अपने मोबाइल मे Google Play Store को ओपन करेंगे।
  • अब जब प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा, तो आप मोबाइल स्क्रीन पर दाये तरफ से बायें तरफ की तरफ स्वैप करें। ऐसा करने से प्ले स्टोर का मेनू ओपन हो जायेगा। आप यहाँ स्क्रीन में देख सकतें हैं।
Downloading Pending Status
App Download Karne Ke Liye Downloading Pending Status Clear Kare
  • अब इसके बाद आप इस मेनू मे My apps and game पर क्लिक करे, यह मेनू में सबसे उपर होगा।
  • यहाँ पर आप देख सकतें है, की बहुत सारे app का downloading pending पड़ा हुआ है। इन सभी download को क्लियर करने के लिए इन app के सामने वाले क्रॉस के निशान पर क्लिक करे।
play store stuck on downloading
For example play store stuck on downloading

अब आप अपने पसंद के app को download करें, जिसे app डाउनलोड करना चाहते हैं। उम्मीद है इस से आप की समस्या का समाधान हो जायेगा।

But अब भी अगर आपको यह समस्या हो रही है तो आप नीचे दुसरे मेथड को आजमा सकतें हैं।

Also Read: Android Mobile Me Without Internet GPS Kaise Use Kare

Also Read: Google Play Store डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें Simple Way 2023

Method 2. App को Force Stop Kare – Downloading Pending Status

यदि उपर दिए गये मेथड से आपके Android mobile में यह समस्या हल नहीं हुई है। तो इसकी संभवना हो सकती है, की Google play store आपके डिवाइस मे ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहा है। तो हम इस मेथड में गूगल प्ले स्टोर ऐप को अपने device मे force stop करके इसे सही करने का प्रयास कर सकतें हैं।

प्ले स्टोर को फ़ोर्स स्टॉप करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के setting ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद इसमें App आप्शन को सर्च करे एवं इसे क्लिक करके ओपन कर लें।
download pending
For example why my playstore is showing download pending?
  • अब आपके सामने आपके मोबाइल में जितने भी Apps install है। उन सभी की सूचि आपको दिखाई देगी। इसमें आप google play store app को सर्च करें, और फिर इस पर क्लिक करें।
  • अब आप Force Stop पर क्लिक करें। आपके मदद के लिए हम नीचे image दे रहे हैं।
Downloading Pending Status
For example App को Force Stop Kare – Downloading Pending Status

ऐसा करने से प्ले स्टोर app काम करना बंद कर देगा। इसके बाद आप प्ले स्टोर एप को दुबारा से क्लिक करके ओपन करे। because इस से यह दुबारा से restart हो जायेगा। और यह सही से काम करेगा।

Also Read: Google Play Store not working? Kaise Fix Aur Sahi Kare

Also Read: APK File Kya Hai Aur Mobile Me Kaise Install Karte Hai?

Method 3. Play Store App Ka Data Aur Cache Clear Kare

Play Store app को लम्बे समय तक यूज़ करने के कारण एप मेमोरी के data और cache मे बहुत सारी फालतू की फाइल जमा हो जाती है। इसे junk file के नाम से भी जाना जाता है। इसी junk file के स्टोर हो जाने के कारण प्ले स्टोर एप कभी कभी सही से काम नहीं करता हैं। और कभी कभी यह downloading pending status एरर का कारण बन  जाता है।

So हम data और cache clear करके इस समस्या से छुटकारा पा सकतें हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए steps को follow करे।

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के settings के आप्शन पर जाएँ। और इसमें Apps पर क्लिक कर के इसे ओपन कर , जैसा की आपने उपर method 2 मे किया था।
  2. अब आप गूगल प्ले स्टोर एप को ओपन कर लें।
  3. अब आप इसमें सबसे पहले Clear Data पर क्लिक कर के डाटा को क्लियर कर ले। फिर इसके बाद आप Clear Cache पर क्लिक कर के cache को क्लियर कर लें। आपकी मदद के लिए हम नीचे फोटो दे रहे है।
download pending chrome
For Example download pending chrome

Conclusion

हम उम्मीद करते है, की इस से downloading pending status की समस्या से बहुत ही आसानी से छुटकारा पा सकतें हैं। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है या फिर कोई शिकायत है तो कृपया आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment