फोटो से वीडियो बनाने वाले Top 6 Free Apps Download

Home » Android » फोटो से वीडियो बनाने वाले Top 6 Free Apps Download

फोटो से वीडियो बनाने के लिए फ्री ऐप्स कैसे डाउनलोड करें? जी हां दोस्तों आज इस पोस्ट में हम एक ऐसे ऐप के बारे में बात करने जा रहे हैं जो फोटो से वीडियो बनाता है। यदि आप इंटरनेट पर सर्वश्रेष्ठ फोटो वीडियो मेकर ऐप ऑनलाइन ढूंढ रहे हैं। तो फिर आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं. हम आपको इस पोस्ट में फोटो टू वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की पूरी जानकारी देंगे। Photo को PDF कैसे बनाये को भी पढ़े।

आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp आदि। लोग अपने फोटो और वीडियो को एडिट करके इन सोशल मीडिया पर डालना पसंद करते हैं। So जिससे उनकी पर्सनैलिटी बेहद आकर्षक लगे।

हमें से बहुत से ऐसे लोग है, जो अभी तक यह समझते है। की फोटो से वीडियो बनाने के लिए हमें बड़े बड़े सॉफ्टवेयर या फिर कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ती है। किसी भी फोटो की Details कैसे निकाले इस को भी पढ़े।

But ऐसा नहीं है, अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है। फिर भी आप अपने मोबाइल से अपनी फोटो से वीडियो बना सकते हैं। और इस वीडियो को कहीं भी शेयर किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस अपने फोन में google play store से फोटो एडिटर एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। आगे हम आपको टॉप 6 फोटो मेकिंग वीडियो ऐप्स के बारे में बताएंगे।

सबसे अच्छा फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड APK

अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप ऐप से आसानी से Photo से Video में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर आप इसके लिए internet पर सर्च करेंगे तो आपको कई ऐसे ऐप मिल जाएंगे जो फोटो टू वीडियो बनाते हैं। but इनमें से कई ऐप काम नहीं करते हैं। और ऐसी फोटो से वीडियो बनाने के लिए कई ऐप हैं, जिनमें कई ऐड हैं।के ऐड होते है।

But हम आप को यहाँ पर जो एप के बारे मे बताने जा रहे है। वो काफी अच्छे है, और इनको यूज़ करना भी बहुत ही आसान है। हम आगे आप को जिन एप की details बताएँगे उनके नाम इस तरह से है।

1.KineMaster – Video Editor, Video Maker
2.Power Director – Video Editor App
3.Video Makers of Photos With Music & Video Editor
4.Pixgram- Video Photo Slideshow
5.Scoompa Video- Slideshow Maker and Video Editor
6.Photo Slideshow With Music

So इन एप मे से कुछ Free है, और कुछ के लिए paid है। इस की पूरी जानकारी हम आप को नीचे दे रहे हैं।

Also Read: जिओ फोन मे विडियो कॉल कैसे करें Update 2023

#1. KineMaster – Video Editor, Video Maker

KineMaster को आप फ़ोन, टैबलेट या Chromebook मे यूज़ कर सकते हैं। यह फोटो और विडियो को एडिट करने वाला एक बहुत ही शक्तिशाली एप हैं। But फोटो से वीडियो बनाने एप KineMaster को आप free मे यूज़ कर सकते है।

फोटो से वीडियो बनाने
KineMaster App Se Photo se video kaise banaye

But यदि आप इसको फ्री मे यूज़ करते है। तो विडियो मे इसका वॉटरमार्क रहता है। इस को हटाने के लिए आप इसका प्रीमियम वर्शन यूज़ करें। यह एक बहुत ही पोपुलर एप है। काफी युटूबर इस को यूज़ करते हैं।

Price: Free and Paid

KineMaster App की विशेषताएं इस तरह है

1.मल्टीपल लेयर्स
2.ट्रांजीशन इफ़ेक्ट
3.टेक्स्ट एंड फॉण्ट
4.इफेक्ट्स
5.रियल टाइम रिकॉर्डिंग
6.स्पीड कण्ट्रोल
7.एनीमेशन स्टाइल
8.सोशल शेयरिंग
9.बैकग्राउंड म्यूजिक
10.ऑडियो फ़िल्टर
11.ट्रिंमिंग
12.स्टिकर
13.कई और सुविधाएँ, विकल्प और सेटिंग्स

Also Read: फोटो साफ करने वाला Apps download कैसे करे Update 2023

#2. Power Director – Video Editor App

अगर इस एप की बात करे तो पॉवर डायरेक्टर विडियो एडिटर के रूप मे जाना पहचाना एवं पोपुलर नाम है। इस एप को यूज़ करना काफी आसान है। Because इस का इंटरफ़ेस बहुत इजी (सरल) है।

photo se video
Power Director – Video Editor App

यदि आप अपने यादगार पलों वाले फोटो से कोई अच्छी सी विडियो बनाना चाहते है। तो PowerDirector एप इस के लिए काफी बढ़िया सुझाव हैं। So इस मे आप Photo से Video बनाते समय कोई अच्छा सा म्यूजिक भी बैकग्राउंड मे जोड़ सकते हैं।

Price: Free and Paid

पॉवर डायरेक्टर एप की विशेषताएं

1.टेक्स्ट एंड एनीमेशन ऑन वीडियो
2.वीडियो इफ़ेक्ट
3.ओवरले और ब्लेंडिंग-मोड
4.सेव एंड शेयर एच डी वीडियोस
5.मल्टीपल लेयर
6.फोटो वीडियो एडिटर
7.ट्रिम एंड रोटेट वीडियो
8.वॉइस ओवर्स एंड म्यूजिक
9.वीडियो स्टेबलाइजर
10.क्रोमा- की

Also Read: मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं? Update 2023

#3. Video Makers of Photos With Music & Video Editor

विडियो मेकर्स ऑफ़ फोटोज विथ म्यूजिक एंड विडियो एडिटर एप का दूसरा नाम फिल्मीगो वीडियो मेकर भी हैं। So फिल्मीगो वीडियो मेकर स्टाइलिश म्यूजिक वीडियो और स्लाइड शो बनाने के लिए एक बहुत ही पावरफुल एप हैं। इस के अलावा आप फोटो से आसानी से मीम्स बना सकते हैं।

फोटो से वीडियो बनाने
Video Makers of Photos With Music & Video Editor

Price: Free

विडियो मेकर्स ऑफ़ फोटोज विथ म्यूजिक एंड विडियो एडिटर की विशेषताएँ

1.डायरेक्टली शेयर ऑन सोशल मीडिया
2.कट, मर्ज, ट्रिम, स्प्लिट
3.म्यूजिक गैलरी
4.एक्सपोर्ट वीडियो इन हाई क्वालिटी
5.टेक्स्ट एंड फोंट्स स्टाइल
6.क्रिएटिव सबटाइटल

Also Read: Mobile Me Video Ringtone Kaise Lagaye पूरी जानकारी हिन्दी मे

#4. Pixgram- Video Photo Slideshow

Pixgram एप की मदद से आप अपने फोटो को विडियो और स्लाइड शो मे संगीत के साथ जोड़ कर बदल सकते हैं। So इस एप को आप सभी तरह के Android Mobile Phone मे यूज़ किया जा सकता हैं।

फोटो से वीडियो बनाने
Pixgram- Video Photo Slideshow

इस एप को google play store पर अभी तक करीब करीब 10,000,000+ लोग डाउनलोड कर चुके हैं। So इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Price: Free

Pixgram App की विशेषताएँ

  • Import your Videos and Photos: So इस एप की मदद से आप विडियो और फोटो को मिक्स कर के स्लाइड शो बना सकते हैं।
  • Add Music: वीडियो और स्लाइडशो में अपना फवरेट गाने जोड़ सकते हैं। आप ऑनलाइन म्यूजिक भी सर्च कर सकते हैं।
  • Powerful and Simple Editor: So आप इस मे एक ही जगह पर वीडियो और स्लाइड शो को एक ही जगह पर edit किया जा सकता हैं।
  • Video Filters: बेहतरीन फ़िल्टर के साथ अपने वीडियो को बेहतर बना सकते हैं।
  • Share with your friends: आप स्लाइड शो को तुरंत Facebook, Instagram, Twitter, Tumblr और WhatsApp आदि पर शेयर कर सकते हैं।
  • Various Video Size: So आप अपने वीडियो और स्लाइड शो को 1:1, 16:9 या 9:16 फोर्मेट में सेव कर सकते हैं।

#5. Scoompa Video- Slideshow Maker and Video Editor

फोटो से वीडियो बनाने
Scoompa Video- Slideshow Maker and Video Editor

दोस्तों यह भी एक बहुत अच्छा एप है। So इस को आप बहुत आसानी से यूज़ कर सकते हैं। इस एप को 10,000,000+ मोबाइल मे डाउनलोड किया जा सकता हैं।

इस एप्लीकेशन को आप किसी भी smartphone मे install कर सकते हैं। But यदि आप के पास किसी भी तरह का विडियो एडिटिंग का अनुभव नहीं हैं। तब भी आप इस की मदद से आसानी से विडियो को edit कर सकते हैं।

Price: Free with ads

स्कूम्पा विडियो स्लाइड्स शो मेकर एंड विडियो एडिटर की विशेषताएँ

  • Photos: अपनी गैलरी, कैमरा या वेब से फ़ोटो और वीडियो को ऐड कर सकते हैं।
  • Instant: So आप विडियो को प्ले कर सकते हैं।
  • Styles: आप विडियो मे स्टाइल और एनीमेशन फ्रेम्स को भी जोड़ सकते हैं।
  • Stickers: So इस एप मे आप को 100+ stickers मिल जायेंगे। जिसे आप अपने विडियो मे यूज़ कर सकते हैं।
  • Text: इस एप के द्वारा आप 55 अलग अलग फॉण्ट यूज़ कर सकते हैं।
  • Filters: So आपकी फ़ोटो को बेहतर बनाने के लिए कई सारे फ़िल्टर मिल जायेंगे।
  • Easy gestures: इस को यूज़ करना बहुत आसान है। और यह काफी फ़ास्ट भी है।

#6. Photo Slideshow With Music

आप इस एप मे अपना स्टेटस वीडियो भी बना सकता हैं। यह एक बहुत अच्छा फोटो से वीडियो बनाने वाला एप है। So इस एप की मदद से आप बहुत तरह की विडियो बना सकता हैं। जैसे की एनिमेटेड स्टेटस वीडियो, बर्थडे वीडियो मेकर, एनिवर्सरी वीडियो मेकर, मैजिकली वीडियो मेकर, पार्टिकल.ली वीडियो मेकर और लवली वीडियो मेकर आदि विडियो को बना सकते हैं।

Phot Se Video
Photo Slideshow With Music

Price: Free with ads

फोटो स्लाइड शो विथ म्यूजिक की विशेषताएँ

  • Draw On Photo
  • Image Brightness
  • Saturation of Image
  • Image Filters
  • Image Contrast
  • Add Text On Photo

Conclusion

दोस्तों हम ने आप को उपर 6 सबसे अच्छे photo से video बनाने वाला ऐप के बारे मे बताया है। इन एप मे जो भी आप को अच्छा लगा हो आप उसको google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के यूज़ कर सकते हैं। But यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर जरुर करें।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment