किसी भी फोटो की Details कैसे निकाले सिर्फ 10 सेकंड मे

Home » Tips & Tricks » किसी भी फोटो की Details कैसे निकाले सिर्फ 10 सेकंड मे

फोटो की Details कैसे प्राप्त करें, दोस्तों आज हम इस पोस्ट में photo se details kaise nikale के बारे में बताएंगे। कभी-कभी ऐसा होता है, कि हमारे पास एक फोटो है। But इसकी पूरी जानकारी हमारे पास नहीं है। और किसी कारण से हमें इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए। Photo को PDF कैसे बनाये को भी पढ़े।

पहले अगर हम लोगों को इंटरनेट पर कुछ सर्च करना होता था। तो चाहे वो सर्च किसी फोटो के बारे मे ही क्यूँ ना हो तो हमें टेक्स्ट लिखकर या फिर बोलकर ही सर्च करना पड़ता था। Kisi Bhi Mobile Number Ki Call Details Kaise Nikale को भी पढ़े।

But अब अगर हम किसी photo की detail लेना चाहते हैं। तो गूगल ने इसके लिए एक विकल्प दिया है। इसे google image search tool के नाम से जाना जाता है। हम में से बहुत से लोग इस Google टूल को नहीं जानते हैं। और अगर आपको इसके बारे में पता भी है। तो इसे यूज़ करने के बारे मे ठीक ठीक से पता नहीं होता हैं।

Also Read: Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले

किसी भी Photo की Details कैसे निकाले?

आज के समय हम सभी सोशल मिडिया का काफी यूज़ करते हैं, जैसे WhatsApp Facebook और Instagram आदि आदि। कई बार हमें इन प्लेटफार्म पर ऐसे फोटो मिल जाते है। जिसके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करने की इच्छा होनें लगती हैं।

तो अब हम google image search tool की मदद से हर तरह के फोटो को सर्च करके फोटो की detail जान सकते हैं। So अगर आपके पास इस Google Image Search Tool के बारे में सही सही जानकारी है। तो आप किसी भी फोटो की detail बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कैसे करे 2022 का सबसे अच्छा तरीका

Photo se details kaise nikale step by step

किसी भी फोटो की Details निकालने के लिए आप मोबाइल या फिर लेपटोप का उपयोग कर सकते हैं।

  • सबसे पहले डेस्कटॉप या लैपटॉप मे Chrome Browser को ओपन कर लें। यदि आप इसे mobile मे ओपन करते है। तो ब्राउज़र के सेटिंग मे जा कर डेस्कटॉप मोड़ को सेलेक्ट करना होगा।
फोटो की Details
फोटो से सर्च कैसे करे
  • अब आप इस ब्राउजर सर्च बॉक्स में गूगल इमेज सर्च टूल लिखकर सर्च करें। या URL लिंक बॉक्स में image.google.com लिखकर सर्च करें। इसके बाद साइट ओपन हो जाएगी।
फोटो की Details
photo ki details kaise nikale
  • तो ऊपर की इमेज में आप देख सकते हैं कि कैमरे का एक आइकॉन दिखाई दे रहा होगा। अब आपको अपनी फोटो की डिटेल निकालने के लिए इस कैमरे के आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस आइकॉन पर क्लिक करेंगे। आप के सामने स्क्रीन पर दो आप्शन दिखाई देंगे। जो इस तरह से हैं।
1.past image URL
2.Upload an image
  • Past image URL मे आप इमेज की यूआरएल को past कर के फोटो को सर्च कर सकते हैं।
  • दूसरा आप्शन Upload an image है। यह आप्शन ज्यादा काम का है। इस के जरिये हम अपने फ़ोन गेलेरी मे सेव इमेज की जानकारी पा सकते हैं।
  • So इस के लिए आप Upload an image पर क्लिक करें। अब आप के सामने आपके मोबाइल या डेस्कटॉप की गेलेरी ओपन हो जाएगी। यहाँ पर आप को जो भी फोटो की detail चाहते है। उस को क्लिक कर के अपलोड कर दें।
फोटो से जानकारी
फोटो से जानकारी
  • So इस के बाद आप को इस photo की पूरी detail आप को मिल जाएगी।
फोटो की Details
Photo se Mobile number Kaise nikale

Conclusion

दोस्तों आप इस तरह से आप किसी भी इमेज की पूरी जानकरी गूगल के इमेज सर्च टूल की मदद से ले सकते हैं। But अगर आप को यह किसी भी फोटो की Details कैसे निकाले? पोस्ट अच्छी लगी है। तो इसे शेयर जरुर करें।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment