PhonePe se Recharge kaise kare Vodafone, Jio, Airtel, Bsnl All Sim

Home » Android » PhonePe se Recharge kaise kare Vodafone, Jio, Airtel, Bsnl All Sim

PhonePe से रिचार्ज कैसे करें? नमस्कार दोस्तों, अगर आप नहीं जानते कि PhonePe से अपने मोबाइल को कैसे रिचार्ज करें? तो आज इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में बहुत ही आसान तरीके से पूरी जानकारी देंगे। इस तरह आप अपने मोबाइल को PhonePe से बिना किसी परेशानी के रिचार्ज कर सकते हैं। इस पोस्ट को भी पढ़े sim ka number kaise nikale.

दोस्तों आपको याद होगा कुछ साल पहले तक अगर हमें अपना मोबाइल रिचार्ज कराना होता था। तो हमें रिचार्ज शॉप पर जाना पड़ता था। इसमें काफी परेशानी होती थी।

But जब से Internet का चलन जैसे जैसे बढ़ने लगा तो किसी भी नेटवर्क (Network ) के फोन नंबर को ऑनलाइन रिचार्ज करना काफी सरल होने लगा है। और इसी वजह से PhonePe जैसे एप से हम अपना mobile recharge और बिल पेमेंट कर सकते हैं।

फोन पे इंडिया का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म (Digital Payment Platform) है। हम इस की मदद से सिर्फ कुछ सेकंड मे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। किसी को भी पैसे भेज और रिसीव कर सकते है। DTH रिचार्ज कर सकते है, और बहुत सारे बिल को पेमेंट कर सकते हैं। तो चलिए आगे हम आप को बताते है की PhonePe से Recharge कैसे करें (How to recharge with PhonePe App)?

How to recharge with PhonePe App in Hindi, PhonePe से Mobile Recharge कैसे करें। phonepe wallet, How To Recharge Mobile From PhonePe In Hindi, PhonePe ऐप से किसी भी SIM में Mobile Recharge कैसे करें?

PhonePe se Recharge कैसे करें?

  • सबसे पहले आप इस एप को अपने mobile मे इनस्टॉल कर लें। PhonePe डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
  • जब PhonePe App Install हो जाए तब आप इसे अपने मोबाइल मे ओपन कर लें।
  • जैसे ही यह एप आप के फोन मे ओपन (Open) होगा तब आप को इस मे सामने Recharge (रिचार्ज) का आप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप यहाँ नीचे इमेज मे भी देख सकते हैं। इस पर क्लिक (click) कर दें।
PhonePe se Recharge
Phone Pe Se Recharge Kaise kare
  • क्लिक करने के बाद आप के सामने मोबाइल रिचार्ज करने के पूरा पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब जो भी नंबर रिचार्ज करना है। उसे यहाँ पर एंटर कर दें। यहाँ नीचे इमेज मे दिया गया हैं।
PhonePe se Recharge
PhonePe Mobile Number Recharge
  • नंबर एंटर करने के बाद आप को उस नंबर के सर्विस प्रोवाइडर का लोगो दिखाई देने लगेगा। और नीचे आप को अपने ओपरेटर का नाम चुनना होगा। जैसे की यदि आप Jio सिम यूज़ करते है। तो Jio को सेलेक्ट कर लें, और यदि BSNL का सिम यूज़ करते है। तो BSNL को सेलेक्ट कर लें।
Phone Pe से रिचार्ज
Phone Pe Jio Vodafone Airtel BSNL
  • अब नीचे Select a recharge plan मे अपना रिचार्ज अमाउंट को इंटर कर दें या फिर रिचार्ज प्लान का चुनाव करें।
फोन पे से रिचार्ज
Phone Pe Recharge Plan

Also Read: Call Barring Kya Hota Hai Kaise Use Karte Hain? Best 2021

PhonePe Se Recharge करने के लिए payment का आप्शन कैसे चुने

So जब आप अपने मनपसंद प्लान को रिचार्ज के लिए सेलेक्ट कर लेंगे तब आप को इस के बाद Payment का आप्शन सेलेक्ट करना होगा। पेमेंट के लिए आप को 4 तरह के आप्शन दिखाई देंगे। जो इस तरह हैं।

PhonePe se Recharge
PhonePe Recharge Option
  1. PhonePe Wallet
  2. BHIM UPI
  3. Debit Card
  4. Credit Card

1.  PhonePe Wallet

यदि आप के Phone wallet मे बैलेंस है तो इस का यूज़ कर के आप mobile रिचार्ज कर सकते हैं।

2. Debit Card

यदि आप वॉलेट का यूज़ नहीं करके डेबिट कार्ड से रिचार्ज करना चाहते है तो आपको डेबिट कार्ड का आप्शन सेलेक्ट करना होगा और इस मे Number, Expiry date, CVV की डिटेल इंटर करना होगा।

3. Credit Card

यदि आप उपर दिए गए दोनों आप्शन को यूज़ नहीं करना चाहते है। तो क्रेडिट कार्ड की मदद से भी रिचार्ज किया जा सकता हैं।

4. BHIM UPI

इस के लिए आपको BHIM UPI को अपने फोन पे से कनेक्ट करना होगा। और यदि आपने पहले से इसे कनेक्ट किया हुआ है तो आप इस की मदद से रिचार्ज कर सकते हैं।

उपर दिए गए आप्शन मे से किसी भी आप्शन को सेलेक्ट कर के नीचे Recharge पर क्लिक कर दे। आप का mobile सफलतापूर्वक रिचार्ज हो जायेगा।

PhonePe se Recharge
PhonePe Se Recharge Kare

Conclusion

So दोस्तों उपर पढ़ कर आप अच्छे से समझ गए होंगे की Android PhonePe se Recharge कैसे करें? यदि आप को यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर बताएं।

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment