आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें? आज लगभग हर किसी के पास आधार कार्ड है। यह हमारा पहचान पत्र भी है। But यह आर्थिक तंगी में भी बहुत मददगार है। जी हां, आधार कार्ड हमारी आर्थिक समस्याओं में काफी मदद करता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में आपातकालीन स्थिति कभी भी आ सकती है। इनमें वित्तीय संकट की आपातस्थिति भी शामिल हो सकती है। इसमें पैसों की अचानक जरूरत पड़ना शामिल है। इस पोस्ट Aadhar Card Photo आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन कैसे बदलें को भी पढ़े।
But ऐसे में हमें कई लोगों के सामने हाथ फैलाना पड़ता है। फिर भी कभी-कभी हमें जरूरत के समय मदद नहीं मिलती है। ऐसे में आपका आधार कार्ड काफी काम का साबित हो सकता है। Because सरकार द्वारा निर्धारित केवाईसी कानूनों के अनुसार, आप अपने आधार कार्ड की मदद से तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जिसका अर्थ है कि आप आधार कार्ड पर ऋण ले सकते हैं। आधार कार्ड में शादी के बाद नाम कैसे बदलें अपडेट करें को पढ़े।
कोई भी भारतीय नागरिक आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। पहले पर्सनल लोन मिलने में काफी समय लगता था। इस वजह से (सत्यापन) सत्यापन और अनुमोदन में बहुत लंबा समय लगता है। और बहुत सारे दस्तावेज सरकारी और निजी बैंकों में भी जमा करने पड़ते थे। अब आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना बहुत आसान हो गया है। इसमें दस्तावेज़ भी बहुत कम है, और ऋण भी तुरंत उपलब्ध है।
पर्सनल लोन आधार कार्ड से तुरंत अप्लाई कैसे करते हैं How to Apply for an Instant Loan through Aadhar Card?
एक भारतीय नागरिक जिसके पास अपना आधार कार्ड है। वह सभी ऋणों के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। Because अगर आप सीधे बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन करेंगे तो ऐसा हो सकता है। आपको अपना ऋण स्वीकृत होने में काफी समय लगेगा। और जब तक इसे स्वीकार किया जाएगा, आपका काम बिगड़ जाएगा. इसलिए आपको आधार कार्ड के साथ ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहिए। गूगल पे लोन कैसे अप्लाई करें Google Pay Loan Apply Online 2023
Online loan apply करने से कस्टमर को कई सारी सुविधा के साथ साथ हेल्प भी मिल जाती हैं। और इस के प्रोसेस मे टाइम भी काफी कम लगता हैं। यदि आप को भी आधार से ऋण लेने के लिये आवेदन करना है। तो इस के लिए अप्लाई कैसे करते है? इसकी योग्यता क्या है? तथा इस के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से हैं? इस की पूरी जानकारी हम आप को देंगे। वेसे तो भारत मे लगभग सभी बैंक आधार से लोन देते है। हम यहाँ पर आप को इस की लिस्ट वाइज डिटेल दे रहे है।
- SBI Personal Loan कम ब्याज दर पर
- HDFC Personal Loan Application
- ICICI ऑनलाइन पर्सनल लोन
- PNB Instant Personal Loan
- Money View पर्सनल लोन आधार कार्ड से
But इन के अलावा और भी बहुत सारे बैंक हैं। जिन से आप लोन लें सकते हैं। हम आप को यहाँ नीचे मनी व्यू से लोन कैसे लेते है? इस के बारे बताएँगे यदि आप लोन के लिए apply करना चाहते है? तो नीचे दिये स्टेप को फॉलो करें।
Also Read: ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे मोबाइल से 2021 आसान तरीका
आधार कार्ड से तुरंत लोन के लिए आवेदन करें Step By Step
पर्सनल लोन आधार कार्ड से अप्लाई करने के लिए नीचे दिए step को फॉलो करें।
- आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते है। उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लें।
- So अब आप यह चेक करें की जितने अमाउंट की आप को जरुरत है। उतने अमाउंट लोन लेने की आप योग्यता रखते है की नहीं।
- loan application फॉर्म को रिक्वायर्ड डिटेल के साथ पूरा भरे। जैसे की आप का नाम, फोन नंबर, ईमेल आई डी, पता, मूल आय, रोजगार और पहचान विवरण आदि आदि।
- अब इस फॉर्म को जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट कर दें। जरुरी डॉक्यूमेंट की जानकारी हमने नीचे इसी पोस्ट मे दी हैं।
- So फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसको वेरीफाई किया जायेगा।
- सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको NACH फॉर्म प्राप्त होगा। आपको यह फॉर्म प्रिंट कर लेना चाहिए। इस पर हस्ताक्षर करना होगा। अब स्कैन करना है, अब अपलोड करना है।
- So इसके बाद आपकी लोन की राशि जल्द से जल्द आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
Also Read: आधार कार्ड डाउनलोड नाम से कैसे करें? Online 2023 पूरी जानकारी
Aadhar Card पर लोन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
आप के पास अपनी लोन प्रक्रिया के लिए सही दस्तावेज होने चाहिए। But लोन के लिए आवेदन करने से पहले उन डॉक्यूमेंट को देख ले जो जरुरी हैं।
ID Proof: आपकी जन्म तिथि (dd / mm / yyyy प्रारूप में) के साथ इनमें से कोई भी मूल, वैध दस्तावेज आपकी पहचान के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।
- आधार कार्ड
- PAN Card
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस
- वैध भारतीय पासपोर्ट
- वोटर आई कार्ड
Address Proof: इनमें से कोई भी एक ओरिजिनल, वैलिड डॉक्यूमेंट जो पिन कोड के साथ आपका करंट एड्रेस दिखा रहा है, आपके पते के प्रमाण के रूप में सबमिट किया जा सकता है।
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट / पासबुक – पिछले 60 दिनों के भीतर बनाई गई
- राशन कार्ड
- यूटिलिटी बिल – (टेलीफोन बिल / इलेक्ट्रिसिटी बिल / गैस बिल / वाटर बिल) – सभी बिलों को पिछले 60 दिनों के भीतर दिनांक सहित, आपका नाम और पता स्पष्ट रूप से उल्लेखित होना चाहिए।
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस
- वैध भारतीय पासपोर्ट
- वोटर आई डी कार्ड
Income Proof: So आय प्रमाण का प्रमाण आप के रोजगार विवरण के आधार पर निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है।
- यदि आप वेतनभोगी हैं: पिछले तीन महीने के बैंक स्टेटमेंट में वेतन क्रेडिट या आपके पिछले तीन महीने के वेतन की जानकारी पीडीएफ प्रारूप के साथ जिसमें आपके नियोक्ता का नाम आवश्यक है।
- यदि आप self-employed हैं: पीडीएफ प्रारूप में पिछले तीन महीनों के बैंक स्टेटमेंट या आपके पिछले दो वर्षों के आयकर रिटर्न, जिसमें कर का भुगतान किया गया है।
Also Read: Aadhaar Card Status Check Kaise Kare Best Method 2023
finally about
पर्सनल लोन आधार कार्ड से आवेदन कर ने से पहले आप को यह जरुर देखना चाहिए। की आप को लोन पर ब्याज कितना देना होगा। So तो दोस्तों आप को यह पोस्ट कैसी लगी है हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर बताएं।
Also Read: