पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2022 मे Online Top 5 Way

Home » Tips & Tricks » पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2022 मे Online Top 5 Way

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए ? दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप paytm se paise kaise kamaye? आज के समय में कौन है ऐसा शख्स, जो पैसा कमाना नहीं चाहेगा? Because हर किसी को हर समय पैसे की जरूरत होती है। और आज की दुनिया में बिना पैसे के रहना बहुत मुश्किल है। इस Paytm account कैसे बनाये पेटीएम कैसे खोलें New Method 2022 पोस्ट को भी पढ़े।

हम सभी अलग-अलग तरीकों से पैसा कमाते हैं। जैसे नौकरी, व्यापार, मजदूरी करके और इंटरनेट की मदद से भी पैसा कमाया जाता है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन पेटीएम से पैसे कैसे कमाए? But आप आसान तरीके से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपको पेटीएम ऐप के बारे में पता होना चाहिए। यह ऐप भारत में सबसे लोकप्रिय मोबाइल फोन ऐप में से एक है। बहुत से लोग इस ऐप की मदद से बहुत सारा पेटीएम कैश कमाते हैं।

इस के अलावा अधिकांश लोग दुसरे mobile एप के मदद से भी विडियो देखकर, नए लोगो को link referring कर के, गेम खेल कर आदि के द्वारा भी पेटीएम नकद कमाते हैं। MPL Game क्या है एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें Free Update 2022 को भी पढ़े।

ऑनलाइन पेटीएम से पैसे कमाने के 5 तरीके

Paytn se paise
पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

यदि आप अपनी छोटी सी दुकान या फिर document services की शॉप चलाते है। So आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप इस एप मे दिए गए सभी तरह की services जैसे की sim का number रिचार्ज करके डिश टीवी का रिचार्ज कर के आदि आदि का उपयोग करके मनी अर्न कर सकते हैं। अब आगे हम आप को बताएँगे की पेटीएम से पैसा कैसे कमा सकते हैं।

Also Read: ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन कैसे करें? Step By Step

1. मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट्स

आप डीटीएच, बिजली, डेटा कार्ड, लैंडलाइन, पानी, गैस, केबल टीवी, बीमा, मोबाइल फोन रिचार्ज और बिल भुगतान करके पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं। पेटीएम समय-समय पर इन सर्विस के कैशबैक देता रहता हैं। आप इन ऑफ़र को चेक कर के यूज़ कर सकते हैं।

But यदि आप को कोई भी ऑफ़र नहीं मिल रहा है। तो आप LAKHPATI, LUCKY200, LUCKYUPI, LIFEPROTECT आदि जैसे प्रोमो कोड को यूज़ कर सकते है। और आप अपने कैशबैक ऑफर कमा सकते हैं। आप को सभी तरह का कैशबैक आप के पेटीएम वॉलेट मे मिल जायेगा।

2. Travel bookings (यात्रा बुकिंग)

आप दुसरे लोगो के लिए फ्लाइट, ट्रेन और बस की टिकट बुक कर सकते हैं। So जब आप दुसरे के लिए टिकट बुक करेंगे तो आप पहले उपलब्ध कैशबैक ऑफ़र को देख ले। और उस के हिसाब से ही टिकट को बुक करें।

Also Read: SBI Debit Card Online Transactions के लिए Activate कैसे करे

3. Money transfer ( मनी ट्रांसफर )

आप लोगो के लिए मनी ट्रान्सफर कर के भी पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं। Because पेटीएम पैसे ट्रांसफर करने के लिए समय-समय पर कैशबैक देता रहता हैं। इस के अलावा आप प्रति 1000 रुपए ट्रांसफर करने के 10 कमीशन भी ले सकते हैं।

Also Read: Idea online recharge कैसे करें ऑनलाइन आईडिया प्रीपेड रिचार्ज आसान तरीका

4. ऑनलाइन शॉपिंग ( Online shopping )

अमेज़न और फ्लिपकार्ट की तरह ही पेटीएम (Paytm) भी ऑनलाइन शॉपर्स के लिए एक बड़ा मार्केटप्लेस है। Paytm पर उपलब्ध लगभग सभी वस्तुओं पर छूट और कैशबैक देते हैं।

5. Playing games (गेम खेल कर पेटीएम से पैसे कैसे कमाए )

आप अपने खाली समय मे आप Paytm पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। यदि आप दिए गए निर्देशों के अनुसार जीत जाते हैं तो आप बहुत आसानी से पेटीएम कैश कमा सकते हैं।

आप जितना ज्यादा paytm से लेनदेन करेंगे उतना अधिक पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों आप को यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर बतायें।

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment