PAN Card Apply Kaise Kare Online? पैन कार्ड आवेदन कैसे करें Best 2023

Home » Tips & Tricks » PAN Card Apply Kaise Kare Online? पैन कार्ड आवेदन कैसे करें Best 2023

Online pan card apply kaise kare? पैन कार्ड आवेदन कैसे करें? आज हम इस पोस्ट में पेन कार्ड के बारे में जानेगे की इसे हम online कैसे apply कर सकतें हैं? हमारी इस पोस्ट SIM Card Lock Aur Unlock Kaise Kiya Jata Hai Best 2023 को भी पढ़े।

क्योंकि आज के समय में पैन कार्ड सभी के लिए अनिवार्य है। आज हमें हर तरह के काम के लिए पेन कार्ड की जरूरत होती है अगर हमें अपने बैंक खाते में पैसे जमा करने या कोई बड़ी खरीदारी करने की जरूरत है। because इन सभी कामों में पैन कार्ड बहुत जरूरी होता है। हर व्यक्ति के पास पैन कार्ड होना बेहद जरूरी है।

PAN Card क्या हैं, पैन कार्ड क्या होता हैं?

Permanent Account Number (PAN) एक ऐसा code है, जो व्यक्तियों, परिवारों और corporate की पहचान करता है। खासतौर पर उन का जो आयकर का भुगतान करते हैं।

So यह 10 unique अंको का एक id होता है। यह आयकर (सीबीडीटी) के केंद्रीय बोर्ड की देखरेख में भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। और यह पहचान केलिए एक महत्वपूर्ण प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है।

But यह एक वैध वीज़ा के अधीन विदेशी नागरिकों (जैसे निवेशकों) को भी जारी किया जाता है, इसलिए पैन भारतीय नागरिकता के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य नहीं है। यहाँ पर यह ध्यान देने योग्य है की यह केवल पहचान केलिये उपयोगी है। भारतीय नागरिकता का प्रमाण नहीं है।

पैन कार्ड वित्तीय लेनदेन मे अनिवार्य है। जैसे कि बैंक खाता खोलना, कर योग्य वेतन या पेशेवर शुल्क, निर्दिष्ट सीमा से ऊपर संपत्तियों की बिक्री या खरीद आदि; विशेष रूप से उच्च मूल्य लेनदेन। पैन का प्राथमिक उद्देश्य सभी वित्तीय लेनदेन को सार्वभौमिक मान्यता देना और मौद्रिक लेनदेन, विशेष रूप से वीआईपी जो वित्तीय प्रणाली को प्रभावित कर सकते हैं, को ट्रैक करके कर चोरी को रोकना है।

PAN Card का उपयोग कहाँ कहाँ होता है

  • आईटी रिटर्न्स फाइलिंग: आयकर केलिये पात्र सभी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके आईटी रिटर्न दाखिल करना जरुरी होता है। So आईटी रिटर्न दाखिल करने के लिये एक Pen card जरूरी होता है।
  • बैंक खाता खोलना: नया बैंक खाता खोलने केलिए एक पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। चाहे वह बचत खाता हो, या चालू खाता हो। सभी बैंक, चाहे सार्वजनिक, निजी या सहकारी, इन सभी में खाता खोलने के लिये पैन कार्ड जमा करने की आवश्यकता होती है।
  • मोटर वाहन खरीदना या बेचना: यदि आप 5, 00, 000 रुपये से अधिक के मोटर वाहन को खरीदना या बेचना चाहते हैं।
  • क्रेडिट या डेबिट कार्ड केलिएआवेदन करना: किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के लिये समय, अपने पैन कार्ड विवरण प्रस्तुत करना जरुरी होता है। यदि यह मानदंड पूरा नहीं हुआ है, तो बैंक कार्ड जारी नहीं करेगा।
  • आभूषणों की खरीद: यदि आप किसी भी तरह के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं जिसका मूल्य 5, 00, 000 रुपये से अधिक है। तब आपको खरीद के समय अपने पैन कार्ड के विवरण प्रदान करना होगा।
  • पहचान का सबूत: देश में कहीं भी पैन कार्ड पहचान के वैध प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है, और इसे उम्र का सबूत भी माना जाता है। पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली कनेक्शन इत्यादि केलिये आवेदन करते समय इसे पहचान के सबूत के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • विदेशी मुद्रा: यदि आप विदेश यात्रा कर रहे हैं और अपनी भारतीय मुद्रा को विदेशी मुद्रा में परिवर्तित करना चाहते हैं, तो आपको मनी एक्सचेंज ब्यूरो / बैंक / संस्थान में अपने पैन का ब्योरा देना होगा, जहां आप पैसे को परिवर्तित कर रहे हैं।
  • संपत्ति: भारत में संपत्ति ख़रीदना, बेचना या किराए पर लेना है। तो अब इस के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होगी है।

So और भी कई जगहों पर पैन कार्ड की जरूरत पड़ सकती है। यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आप बस नीचे दिए गए दस्तावेज़ के साथ चरण का पालन करें।

पेन कार्ड अप्लाई करने के लिये आवश्यक दस्तावेज़ Pan Card Apply

अगर आप भारतीय नागरिक है और आप PAN card के लिये आवेदन करना चाहते है तो नीचे उन दस्तावेजों की जानकारी दी गई है, जो की आपको Pen card apply के समय आपके पहचान के लिए जरुरी होंगे।

पहचान के लिये जरुरी दस्तावेज

  1. voter ID card ( वोटर आई डी )
  2. आवेदक की तस्वीर के साथ राशन कार्ड।
  3. पासपोर्ट की कॉपी।
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. आर्म का लाइसेंस।
  6. Aadhar card की कॉपी जो Unique Identification Authority of India ने जारी किया हो।
  7. केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र।
  8. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड।
  9. आवेदक की बैंक खाता संख्या के साथ आवेदक की प्रमाणित तस्वीर वाले बैंक प्रमाण पत्र।
  10. आवेदक की तस्वीर रखने वाले पेंशनभोगी कार्ड की प्रति।
  11. संसद सदस्य या विधान सभा या नगर परिषद के सदस्य द्वारा हस्ताक्षरित मूल रूप से पहचान प्रमाणपत्र।

But नाबालिगों केलिये PAN Card Apply के मामले में, उपर्युक्त दस्तावेजों में से कोई भी माता-पिता या नाबालिग केलिए पहचान के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।

Address Proof के लिये जरुरी दस्तावेज

So उपर दिए गये दस्तावेज सिर्फ आपके पहचान के लिये थे। इन के अलावा आपको अपने एड्रेस प्रूफ के लिये नीचे दिए दस्तावेज में से किसी भी एक दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

  1. बिजली के बिलों की प्रति।
  2. लैंडलाइन बिल की प्रति।
  3. ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल की प्रति।
  4. बैंक खाता विवरण।
  5. क्रेडिट कार्ड का विवरण।
  6. आवेदक के पते की पोस्ट ऑफिस पासबुक।
  7. पासपोर्ट।
  8. पति/पत्नी का पासपोर्ट।
  9. फोटो के साथ मतदाता पहचान पत्र।
  10. संपत्ति कर निर्धारण के लिये नवीनतम आदेश।
  11. ड्राइविंग लाइसेंस।
  12. सरकार द्वारा जारी Domicile certificate
  13. Aadhar card की कॉपी जो Unique Identification Authority of India ने जारी किया हो।

Note : यदि पहले पांच दस्तावेजों में से एक की प्रति जमा करना है, तो दस्तावेज़ तीन महीने से अधिक पुराने नहीं होनी चाहिए। यह तीन महीने के अन्दर अन्दर ही होना चाहिए। PAN Card apply के लिए यह जरुरी है।

Date of Birth के जरुरी दस्तावेज

Pen card apply करते समय पैन आवेदक द्वारा उम्र का सबूत भी जमा करना आवश्यक है। कोई भी दस्तावेज जो आवेदक के जन्म की तारीख निर्दिष्ट करता है। so उसे PAN Card apply के समय उपलब्ध करवाना जरुरी होता है। जन्म प्रमाण केलिए नीचे सूचीबद्ध दस्तावेज़ में से कोई भी एक दस्तावेज़ होना जरुरी है।

  1. नगर प्राधिकरण द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र या जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रार या भारतीय दूतावास द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने केलिये अधिकृत कोई भी कार्यालय।
  2. पेंशन भुगतान आदेश।
  3. विवाह के रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र।
  4. मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र।
  5. पासपोर्ट।
  6. ड्राइविंग लाइसेंस।
  7. केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा जारी Domicile certificate
  8. शपथ पत्र ने जन्मतिथि बताते हुए एक मजिस्ट्रेट के समक्ष हस्ताक्षर किए।

Online PAN Card Apply कैसे करे?

PAN Card online apply करने केलिये आपको सबसे पहले NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: पेन कार्ड अप्लाई करने के लिए क्लिक करे।

जब यह वेबसाइट पूरी तरह से open हो जाएगी, तो आपको यहाँ पे दो आप्शन नजर आएंगे। पहला आप्शन apply online होगा। और दूसरा आप्शन होगा Registered user का।

But हम यहाँ पर नये PAN card apply कर रहे है। So यहाँ पर हम apply online पर क्लिक करेंगे। इस के बाद आपके सामने एक फॉर्म open हो जायेगा। इस फॉर्म को बिलकुल नीचे बताये step के अनुसार फॉलो करें।

Step 1 – PAN Card apply करने के लिए निम्न लिखित step फॉलो करे

  1. Application Type : इस में आपको New Pan-indian citizen(form 49A) आप्शन को सेलेक्ट करना है।
  2. Category : यहाँ पर आपको Pen card के लिए केटेगरी सेलेक्ट करना हैं। for example अगर आप खुद के लिए apply कर रहे है, तो Individual को select करे।
  3. Title : अपने नाम के पहले जो भी आप लगते है उसे यहाँ सेलेक्ट करें जैसे shri, Smt या फिर Kumari आदि।
  4. Last Name / Surname : यहाँ पर आप अपने नाम के लास्ट मे जो आप लगते है, उसे यहाँ पर लिखे।
  5. First Name : अपने नाम मे जो आप पहले लगते है उसे यहाँ पर एन्टर कर दे।
  6. Middle Name : इस में अपने name के बीच मे जो आप लिखते है, उसे यहाँ पर एन्टर कर दें।
  7. Date of Birth / Incorporation / Formation (DD/MM/YYYY) : आप यहां अपना जन्म दिनांक लिखे।
  8. Email ID : यहाँ पर खुद का ई मेल ID लिख दे।
  9. Mobile Number : और इसके बाद मोबाइल नंबर एन्टर करें।
  10. Captcha Code : अंत मे Captcha Code एन्टर कर के submit पर क्लिक कर दें। आप यहाँ नीचे image में भी देख सकते हैं।
Pan Card Apply
For example Online application of pan card apply

Also Read: Fake Aadhar Card Maker Online 2023 Aadhar Card Generator App

Step 2 पेन कार्ड अप्लाई के लिए आगे 2nd स्टेप फॉलो करे

So submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज open हो जायेगा। इस पेज में आप Continue with Pan Application Form पर क्लिक कर दें।

Pan Card Apply
For Example Continue with Pan Application Form

Guidelines

So जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज open हो जायेगा। इस में guidelines पर right मार्क किया हुआ होगा।

But इसके पास वाला आप्शन Personal Details open होगा। जिसमे पेंसिल का icon बना हुआ होगा। इसमें आपको नीचे दिए गये स्टेप्स के हिसाब से फॉलो कर करना हैं।

Personal Details open

इसमें आपको अपनी personal details को भरना है। For example

  1. Aadhaar Number: इस में आपको अपना आधार नंबर लिखना है। यदि आप स्वयं केलिए आवेदन कर रहे है तो।
  2. Details of Parents: यहाँ पर आपको अपने माता पिता का नाम भरना है इसके बाद NEXT पर क्लिक कर देना हैं।
पैन कार्ड अप्लाई
For Example Personal Details open

Also Read: आधार कार्ड डाउनलोड नाम से कैसे करें? Online 2023 पूरी जानकारी

Contact & other details

इस मे आप से सबसे पहले निम्नलिखित नीचे दी गई बाते पूछेंगे। जिसे आपको सही सही भरना है।

  1. Source of Income : यहाँ आप से आप के इनकम का जरिया पूछा जायेगा, यहाँ आपको बिलकुल सही से भरना होगा।
  2. Address for communication : यहाँ आपसे संपर्क करने केलिए आपसे आप का एड्रेस पूछा जायेगा।
  3. Residence Address : इस में आप को अपने निवास स्थान का पता लिखना है।
  4. Office Address : इस में आप को अपने कार्य स्थल का पता भरना है।
  5. Telephone Number & Email ID details : यहाँ पर आप को अपना टेलीफोन नंबर लिखना है। अगर हो तो नहीं तो मोबाइल नंबर भी चलेगा।
पैन कार्ड अप्लाई
For Example Contact and other details

so इन सभी को सही से भरने के बाद NEXT पर क्लिक कर देना।

Also Read: ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे मोबाइल से 2023 आसान तरीका

AO Code

Next पर क्लिक करने के बाद आप अगला पेज AO Code पर पहुच जायेंगे। इस में आप जिस एरिया में रहते है, आप को वहाँ का AO code लिखना है।

But यदि आपको अपने एरिया के ए ओ कोड के बारे में नहीं जानते है तो आप को नीचे एक आप्शन For help on AO code, select from the following मिलेगा।

यहाँ पर आपको चार option मिलंगे। इन मे से आपको Indian Citizens को select करना है। इसे select करने के बाद आपको अपना राज्य और city को चुनने के लिए कहेगा।

So जैसे ही आप राज्य और city चुन लेंगे तो आपको नीचे बॉक्स मे आपका AO Code मिल जायेगा।

So अगर आप चाहे तो 18001801961 helpline नंबर पर भी कॉल कर के अपना AO code जान सकते है। इन सभी डिटेल को भरने के बाद आप Next पर क्लिक कर दें।

Pan Card Apply
For example AO Code – Pan Card Apply

Also Read: Aadhaar Card Status Check Kaise Kare Best Method

Document details

So अब यहाँ पर आपको पहचान के लिए, address proof के लिए और date of birth के लिए एक एक दस्तावेज अपलोड करना है, जो उपर Pan card apply करने के लिये दिया गया हैं। दस्तावेज अपलोड करने के बाद submit पर क्लिक कर दें।

Pan Card Apply
For Example Document details – Pan Card Apply

इसके बाद आपको आपके ई मेल id और फ़ोन नंबर दोनों पर conformation का मेसेज मिल जायेगा। और फिर कुछ दिनों बाद यह डाक से आपके पते पर पंहुचा दिया जायेगा।

Also Read: Email ID Kaise Banaye जीमेल (Gmail) आई डी कैसे बनाये

Conclusion

So ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बिना किसी परेशानी के आसानी से ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। और आप अपना समय और पैसा दोनों बचा सकते हैं। but अगर आपको पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने में कोई दिक्कत आ रही है। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Because दोस्तों यहाँ हमने बहुत ही सरल स्टेप्स में आपको यह समझाने की कोशिश किया है, की PAN Card online apply किस तरह किया जाता है? अगर आप इस बारे में कोई सुझाव या शिकायत देना चाहते है तो आपका बहुत बहुत स्वागत है। आपका दिन शुभ रहे, धन्यवाद!

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

1 thought on “PAN Card Apply Kaise Kare Online? पैन कार्ड आवेदन कैसे करें Best 2023”

Leave a Comment