PACL Refund News 2019, नमस्कार दोस्तों आप सभी का teach guide हिंदी साईट पर बहुत बहुत स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की pacl चीट फण्ड मे फंसा हुआ पैसा कैसे निकाल सकते हैं? इसे ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन कैसे करें? को भी पढ़े।
पीएसीएल के निवेशकों के पास जिन्होंने अपना पैसा जमा कराया था। उन सभी के पास कंपनी से अपना पैसा वापस पाने का यह एक सुनहरा मौका है। Pacl ने अवैध रूप से जनता से लगभग 60,000 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। मुख्य रूप से कृषि और रियल एस्टेट व्यवसायों के नाम पर इस कम्पनी ने जनता के खून पसीने की कमाई को हड़प लिया था। इस पोस्ट PM Kisan Yojana List 2021 Online Status Suchi Me Name Kaise Dekhe को पढ़े।
पीएसीएल और Pearls निवेशको को SEBI राहत में दी है। Because सेबी के अनुसार, पूंजी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने निवेशकों को अपने बकाया पैसे के लिए आवेदन करने की अनुमति देने का फैसला किया है।
न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति की सिफारिश के बाद SEBI ने निवेशकों को पीएसीएल के लिए दावे दायर करने की अनुमति दी है। PACL Refund के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2019 है।
Table of contents
Refund के लिए आवेदन करने का step by step तरीका इस विडियो में देख सकते है।
So इस से पहले 2018 में SEBI ने ऐसे निवेशकों से आवेदन प्राप्त करने का फैसला किया था। जिनकी कुल बकाया राशि (मूलधन) PACL मे 2,500 रुपये तक थी। सेबी ने अब पीएसीएल के बचे हुए निवेशको से आवेदन मांगे है, भले ही उनकी रकम कितनी भी हो।
But इस बार ऐसा नहीं है, आप PACL Refund के लिए 2500 रुपए से उपर की रकम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
PACL refund claim ke liye online apply kaise kare?
So सेबी ने निवेशकों के लिए इसे और भी आसान बनाने के लिये, दावा ( PACL Refund ) आवेदन जमा करने के लिए एक अलग वेबसाइट बनाई है। ताकि online apply करते समय आवेदक को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
Online PACL Refund apply करने के लिये वेबसाइट का लिंक – Apply PACL Refund पर क्लिक करे
SEBI हेल्पलाइन नंबर – 022 6121 6966
PACL refund ke liye jaruri document
निम्नलिखित दस्तावेजो की स्कैन कॉपी को 562632 पर एसएमएस के माध्यम से या वेबसाइट के माध्यम से जमा करना जरुरी है। इन सभी दस्तावेजो के साथ PACL refund ke liye apply करना हैं।
- PACL Certificate की स्कैन कॉपी।
- रसीदों की स्कैन कॉपी ( यदि हो तो )।
- आवेदक का Pen Card.
- आपके बैंक अकाउंट का रद्द किया हुआ चेक या फिर आपके बैंक की शाखा का वेरिफिकेशन लैटर। अगर आपके पास बैंक का वेरिफिकेशन लैटर नहीं है, तो आप इस लिंक पर क्लिक करके वेरिफिकेशन लैटर डाउनलोड कर सकते है।
- आवेदक का खुद का पासपोर्ट साइज़ का फोटो।
- आपके बैंक का IFSC code.
So उपर दिए गये सभी दस्तावेज apply करने से पहले तेयार कर ले। इन सभी document की स्कैन कॉपी का साइज़ ONE एम बी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। Because एक एम बी से ज्यादा साइज़ के डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी को अपलोड नहीं कर पाएंगे। इस लिए दस्तावेजो को स्कैन करते समय इसकी साइज़ 1 एम बी से कम रखे।
PACL Refund के लिये आवेदन कैसे करना है। इसके लिये मेने उपर इसी पोस्ट में एक विडियो पोस्ट कर रखा है। आप इस विडियो की मदद से बहुत ही आसानी से आवेदन apply कर सकते हैं।
So अगर आप रिफंड के लिये आवेदन करने वाले है, तो विडियो को जरुर देखें।
Also Read: Play Store App Downloading Pending Status Kaise Fix Kare?
PACL refund Helpline number
सभी PACL निवेशक किसी भी तरह के प्रश्नों और शिकायतों के मामले में Helpline नंबर 022 6121 6966 पर संपर्क कर सकते हैं।
Finally about PACL refund
So दोस्तों आप इस तरह से अपने PACL refund ke liye online apply kar sakte hai. So अगर आपका भी पैसा भी फंसा हुआ है, तो यही मोका है। आपके पास अपना फंसा हुआ पैसा सेबी की मदद से निकालने का।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। और साथ ही हमने जो विडियो इस पोस्ट के साथ शेयर किया है, उसने भी आपकी बहुत मदद की होगी। हमारी इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपका दिन शुभ रहे।
Also Read:
SIR SLIPS COLOUR MAIN UPLOAD KRNI HAIN YA BLACK AND WHITE
slip black and white main hi upload karna hai.
eska website kaya hai kaise online hoga site hamesa down rahata hai
Nice information