कार के लिए एनओसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Check Status

Home » Tips & Tricks » कार के लिए एनओसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Check Status

कार के लिए एनओसी सर्टिफिकेट कैसे अप्लाई करें? क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) या बैंक आपके बाइक के लिए एनओसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करता है। जिसमें लिखा है, कि उन्हें प्रमाण पत्र में उल्लिखित विवरण पर कोई आपत्ति नहीं है। भारतीय सरकार ने गाड़ी मालिक के लिए आरटीओ एनओसी (RTO – NOC) के लिए online आवेदन करना आसान कर दिया है। इसे ATM Card Block एंड Unblock कैसे करें भी पढ़े।

कई बैंकों ने ऑनलाइन के जरिए बैंक एनओसी की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। बैंक या आरटीओ से एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है। बाइक या कार के लिए एनओसी प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इसके बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

कार के लिए एनओसी
NOC for Car No Objection Certificate

यदि आप अपनी कार या फिर bike के लिए NOC सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है हम इस पोस्ट मे इसकी पूरी जानकारी आपको देंगे

कार के लिए एनओसी (No Objection Certificate) क्या है?

एनओसी ( NOC ) एक कानूनी प्रमाणपत्र है। जिस मे इस बात का उल्लेख रहता है। की जारी करने वाले पक्ष को दस्तावेज़ में उल्लिखित विवरणों से कोई आपत्ति नहीं है। अगर गाड़ी के NOC की बात करे तो यह बैंक और RTO से सम्बंधित होता है।

यदि आपने आपने बैंक से कार लोन लिया हुआ है, और car loan को चूका दिया है। तो बैंक आप को एनओसी देता हैं। आरटीओ एनओसी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए संबंधित आरटीओ से संपर्क करना होगा। ताकि आप कार को अलग आरटीओ में पंजीकृत करा सकें। इसे भी पढ़े बाइक के लिए vip नंबर कैसे लें

Car bike के लिए NOC क्यों जरुरी हैं

यदि आप अपनी कार बेचने के बारे मे सोच रहे हैं। या फिर यदि आप राज्य के भीतर या बाहर अपना निवास स्थान बदल रहे हैं। या फिर दुसरे राज्य मे रहने जा रहे हैं। तो एनओसी ( NOC ) एक अनिवार्य और बहुत जरुरी दस्तावेज है। जिसे आरटीओ को प्रस्तुत करना होगा।

इस एनओसी प्रमाण पत्र मे यह लिखा हुआ होता है। की किसी भी तरह की एजेंसियों या फिर बैंक से कार लोन के संबंध मे किसी भी तरह का ऋण बकाया नहीं है। या फिर ऋण चुकाया जा चूका हैं। और भी ऐसे कई कारण है। जिसके लिए कार का एनओसी आवश्यक होता है। जिसके बारे मे हम नीचे बता रहे हैं।

  • अपनी कार बेचने के लिए।
  • बैंक के साथ अपनी कार का हाइपोथिकेशन हटाने के लिए।
  • जब आप कार को दूसरे राज्य में स्थानांतरित ( ट्रान्सफर ) करना चाहते हैं। या आप एक नया रजिस्ट्रेशन नंबर ( registration number ) चाहते हैं। तो मोटर वाहन अधिनियम का पालन करने के लिए एनओसी आवश्यक है।

कार के लिए online NOC कैसे apply करें

अपनी कार और bike के लिए एनओसी प्रमाण पत्र दो तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। पहला आपके बैंक से एनओसी सर्टिफिकेट प्राप्त करना और दूसरा संबंधित आरटीओ से एनओसी सर्टिफिकेट प्राप्त करना। यहाँ नीचे हम आप को दोनों तरीके से ऑनलाइन कार के लिए NOC apply करने का तरीका बताएँगे।

बैंक से बाइक कार के लिए NOC apply कैसे करें

  1. सबसे पहले अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएँ।
  2. अपने बैंक के car loan account को लॉग इन करें और फिर एनओसी ऑनलाइन डाउनलोड कर लें।

यदि आप को अपने अकाउंट मे NOC download करने का आप्शन नहीं मिल रहा है। तो फिर इस के लिए आप को अपने बैंक से संपर्क करना होगा।

Also Read: गाड़ी के नंबर से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करे 1 मिनट मे

आरटीओ से बाइक कार के लिए एनओसी कैसे अप्लाई करें

आप एनओसी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। और अपने आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए RTO Office मे जा सकते हैं। आप ऑनलाइन आवेदन पुरे भारत मे कही से भी कर सकते हैं। online NOC apply करने का तरीका हम आप को निचे बताने जा रहे है। जिसे आप फॉलो कर के आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप Vahan Citizen Services की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ।
  2. और अब बाई तरफ उपर की और अपना राज्य और RTO को सेलेक्ट कर लें। और फिर Proceed पर click कर दें।
  3. अब आप के सामने ऑनलाइन सर्विसेस का पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पर आप को Application for No Objection Certificate का आप्शन दिखाई दे रहा होगा। इस पर क्लिक कर दें।
  4. अब आप अपनी बाइक या कार का registration number ( गाडी नंबर ) और चेसिस नंबर के अंतिम पांच अंक दर्ज करें।
  5. इस के बाद ठीक निचे Validate Registration Number/Chassis Number पर click कर दें।
  6. ओटीपी जनरेट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और show detail पर क्लिक कर दें।
  7. अब आप के सामने आवेदन फॉर्म दिखाई देने लगेगा। इस मे गाड़ी मालिक के विवरण को क्रॉस-चेक कर ले की सही की नहीं।
  8. यदि इस application form मे कार बीमा का विवरण अपडेट नहीं है तो आप इस car insurance detail को इस मे अपडेट कर दें।
  9. नए RTO का स्टेट ( राज्य ) कोड डालें और सेव पर क्लिक करें।
  10. आवेदन फीस का भुगतान करें और रसीद का प्रिंटआउट प्राप्त कर लें।
  11. इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए रसीद और सहायक दस्तावेजों के साथ संबंधित आरटीओ ऑफिस पर जाएं।

बाइक कार के लिए एनओसी की वैधता कितनी होती है

आर्गेनाईजेशनवैलिडिटी
RTO6 महीने
बैंक90 दिन

कार बाइक के लिए NOC प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

RTOबैंक
एप्लीकेशन ( फॉर्म 28 )कार की Registration Certificate की कॉपी
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सर्टिफाइड कॉपीरिक्वायर्ड एडिशनल डाक्यूमेंट्स
insurance policy की कॉपी
road tax की रसीद
Pollution Under Control Certificate
engine number की पेंसिल प्रिंट
गाड़ी ओनर का Signature identification

कार बाइक के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र आवेदन करते समय जरुरी बातें

यदि आप बैंक या RTO के साथ अपनी कार के लिए NOC के लिए आवेदन करते समय किसी भी परेशानी मे नहीं पड़ना चाहते है। तो आप नीचे दिए गए बातो का ध्यान रखे। इन बातों को ध्यान मे रखने से आप किसी भी परेशानी से बच सकते हैं।

  • आप अपनी कार की Registration Certificate ( RC ) और बीमा पॉलिसी की कॉपी अपने पास रखें।
  • यह भी सुनिश्चित कर लें की आप ने रोड टैक्स का पूरा भुगतान किया हुआ है। किसी भी प्रकार का बकाया नहीं होना चाहिए।
  • नए आरटीओ के देते समय इसका सही सही विवरण दें।
  • ध्यान रखे की आपको सभी supporting documents ( सहायक दस्तावेज ) को जमा करवाना है।

Also Read: PM Kisan samman nidhi yojana Apply kaise kare आवेदन 2022

ऑनलाइन NOC का status कैसे चेक करें

आरटीओ से आपकी कार के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आपको आरटीओ द्वारा एनओसी जारी होने तक इंतजार करना पड़ सकता है। यदि आप अपनी एनओसी की स्थिति के बारे मे जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. Vahan Citizen Services की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उपर की तरफ ड्रॉप-डाउन मेनू मे Status पर क्लिक करें। और Know Your Application Status को सेलेक्ट कर लें।
  3. अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पर आप application number को इंटर कर दें। और फिर Submit पर क्लिक कर दें।

आपकी कार के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र ( NOC Certificate ) एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज है। खासकर यदि आपने वाहन को ऋण ( car loan ) के माध्यम से खरीदा है। यदि कार को अपने ही राज्य के दुसरे डिस्ट्रिक्ट मे ले जाना चाहते है। तो आप को अपना RTO बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

यदि आप अपने राज्य से दुसरे राज्य ले जाना चाहते है। तो आपको RTO बदलना होगा और इस के लिए आपको NOC Certificate जरुरत पड़ेगी।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment