Reliance jio, idea, airtel, vodafone, bsnl aur aircel ke sim port kaise kare? आज हम इस article में यह जानेंगे की mobile number port / sim number port क्या होता है। और इसका उपयोग करके हम अपने मोबाइल का नंबर बदले बिना मोबाइल सेवा प्रदाता को कैसे बदल सकते है। इसे भी Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले को भी पढ़े ।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी नियम (portability rules) पेश किए हैं। नए नियम अब भारत में सभी मोबाइल यूजर्स के लिए लागू हैं। यह नया प्रावधान देश के यूजर्स के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए है।
But अगर आप अपने मौजूदा टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे Vodafone Airtel या Reliance Jio से खुश नहीं हैं। तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा सकते हैं।
Mobile Number Port / Sim Number Port क्या होता है?
- Mobile Number Port / Sim Number Port क्या होता है?
So हम में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो Mobile Number Port (mnp) के बारे में नहीं जानते हैं। यह एक ऐसी सर्विस है, जिसके इस्तेमाल से हम बिना अपना मोबाइल नंबर बदले किसी दूसरी मोबाइल कंपनी की सर्विस ले सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका मोबाइल नंबर एयरसेल है। और आप बिना नंबर बदले Vodafone में जा सकते हैं।
अभी तक mobile number porting सिर्फ आपके गृह राज्य में ही की जाती है। यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो आप उत्तर प्रदेश में किसी भी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी से ही सेवा प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान या किसी अन्य राज्य से नहीं।
But अच्छी खबर यह है, कि एक राज्य से दुसरे राज्य में sim port को TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने approve कर दिया है। So जल्द ही सभी दूरसंचार ऑपरेटर इस अंतर-राज्य एमएनपी सेवाओं को चालू कर देंगे।
आप को हम निचे पोस्ट मे सभी कम्पनी का मोबाइल number port करना बताएँगे। जैसे की
1. | Airtel sim का नंबर कैसे port करें? |
2. | BSNL sim का नंबर कैसे port करें? |
3. | idea sim का नंबर port कैसे करते हैं? |
4. | Vodafone sim का नंबर पोर्ट कैसे करे? |
Also Read: बंद Sim Card कैसे चालू करें Vodafone Airtel Idea Update 2023
Mobile Number Port / Sim Number Port कब आवश्यक होता है
Mobile number port या सिम का नंबर port कब जरुरी होता है? कई बार हम अपने मोबाइल ऑपरेटर से परेशान हो जाते है। जैसे की उनका कमजोर network, महंगे प्लान जैसी और भी समस्या हो सकता है। So हम दूसरे मोबाइल ऑपरेटर की सेवा लेने की सोचते हैं। तो ऐसी स्थिति में हम अपना नंबर बदले बिना काम चला सकते हैं।
Also Read: SBI Account Me Mobile Number Register/Change Kaise Kare Best 2023
मोबाइल नंबर पोर्ट / Sim Number Port के लिये क्या क्या शर्ते होती है
So मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए कोई बड़ी शर्त नहीं है। But इसकी कुछ छोटी-छोटी शर्तें हैं जिन्हें आप बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं।
- Mobile number port केवल उसी राज्य में संभव है। जिस राज्य का आपका मोबाइल नंबर है।
- Sim port के लिये आपका मौजूदा सिम नंबर कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए।
- So आपके mobile का मेन balance बाकि नहीं होना चाहिए, मतलब की आपका बिल बकाया नहीं होना चाहिए।
- And इनके अलावा आपके पास आधार कार्ड भी ID प्रूफ़ के लिये होना चाहिए।
So, यदि आप यह मानदंड पूरा करतें है, तो आप बड़ी आसानी से अपने नंबर को porting कर सकते है। अगर आप sim port करना चाहते तो नीचे दिए गए step को follow करें।
Also Read: Android Mobile Main Number Block Aur Unblock Kaise Kare
Mobile Number Port / Sim Number Port कैसे करें
So इसके लिये नीचे दिए गए steps को follow करें।
Mobile Number Port / Sim Number Port – Step 1
आप अपने जिस mobile number को port करना चाहते है। उस नंबर से एक निम्नलिखित sim port number पर SMS भेजें। Port <space> <अपना 10 संख्या का mobile number> और इसे 1900 पर भेज दे।
उदाहरण के लिये Port 9123456789 और इसे 1900 पर send / SMS करें।
So, अब आपको UPC (Unique Porting Code) CODE, SMS के जरिये तुरंत प्राप्त होगा। But ध्यान रहे की UPC 15 दिनों (जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और असम क्षेत्रों के मामले में 30 दिन) के लिए मान्य रहता है। इस अवधि के पश्चात यह स्वत: ही रद्द हो जाता है।
मोबाइल नंबर पोर्ट / Sim Port – Step 2
So जब आपको UPS code SMS के द्वारा आपको प्राप्त हो जायेगा। तब आप इस code को अपने निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र या mobile ऑपरेटर शॉप पर लेकर चले जायें। इसके बाद वो आपसे ID फ्रूफ की मांग करेंगे। इसके लिये आप अपने आधार कार्ड का use कर सकते है। इसके बाद आपको पोर्टिंग की पुष्टि का SMS ( Message ) प्राप्त होगा।
जब यह सब प्रक्रिया पूरा हो जायेगा। तब आपको इसके बाद वो एक नया sim दे देंगे। और साथ ही आपको sim के एक्टिवेशन की date भी दे देंगे।
Sim number port / Mobile Number Port – Step 3
But जब आपका मोबाइल नंबर आपके पसंदीदा नए मोबाइल ऑपरेटर में पोर्ट हो जाए तो, आपका पुराना सिम कार्ड काम करना बंद कर देगा। So, अब आप अपने mobile phone से अपने पुराने sim card को निकल कर नया sim कार्ड लगा सकते हैं। अब आप पुराने नंबर के साथ नए मोबाइल नेटवर्क में हैं।
अपना नंबर अन-पोर्ट कैसे करें
यदि आप अचानक से अपना विचार बदलते हैं। और अपना मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं करना चाहते हैं। वापस से un-port करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल मे SMS बॉक्स को ओपन करना होगा।
- फिर आप को अपने 10 अंकों के मोबाइल नंबर के साथ ‘CANCEL’ टाइप करना होगा।
- So अब फिर वापस से 1900 पर मैसेज को भेज दें।
Note: But यहाँ पर आप को एक बात का ध्यान रखना होगा की मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी अनुरोध भेजने के 24 घंटे के भीतर cancel करने का sms भेज देना चाहिए।
Also Read: एयरटेल नंबर को जिओ में पोर्ट कैसे करे Airtel to Jio port offer 2023
Mobile Number Port / Sim port से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
So चलिए अब हम आप को कुछ जरुरी प्रश्नों के जवाब बता देते है। जो अक्सर मोबाइल नंबर को पोर्ट करते समय लोग अक्सर पूछा करते हैं।
क्या मैं एमएनपी के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य में माइग्रेट कर सकता हूं?
वर्तमान में आप केवल उसी सर्कल के भीतर दूसरे ऑपरेटर में माइग्रेट कर सकते हैं। But अंतर-राज्य पोर्टेबिलिटी जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी।
एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में नंबर पोर्ट करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम समय क्या हैं?
So पोर्टिंग समय 24 घंटे से 4 दिनों के बीच कुछ भी हो सकता है। Because इसको कुछ दिन का समय लगता हैं।
Mobile number port करने के लिये शुल्क कितना हैं?
So, जैसा ऊपर बताया गया है, service provider एक नंबर को पोर्टिंग करने के लिये अधिकतम 19 रु तक ले सकते हैं।
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी का लाभ लेने के लिए कौन पात्र है?
90 दिन से अधिक अवधि वाले मोबाइल नंबर पोर्ट किया जा सकता है। But एक बार sim number port होने के बाद फिर से दोबारा नंबर पोर्ट करने के लिये आपको 90 दिन तक का इंतजार करना होगा।
क्या sim number port के दौरान मेरा नंबर dead ( निष्क्रिय ) हो जाएगा?
So उपलब्ध ब्योरे के अनुसार, पोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान लगभग 2 घंटे के लिए मोबाइल नंबर dead रह सकता है। यह 2 घंटे डाउनटाइम 10 बजे से 5 बजे के बीच होगा।
क्या मैं अपने post-paid number को इसके विपरीत prepaid services के साथ किसी अन्य ऑपरेटर में माइग्रेट कर सकता हूं?
हां, आपके द्वारा वर्तमान ऑपरेटर के साथ सभी बकाया राशि का भुगतान करने के बाद। तब यह किया जा सकता है।
क्या मेरे मोबाइल का बैलेंस नये ऑपरेटर में transfer हो जायेगी?
नहीं, आपके मोबाइल पर शेष बकाया राशि समाप्त हो जाएगी, और नए ऑपरेटर को transfer नहीं होगी। So, किसी अन्य ऑपरेटर को जाने से पहले उपलब्ध टॉकटाइम ( Talk Time ) का पूरी तरह से आपको उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
Also Read: WhatsApp Account Delete Kaise Kare? – 3 Best Method
क्या मैं अपने लैंडलाइन नंबर को मोबाइल नंबर में बंद कर सकता हूं?
लैंडलाइन नंबर को मोबाइल नंबर में पोर्ट करना यूएस जैसे देशों में संभव है। But भारत जैसे देशों में अभी तक यह संभव नहीं है।
Also Read: VAS Services ko apne sim card se deactivate kaise kare
Finally about Mobile Number Port
So तो दोस्तों आप सभी लोग यह अच्छी तरह से समझ गये होंगे, की Mobile number port या sim port kaise karen, आपको यह पोस्ट कैसी लगी comment box मे जरुर बतायें।
Also Read :
Aap port ke liye 1900 pr msg krte h or wo nhi jata bar bar send krne pr bhi failed hota ho fir Kya kre
balance Hona chahiye Uske liye
Mera airtel Ko Vodafone me port karwana iske lay kya karu
भाई मुझे भी अपना वोडाफोन नम्बर bsnl में पोर्ट करवाना है, हो जाएगा?
Bhai bsnl me galti se bhi mat karwana bhut ghtiya service hai
Hamesa balance cut ho jata hai aur faltu K massages aate hai
Mai apne 2 bsnl number ko port kar raha hu
Plzz mat karna
Iski customer service bhi bhut ghatiya hai
Comment:bhai nai apana sim bsnl sd idea me port kiya hu 20.tarik ko lekin abhi tak port nhi hua aaj 27.tarik ho gaya hai .baar baar rejected bata raha hai kya problems ho sakta hai
Bhi idea me galti see him PORT mat karana bhahut khrav service hai
check kaise kru ki jio ki sim ko 90 days hue ya nhi ..
please batao mujhe port karwana hai jio se airtel mein
muje mera idea ka number jio me port karvan h kya ho jayega kya bina kisi atirikat charge ke
Sir Mai port ke liye msg Kar Raha Hu but uska reply Nahi aa Raha kya Karu btaiye
Vadafone ka yahi number jio me karna he our mera recharge sal raha he
Super
Hello sir
Mera sim (Bsnl ) ka pr jb bhi
Hm 1900 pr port ke liye request bhejte h ups code nhi aata h
Ab ky kare koi salution h ky
Bisnl Sim KO port kirna h
Sir mera airtel ka sim kho gaya hai
Or ham 1 airtel ki sim or chalate hai to kho gai sim ka no. jo sie chalate hai usme kaise badle
Sir hamse 300 rupye mang rhe hai idea Ko Airtel krarha hu to
My nabar
Bsnl sim
Jio ka sim Atal main karna
Sir meri sim abhi dubai me hai aur waha se 1900 se port ka msg send nhi ho rha kya koi aur no. Hai
Sir agar sim balance samapt hai …port karne ke liye only sms pack recharge Kiya to port ho sakta hai sim ya nahi.