Anjaan Mobile Number Ki Location Kaise Trace Kare

Home » Android » Anjaan Mobile Number Ki Location Kaise Trace Kare

Kisi bhi anjaan phone number ki location kaise pta kare? दोस्तों आपके मोबाइल पर रोजाना कम से कम 5 – 6 ऐसे अनजान कॉल तो आते ही होंगे। जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे की, यह किस व्यक्ति का मोबाइल नंबर हैं। कई बार तो अनजान नंबर से मिस कॉल भी आते हैं। या कई बार हमें ऐसे भी कॉल को trace करना जरुरी हो जाता है, जो घर के सदस्य को बार बार कॉल करके परेशान करते हैं। और sim का number पता करने के लिए इस पोस्ट को पढ़े।

So कई बार तो घर की किसी ladies को अभद्र कॉल तक आने लगता है। Because आज के समय में किसी भी व्यक्ति को अगर परेशान करना है तो यह phone call की मदद से बड़ी आसानी से किया जा सकता है। Google Map पर अपना Address Location घर दुकान का पता कैसे डाले को भी पढ़े।

ऐसे में कई बार हमको अनजान phone number ki location को trace करना बहुत जरुरी हो जाता हैं। but हमें इसकी बिलकुल भी जानकारी नहीं होती है, की आखिर किसी अनजान मोबाइल नंबर को कैसे ट्रेस किया जाता हैं?

Mobile number ki location trace karne ke tarike

हम में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो यह नहीं जानते कि हम किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन आप खुद ही ट्रेस कर सकते हैं। हम यह भी जान सकते हैं कि यह मोबाइल नंबर किसके नाम पर है, किस स्थान पर है या किस राज्य में है। But कुछ साल पहले तक हम यह नहीं जानते थे। इसके लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ती थी।

But अब हम किसी भी phone number ki location बहुत आसानी से पता कर सकते हैं। Because आज हमारे पास इंटरनेट है, कई ऐप हैं और कई ऐसी वेबसाइट हैं, जिनकी मदद से हम यह सब जान सकते हैं। So यहां हम आपको दो ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप किसी भी अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन बड़ी आसानी से पता कर सकेंगे।

  1. Facebook की मदद से
  2. Truecaller Website या Truecaller app की मदद से

Also Read: Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले

Facebook की मदद से Mobile number ki location ट्रेस करें

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज फेसबुक एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल साइट है। because लगभग हम सभी इस साइट का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आप अनजान मोबाइल नंबर की location trace कर सकते हैं। But ऐसा तभी हो सकता है जब हम facebook पर जिस नंबर को ट्रेस करना चाहते हैं।

उस मोबाइल नंबर से उसका account facebook पर बना हुआ होना चाहिए। तब हमको उसकी पूरी डिटेल मिल जायेगी। अनजान mobile number ki location को facebook की मदद से पता करने के लिये नीचे दिए step को follow करें।

  • सबसे पहले अपने facebook account को login कर ले।
  • इसके बाद facebook सर्च बार के ठीक नीचे Friends पर click करें।
  • So अब search बार में उस मोबाइल नंबर को enter करे और फिर search करें।
Mobile Number Ki Location
For example Kisi bhi mobile ka name kaise pta karen

अब अगर उस व्यक्ति ने facebook पर अपना account बनाया होगा तो आपको उसकी पूरी डिटेल यहाँ मिल जायेगी।

Also Read: किसी भी फोटो की Details कैसे निकाले सिर्फ 10 सेकंड मे

Truecaller Website की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करना

अगर आप pc या लेपटोप यूज़ करते है तो आप truecaller website की मदद से भी किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकल सकते हैं।

But आपको इस truecaller website को अपने gmail account से registered करके login करना होगा। इसके द्वारा phone number की पूरी डिटेल निकलने के लिये नीचे दिए गये step को follow करें।

  1. सबसे पहले web browser में truecaller website को open कर ले।
  2. अब दिए गये image की तरह country code को select कर ले एवं मोबाइल नंबर enter करे, जिसकी आपको डिटेल पता करना हैं।
  3. इसके बाद सर्च click करें।
  4. अब यह आपके registered gmail account को allow करने को कहेगा ,आप इसे allow कर दें।
  5. अब आपको उस नंबर की पूरी डिटेल मिल जायेगी, जिसे आप जानना चाहतें हैं।
Mobile Number Ki Location
For example Kisi bhi number ki location kaise pta kare

अगर आप इस tutorial का विडियो हमारे YouTube चैनल Teach Guide Hindi पर देखना चाहते है, तो नीचे दिए गए विडियो पर click करें।

Also Read: Android Mobile Me Without Internet GPS Kaise Use Kare

Conclusion

दोस्तों अब आप पूरी तरह से समझ गये होंगे की किसी भी अनजान कॉल की हम डिटेल कैसे निकाल सकते है। यहाँ में ने आपको दो अलग अलग तरीके बताये है। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से किसी भी unknown phone call की डिटेल निकाल सकतें हैं।

So आप चाहे तो truecaller app को google play store से download करके अपने phone में install भी कर सकतें हैं, यह free और paid दोनों version में उपलब्ध हैं।

दोस्तों आपको यह post ‘Anjaan Mobile Number Ki Location Kaise Trace Kare’ कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, या आपके पास अगर इसके बारें में कोई विचार है। तो भी हमें जरुर अवगत कराएँ।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

4 thoughts on “Anjaan Mobile Number Ki Location Kaise Trace Kare”

Leave a Comment