मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और वीडियो को वापस कैसे पाएं? आइए आज जानते हैं। आज के समय में पूरी दुनिया में मोबाइल होना एक आम बात हो गई है। कई बार ऐसा होता है कि घर में कोई चलने के लिए फ़ोन ले लेता है और गलती से फोटो डिलीट कर देता है। या हम कहीं घूमने जाते हैं, हमारा mobile चोरी हो जाता है या कहीं गिर जाता है और हम अपने मोबाइल के साथ-साथ बहुत कुछ खो देते हैं। फोन से डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले? डिलीट नंबर वापस कैसे लाना है को भी पढ़े।
But किसी कारण से वही फोटो या वीडियो डिलीट हो जाता है। तो हमारे लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है, हम आपके लिए इस समस्या का समाधान करने जा रहे हैं ताकि आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। जैसे संपर्क नंबर, वीडियो, पुरानी फोटो आदि जिसके लिए हम बहुत परेशान हो जाते हैं। तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है Because आज हम अपनी पोस्ट के जरिए बताने जा रहे हैं कि मोबाइल से डिलीट हुई फोटो को कैसे रिकवर करें? तो आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
मोबाइल से डिलीट Photo कैसे Recover करे?
अगर आपने भी गलती से अपने मोबाइल मे फोटो और विडियो को डिलीट कर दिया हैं और फिर गूगल पर सर्च कर रहे है कि
- Delete video wapas kaise laen
- मोबाइल से डिलीट वीडियो कैसे लाएं
- Delete video recovery app download
- डिलीट फोटो कैसे रिकवर करें
तो आइए जानते हैं मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और वीडियो को वापस कैसे पाएं? अगर आपकी फोटो भी डिलीट हो गई है या किसी कारण से, जैसे मोबाइल चोरी हो गया है या आपका मोबाइल खराब हो गया है। और बंद हो गया है, जिसके कारण आपकी सभी तस्वीरें आपके हाथ से निकल जाती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि मोबाइल से डिलीट फोटो कैसे निकाले? हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं, फोटो या वीडियो को वापस पाने के दो तरीके हैं।
- पहला ऐप के बिना
- और दूसरा ऐप के जरिए
जो भी तरीका आपको पसंद हो, आप उस तरह से हटाए गए फोटो वीडियो को वापस ला सकते हैं।
बिना ऐप के डिलीट हुए फोटो और वीडियो को कैसे वापस पाएं
अगर आप ऐप की मदद के बिना डिलीट हुई तस्वीरों को वापस पाना चाहते हैं। तो नीचे दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। हटाए गए फ़ोटो और वीडियो को वापस पाना उतना ही आसान है जितना कि उन्हें हटाना।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गैलरी सेक्शन में जाना होगा। वहां, आपको “एल्बम” विकल्प का चयन करना होगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है।
- थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद और फिर ‘recently deleted’ विकल्प पर क्लिक करने पर आपके द्वारा हटाए गए वीडियो और फ़ोटो प्रदर्शित होंगे।
- फोटो या विडियो को रिस्टोर करने के लिए आप उस फोटो को सेलेक्ट करें और फिर restore photo के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस तरह से चयनित फोटो या वीडियो वापस आपकी गैलरी में सेव हो जाएगा।
Also Read: WhatsApp Se Deleted Photos Aur Video Recover Kaise Kare
एप की मदद से मोबाइल में डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं
आप एप्लिकेशन के माध्यम से हटाए गए फ़ोटो या वीडियो को भी पुनर्प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप उपरोक्त जानकारी से फ़ोटो को पुनर्स्थापित नहीं कर सकते हैं। तो कृपया नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Disk Digger Photo Recovery मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो
- आपको अपने मोबाइल फ़ोन में, सबसे पहले तो Google Play Store में जाकर Disk Digger Photo Recovery सर्च करना है। उसके बाद आप इस App को Download कर लीजिये।
- इसके बाद आपको इस App को Install कर लेना है।
- इसके बाद आपको इस App को Click कर ओपन कर लेना है। App ओपन होते ही आपको Start Basic Photo Scan पर click करना है।
- Start Basic Photo Scan पर click करने के बाद एक Message आएगा। जिसमे आपको Allow बटन पर Click कर देना है।
- Allow बटन पर Click कर देने के बाद Scan होकर आपकी सभी Photo एक-एक करके Recover होना शुरू हो जाएगा। फोटो Recover हो जाने के बाद आपको जो-जो photo चाहिए, उसे आप Select कर फाइल बना सकते है।
- परन्तु आपको एक बात का ध्यान देना होगा की आपके मोबाइल फ़ोन में जो वर्तमान फोटो है। वह भी उसी रिकवर फोटो के साथ आ जायेगा।
Also Read: YouTube History delete कैसे करे 2021 Update
डिस्क डिगर फोटो रिकवरी फीचर्स
- यदि आपका डिवाइस रूट नहीं है, तो ऐप आपके cache और थंबनेल की खोज करके आपके हटाए गए फ़ोटो के लिए “सीमित” स्कैन करेगा।
- यदि आपका डिवाइस रूट किया गया है, तो ऐप आपके डिवाइस की सभी मेमोरी को फ़ोटो के साथ-साथ वीडियो के किसी भी निशान के लिए खोजेगा।
- स्कैन पूरा होने के बाद, किसी भी ऐसे आइटम को स्थायी रूप से हटाने के लिए “क्लीन अप” बटन पर टैप करें जिसकी अब आपको आवश्यकता नहीं है।
Also Read: Facebook account delete या deactivate कैसे करें मोबाइल में
Dig Deep Image Recovery मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो
दोस्तों यह भी एक बहुत ही शानदार App है, जिससे आपका Delete Photo Recover हो सकता है। Dig Deep Image Recovery App से फोटो Recover करने के लिए आपको हमारे बताये गए Step को ध्यानपूर्वक समझाना होगा।
- आपको सबसे पहले अपने Google Play Store में जाकर Dig Deep Image Recovery App को Download करना है।
- Download करने के बाद आपको उस App को Install कर लेना है।
- यह स्वचालित रूप से आपकी Delete फ़ोटो को वापस लाने के लिए सभी फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को स्कैन करना शुरू कर देगा।
- जब स्कैनिंग पूरा हों जायेगा तो सभी Delete फोटो वापस आ जायेगा।
- उस फ़ोटो का चयन करें जिसे आप पुनर्स्थापित मतलब वापस करना चाहते हैं, उस फोटो को Select कर आप नीचे दिए गए Restore पर Click कर दे।
- इस तरह सारी प्रक्रिया करने के बाद आपका Delete फोटो वापस आ जायेगा।
डिग दीप इमेज रिकवरी एप की विशेषताएं
- आंतरिक और बाहरी मेमोरी (एसडी कार्ड) दोनों को स्कैन कर सकते हैं।
- अच्छा UI डिज़ाइन और उपयोग में आसान।
- तेज, विश्वसनीय, सर्वोत्तम गुणवत्ता।
- फोन को रूट करने की जरूरत नहीं है।
- सभी प्रकार की फोटो और विडियो को रिस्टोर कर सकता है जैसे की जेपीजी, जेपीईजी, पीएनजी।
Also Read: WhatsApp Account Delete Kaise Kare? – 3 Best Method
Dumpster – Recover Deleted Photos & Video Recovery
यह भी Delete हुए Photo को Recover करने के लिए एक बहुत ही शानदार और शक्तिशाली App है, जिसके सहायता से अपना Delete फोटो वापस ला सकते है।
- सबसे पहले तो आपको Google Play Store में जाकर Delete Photo Recover App को Download करना होगा।
- Download करने के बाद आपको इसे Install करना होगा।
- Install करने के बाद इस को ओपन करे।
- Open करते ही आपको Allow करने के लिए कहेगा, जिसमे आपको Allow कर देना है।
- Allow कर देने के बाद आपके सामने Select Option दिखाई देगा। जिसमे आपको
- Photo Recover
- Videos Recover
- Documents Recover
- Music Recover
- APK Recover
- My Files Recover
- आदि दिखाई देगा इसमें से आपको जिसे Recover करना है, उसे आप Select कर Recover कर सकते है।
- मान लीजिये आपको Photo Recover करना है, तो आप उसे सेलेक्ट करिए।
- Photo पर Select करते ही स्कैनिंग शुरू हो जाएगी।
- Scaning Complete हो जाने के बाद आपका Delete Photo Recover हो जायेगा।
- अब आप उसे Select कर Restore कर सकते है।
- रिस्टोर करने के बाद आपका डिलीट photo आपके Gallery में आ जायेगा।
Dumpster – Recover Deleted Photos & Video Recovery Features
- अपने Android ऐप्स, मीडिया फ़ाइलों आदि का सहजता से बैकअप लें।
- महत्वपूर्ण फ़ाइलों, हाल ही में हटाए गए ऐप्स, फ़ोटो और वीडियो को तुरंत पुनर्प्राप्त करें।
- हटाए गए फोटो रिकवरी टूल – आसानी से फोटो रिकवरी।
- इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।
- अपने डिवाइस को रूट करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- कस्टम थीम और डिज़ाइन
Conclusion
तो दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Delete हुए फोटो कैसे Recover करे? मैंने Photo Recover करने के लिए तीन Power full App के बारे मे बताया है। आप किसी भी App का प्रयोग करके Delete Photo को Recover कर सकते है। अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो Comment करके जरुर बताये और आप इसे अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चले।
Also Read:
Video