Jio Phone में Video Calling कैसे करें? आज हम इस पोस्ट मे इसी विषय पर चर्चा करेंगे, की जिओ फोन पर वीडियो कॉल कैसे करें? यदि आप के पास भी jio मोबाइल ही और आप भी इसकी मदद से विडियो कॉल करना चाहते है। तो हम आप को इस की पूरी जानकारी बिलकुल सरल तरीके से बताएँगे,So ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपने जिओ के मोबाइल से विडियो कॉल सके। इसे Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले को भी पढ़ें।
आज से कुछ वर्ष पहले जब हमें किसी को video कॉल करने की आवश्यकता होती थी। तो इसके लिए हमारे पास स्मार्टफोन होना जरुरी होता था। but आज के समय मे ऐसा नहीं हैं। अगर देखा जाए, तो jio के इंडियन मार्केट मे आने के बाद ही विडियो कॉल करने का चलन काफी तेजी से फैला हैं।
Jio Phone में Video Calling कैसे करें
अगर आपके पास जियो फोन के अलावा कोई स्मार्टफोन है, तो आप व्हाट्सएप, स्काइप और कई तरह के ऐप की मदद से वीडियो कॉल कर सकते हैं। So हम में से कई लोग इसके लिए WhatsApp का काफी इस्तेमाल करते हैं।
But आप जिओ फोन मे विडियो कॉल करना चाहते है। तो इस के लिए आप को Jio Video Call App का उपयोग अपने jio phone मे करना जरुरी होगा। यह एप आप को jio store या फिर google play store दोनों जगह पर मिल जायेगा। इस के अलावा और भी बाते है। जिनका आप को ध्यान रखना जो इस तरह हैं।
Jio Phone में Video Calling करने के लिए जरुरी जानकारी
- jio phone से विडियो कॉल करने के लिए आप के मोबाइल मे Jio Video Call App install होना चाहिये।
- So दोनों ही यूजर, कॉल करने और कॉल उठाने वाले दोनों के पास jio का नंबर और जिओ विडियो कॉल एप का होना जरुरी हैं। तभी विडियो कॉल को किया जा सकता हैं।
- दोनों फ़ोन मे इन्टरनेट कनेक्शन का होना जरुरी हैं। बिना data के विडियो कॉल नहीं किया जा सकता हैं।
- So विडियो काल करने से पहले आप को उस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करना होगा।
- Video Calling करने से पहले सामने वाले को voice call कर के इन्टरनेट कनेक्शन को ओन करने के लिए बोल दें।
So यदि आप ने उपर दिए गए सभी बातो का ध्यान रखा हुआ है। तो आप बहुत ही आसानी से विडियो कॉल कर सकते हैं। चलिए अब हम आप को इस का तरीका बताते है।
Also Read: jio phone me call recording कैसे करे
जिओ फोन मे विडियो कॉल करने का तरीका
जिओ के मोबाइल से विडियो कॉल करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- Jio Video Call App को अपने मोबाइल मे इनस्टॉल कर ले इसे आप jio store से डाउनलोड कर सकते हैं।
- So इस के बाद आप इस एप को मोबाइल मे ओपन कर लें।
- अब आप को इस एप मे दो तरह के आप्शन दिखाई देंगे।
- पहला आप्शन Recent
- और दूसरा आप्शन Contact
- अब Contact लिस्ट मे वो सभी नंबर आप को मिल जायेंगे। जिसे आप ने सेव कर के रखा हुआ हैं।
- अब आप कांटेक्ट लिस्ट मे से जिसे भी कॉल करना चाहते है। उस नंबर पर क्लिक कर दें। अब आप का Video Calling लगना शुरू हो जायेगा।
Conclusion
काफी लोगो के पास jio phone होगा। but वो लोग विडियो कॉल करना नहीं जानते होंगे। ऐसे मे यह पोस्ट jio me video call kaise kare उन लोगो की काफी मदद कर सकता है। Because इस पोस्ट मे हमने काफी सरलता से जिओ फोन मे विडियो कॉल करने का तरीका बताया गया हैं।
So दोस्तों यदि आप इस पोस्ट के बारे मे किसी तरह का कोई सुझाव या फिर शिकायत करना चाहते है। तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स मे या फिर ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
Also Read: