Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hain Simple 3 Method

Home » Tips & Tricks » Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hain Simple 3 Method

jio phone me screenshot कैसे लेते हैं? आज इस पोस्ट मे हम आप को इसके बारे मे जानकारी देंगे, की किस तरह से आप अपने जिओ के मोबाइल मे screenshot kaise lete hain, यदि आप के पास jio का कीपैड वाला मोबाइल फ़ोन है। तो भी आप बहुत ही आसानी से स्क्रीन शॉट ले सकते हैं। jio phone me call recording कैसे करे को भी पढ़ सकते हैं।

But आज कल के android smartphone मे पहले से ही स्क्रीन शॉट लेने का आप्शन आता है। या फिर आप पॉवर प्लस वॉल्यूम के बटन को एक साथ प्रेस कर के भी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता हैं। कई बार ऐसा होता है, की internet पर कोई डॉक्यूमेंट या फिर कोई फोटो काफी पसंद आ जाता है। यदि android मोबाइल है, तो ठीक है। लेकिन अगर जिओ का फ़ोन है, तो आपको अलग तरह से स्क्रीनशॉट लेना होगा। चलिए हम आपको नीचे jio phone me screenshot kaise le के बारे मे बताते हैं।

जिओ मे स्क्रीनशॉट कैसे लें how to take screenshot in jio phone

पहले वाले जिओ फ़ोन मे स्क्रीन शॉट लेना का कोई भी तरीका नहीं था। But 2018 मे इस फ़ोन को jio के द्वारा अपडेट कर के स्क्रीन शॉट लेने फीचर को जोड़ा दिया गया। इस के बाद से जिओ के मोबाइल से आसानी से screen shot लें सकतें हैं। हम इस पोस्ट मे जिओ फ़ोन मे तीन तरह से स्क्रीनशॉट ले सकते है, जो इस तरह से हैं।

पहला तरीकाJio Phone में Screenshot कैसे लें।
दूसरा तरीकाscreenshot in jio phone
तीसरा तरीकाजिओ के फ़ोन मे screenshot kaise lete hain

Jio Phone में Screenshot कैसे लें – पहला तरीका

Keypad जिओ फ़ोन मे screenshot lene ka tarika जानने के लिए नीचे दिए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • आप को जिस भी डॉक्यूमेंट का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है यूज़ अपने मोबाइल मे ओपन कर लें।
  • सबसे पहले अपने जिओ के कीपैड वाले मोबाइल मे navigation key मे सेंटर वाले बटन को 5 सेकंड के दबाएँ। इस के लिए आप नीचे इमेज मे देख सकते हैं।
Jio Phone Me Screenshot
jio phone me screenshot kaise lete hai in hindi jio mobile screenshot
  • इस को बटन को दबाने के बाद google assistant ( गूगल असिस्टेंट ) को एक्टिवेट करने के लिए ओ के गूगल बोल दें।
  • इस के बाद टेक ए स्क्रीनशॉट बोल दें।
  • So अब गूगल आप के लिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे डॉक्यूमेंट का स्क्रीनशॉट को कैप्चर कर लेगा।
  • इस के बाद आप अपने मोबाइल के गैलरी मे चले जाए वहां पर स्क्रीनशॉट फोल्डर मे स्क्रीनशॉट दिखाई दे जायेगा।

Also Read: जिओ फोन मे विडियो कॉल कैसे करें Update 2023

screenshot in jio phone दूसरा तरीका

jio मोबाइल मे उस पेज को ओपन कर लें, जिसका आप स्क्रीन शॉट लेना चाहते हैं। इस के अब आप अपने मोबाइल वॉल्यूम और पॉवर बटन को एक सेकंड के लिए एक साथ दबा कर रखे। इस के बाद आप के सामने एक पॉप उस बॉक्स ओपन हो जायेगा। जिस मे screenshot saved to लिखा हुआ होगा। इस मे आप आप सेव पर क्लिक कर दें। आप का स्क्रीनशॉट मोबाइल मे सेव हो जायेगा।

Also Read: Jio tv App laptop mein kaise chalayen Best 100% Working Method

जिओ के फ़ोन मे screenshot kaise lete hain तीसरा तरीका

इस मेथड से आप केवल वेबसाइट या फिर ऑनलाइन से ही स्क्रीन शॉट ले सकते हैं। चलिए जानते है इस तरीके के बारे मे।

  • अपने मोबाइल के वेब ब्राउज़र के उस पेज या document को ओपन कर लें। जिसका आप screenshot लेना चाहते हैं।
  • अब आप इस page या डॉक्यूमेंट के link को कॉपी कर लें।
  • So अब दुसरे ब्राउज़र ( Browser ) को ओपन कर लें और shrinktheweb टाइप कर के google पर सर्च करें। और सर्च मे सबसे पहली साईट को क्लिक कर के ओपन कर लें। आप चाहे तो यहाँ पर shrinktheweb क्लिक कर के भी डायरेक्ट साईट को ओपन कर सकते हैं।
jio ke phone me screenshot kaise lete hain
jio ke phone me screenshot kaise lete hain jio phone screenshot
  • अपने उपर जो link screenshot लेने के लिए कॉपी किया था। उस link को नीचे इमेज मे जैसा दिखाया गया ठीक उसी तरह से पेस्ट कर दें।
  • link को पेस्ट करने के बाद साइड मे दिखाई दे रहे capture वाले बटन पर क्लिक कर दें। इस के बाद आप का स्क्रीन शॉट सेव हो जायेगा।

So इस तरह से आप यह तो जान ही गये होंगे, की जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले? But यदि आप को इस मेथड को यूज़ करने मे किसी तरह का कोई दिक्कत हो रही है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स मे सम्पर्क कर सकते हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment