jio phone me call recording कैसे करे Update 2023 नया तरीका

Home » Android » jio phone me call recording कैसे करे Update 2023 नया तरीका

Jio phone me call recording kaise kare? नमस्कार आज हम इस लेख मे इस के बारे की जिओ फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं। इसमें हमने Jio phone mein Call Recording kaise hota hai के बारे में बहुत ही आसान भाषा में समझाया है। इसे भी पढ़े jio sim का number कैसे पता करे?

jio call recording app, jio phone mein call recording kaise dekhen? online voice recorder jio phone, Jio sim ki call recording kaise nikale? जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे सुने?

अगर आज के समय में किसी भी नेटवर्क की बात करें, तो Jio भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क है। यह कंपनी सिम के साथ साथ अपना मोबाइल फ़ोन भी उपलब्ध कराती है। जो काफी सस्ते होते हैं, और इसी वजह से बहुत से लोग jio के फोन का इस्तेमाल भी करते हैं।

इस मोबाइल में कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। तो आज हम इसके एक बहुत ही शानदार फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिओ फोन पर रिकॉर्डिंग कैसे करें?

But अगर आप भी जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी काम की साबित हो सकती है। आगे हम आपको Jio मोबाइल में सही तरह की कॉल को रिकॉर्डिंग करना बताएँगे।

जियो फोन में रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं?

कई बार हमारे सामने ऐसी स्थिति आ जाती है, कि हमें किसी का कॉल रिकॉर्ड करना पड़ता है। अगर हमारे पास कोई और मोबाइल है, तो हम आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। Because इन सभी मोबाइल calls को रिकॉर्ड करने के लिए सॉफ्टवेयर पहले से मौजूद है।

But अगर हम jio mobile se call recording की बात करें, तो इसके लिए पहले से कोई कॉल रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर या किसी भी तरह का ऐप नहीं है। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि फिर jio phone में Voice Recording कैसे करें?

तो यहां आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। Because हम आपको आगे एक बहुत ही आसान ट्रिक (तरीका) बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से हम jio ke phone me call record कर सकते हैं।

Also Read: Mobile me Call Divert Forwarding Kaise Kare कॉल डाइवर्ट कैसे करें

jio phone मे call recording कैसे करे

अब यहाँ पर जो तरीका हम आप को बताने जा रहे है। आप इस तरीके से नार्मल voice recording के साथ साथ call recording भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

  • So सबसे पहले अपने जिओ के मोबाइल मे इन्टरनेट ( Data ) को ओन कर ले।
  • अब अपने मोबाइल मे इन्टरनेट ब्राउज़र को ओपन ( Open ) करे।
  • और इस मे Online Voice Recorder ( ऑनलाइन वोइस रिकॉर्डर ) को टाइप ( लिख कर ) सर्च करें।
  • अब स्क्रीन पर आप को कई सारे इस से सम्बंधित सर्च रिजल्ट दिखाई देंगे।
  • आप को इस मे https://virtualspeech.com/ को ढूंढे और इस पर click कर दें। आप चाहे तो इस link पर भी क्लिक कर सकते है।
  • Because आप इस साईट को jio के छोटे स्क्रीन वाले मोबाइल मे ओपन कर रहे है। तो आप को उपर की तरफ एक पॉप अप दिखाई देगा।
  • इस पॉप अप मे आप को मूल पेज देखें ( View Original ) का option दिख रहा होगा। So इस आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • So जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे अगले पेज पर आप को Start Recording का option दिखाई देने लगेगा। नीचे इमेज मे देख सकते हैं। इस पर क्लिक कर लें।
jio phone me call recording
Jio Phone me call record kaise kare
  • अब आप को जिस का भी कॉल रिकॉर्डिंग करना है। उस का कॉल रिसीव कर लें, और सही से recording करने के लिए अपने मोबाइल को स्पीकर को ओन कर लें।
jio phone me call recording
jio phone me call recording kaise kare

Also Read: जिओ फोन मे विडियो कॉल कैसे करें Update 2023

जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद कैसे करें

But यदि आप जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद करना चाहते है, तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना हैं।

  • जब आप की कॉल पूरी हो जाए तो आप कॉल कट कर दें। और फिर इस के बाद आप ने जो call recording शुरू किया था। वही पर stop recording का बटन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक कर दें। So आप नीचे इमेज मे देख सकते हैं।
  • But जैसे ही आप स्टॉप रिकॉर्डिंग पर क्लिक करेंगे। तो आप को नीचे की तरफ Download as .ogg का आप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • यदि आप इस option पर क्लिक करेंगे। तो आप के call recording की audio file आप के मोबाइल मे डाउनलोड हो जाएगी।

Also Read: Mobile Se Dusre Ke Phone Ka Messages Aur Call Details Kaise Check Kare

Jio phone mein call recording kaise dekhen

जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे देखें? हमने ऊपर आपको कॉल रिकॉर्ड करने और उस जियो कॉल रिकॉर्डिंग की फाइल डाउनलोड करना बताया हैं। So अब आगे हम आपको नीचे jio phone me call Recording kaise dekhen के बारे में बताएंगे। इसके लिए तरीके हैं। आइए देखते हैं।

  1. call recording की ऑडियो फाइल को देखने के लिए आप अपने कीपैड पर रुपए के सिंबल वाला बटन देखें। और फिर इस बटन को प्रेस करें। अब आप को अपनी रिकॉर्ड फाइल दिखेगी। इस recording file को क्लिक कर के सुन सकते हैं।
  2. So उपर हमने आप को पहला तरीका बताया है। अब यहाँ हम दूसरा तरीका बता रहे है, इस के लिए आप को फ़ोन की सेटिंग ( setting ) को open करना होगा। अब device के option पर जाना होगा। यहाँ पर आप को डाउनलोड का फोल्डर दिखाई दे रहा होगा। इस पर क्लिक कर दें। आप को आपकी कॉल recording की ऑडियो फाइल मिल जाएगी। इस को सुनने के लिए माइक वाले बटन पर क्लिक कर दें।

Also Read: जिओ टीवी लेपटोप और पीसी मे कैसे चलायें?

Voice call recording करने वाली वेबसाइट

वॉयस कॉल रिकॉर्डिंग वेबसाइट के बारे में हमने ऊपर पहले तरीके मे बताया है। But अगर किसी कारण से यह साइट काम नहीं कर रही है। या फिर इसके जरिए कॉल रिकॉर्ड करने में कोई दिक्कत आ रही है। तो हम आपको नीचे कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे भी पढ़े Voice Changer आवाज बदल कर बात करने वाला App Download कैसे करें?

1.voice-recorder-online.comयहाँ पर क्लिक करें
2.speakpipe.comयहाँ पर क्लिक करें
3.audiovoicerecorder.comयहाँ पर क्लिक करें
4.virtualspeech.comयहाँ पर क्लिक करें
5.online-voice-recorder.comयहाँ पर क्लिक करें
6.voicespice.comयहाँ पर क्लिक करें

आप इन मे से किसी भी वेबसाइट के link पर click कर के यूज़ कर सकते हैं। So हमने link साथ मे दिया हुआ हैं।

Jio phone mein Call Recording kaise hota Hai, Online call recording, SpeakPipe call recorder, Jio phone mein Call Recording kaise hota Hai, जियो फोन में रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं।

Also Read: ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare

About jio phone me call recording कैसे करे

So दोस्तों आप यह पोस्ट पढ़ कर समझ ही गए होंगे, की जिओ फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं। यदि इस लेख के लिए आप कोई सुझाव देने चाहते है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स मे बता सकते है।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment