आपके पास एक एंड्रॉइड डिवाइस है, तो आपने Apk file के बारे में जरुर सुना होगा। तब आप यह जरुर जानना चाहेंगे की यह क्या है, और यह कैसें काम करता है। हमारे इस गाइड में आप सीखेंगे कि Apk फाइलें क्या हैं, उन्हें कैसे Download करें, और अंत में, उन्हें कैसे install करें। इसे GB WhatsApp Download kaise kare जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें भी पढ़े ।
So अगर आप google play store से apk file download करते है। तो यह आपके मोबाइल में app को direct install कर देगा। और यदि आप google play store से बाहर app को install करना चाहेंगे, तब आपको यह apk file में मिलेगा।
Apk kya hota hai
Android Package Kit (शोर्ट में Apk) मोबाइल एप्लिकेशन distribution और इंस्टालेशन करने के लिये Android operating system के द्वारा यूज़ किये जाने वाला package file format का ही एक रूप है। Because जिस तरह window में हम कोई भी software को install करने .exe file का उपयोग करते है। बिलकुल उसी तरह से android में भी कोई भी App को install करने के लिये apk file को use किया जाता है।
हमें APK File कब install करना पड़ता है
But कई बार हम कोई अपनी पसंद का app चाहते है, और वो हमें google play store पर नहीं मिलता है। बल्कि काफी search करने पर वह app हमें internet पर apk file के रूप में मिलता हैं। एवं उस app को हमें अपने मोबाइल में मेनुअली install करना पड़ता हैं। या फिर कोई app आपको अपने friend से मिला हो तो भी ऐपीके फाइल में ही होगा।
या फिर आपने कोई app को update किया है। और आपको वो update version पसंद नहीं है। So आप दुबारा से पुराना version ही यूज़ करना चाहते है। तो आपको पुराने version का apk file install करना होगा।
Also Read: Android Mobile Ka Password Pattern Lock Kaise Tode Aur Kholne
कंप्यूटर से Apk File kaise install करें – apk app install
आपको internet पर apk file डाउनलोड करने के लिये बहुत सी site मिल जायेगी। लेकिन इनमे से बहुत सी site आपको ऐपीके फाइल के साथ वायरस भी आपके mobile में install कर देंगे। जोकि आपके android phone को नुकसान पहुंचा सकते है।इसीलिए apk किसी भरोसेमंद site से ही डाउनलोड करना चाहिए। Play Store के बाहर से किसी भी एप को डाउनलोड या इंस्टॉल करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।
हालांकि APK Mirror एक ऐसी site हैं, जहां से आप सुरक्षित तरीके से अपने पसंद की अपने मोबाइल phone के लिये ऐपीके फाइल free में डाउनलोड कर सकते हैं। ऐपीके फाइल डाउनलोड करने से पहले उसके उपयोगकर्ता के reviews और comments को जरुर देखें।
सबसे पहले अपने पसंद का APK file को online search करे। After that इसे अपने desktop पर डाउनलोड कर ले। Apk इनस्टॉल करने से पहले आप अपने मोबाइल में यह जरुर देख ले की third-party apps इनस्टॉल करने की अनुमति है की नहीं। इसके लिये Menu > Settings > Security > Unknown Sources पर जाये और यहाँ पर right click कर के check कर दें। ऐसा करने से आप अपने मोबाइल में third-party apps इनस्टॉल कर सकते हैं।
Note: यदि आप चाहें, तो file manager app के द्वारा भी app को इनस्टॉल कर सकते हैं।
जब आपके कंप्यूटर पर एपीके फ़ाइल डाउनलोड हो जाए, तब आप अपने मोबाइल को अपने कंप्यूटर से USB केबल के जरिये कनेक्ट कर ले। अब इसके बाद अपने पीसी से एपीके फ़ाइल को Android smartphone के किसी भी folder में copy कर ले।
अब आप अपने डिवाइस के My files folder में जायें और उस folder को search करे जिसमे आपने एपीके फ़ाइल को copy किया था। एवं उस पर click करके install कर ले। congratulations आपने अपना app install कर लिया है। अब आप इसे अपने smartphone में यूज़ कर सकते हैं।
Also Read: Android Mobile Phone Me Bina Root Kiye App Kaise Hide Kare
अपने Android mobile Phone में APK File कैसें Install करें
आप अपने Android smartphone या tablet के ब्राउज़र से भी एपीके फाइलों को इनस्टॉल कर सकते हैं। बस अपना ब्राउज़र खोलें और वहाँ पर एपीके फ़ाइल को search करें। जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, और उसे टैप करें। एक बार जब यह डाउनलोड हो जाए। तब आप इस पर click करके install कर ले।
Also Read: Apne Mobile Ka Number Kaise Jaane
फाइनली अब पूरी तरह से समझ गए होंगे की Apk फाइल क्या है और मोबाइल में कैसे इनस्टॉल कैसे करते हैं.
Also Read:
Very helpful article
Good and useful information . . .
jio phone me bina omnisd ke app install kaise karte hai jarur bataye
Online computer kaise chalaye
Good jobe
Good bhai
Very nice article bhai sahab
wah bhai kya post likha he.hatsoff to you bro.
you explained it in detail so that everyone even a 4th std student can easily understand.
nice work.you cleared my doubt.have a good day