Idea online recharge कैसे करें ऑनलाइन आईडिया प्रीपेड रिचार्ज आसान तरीका

Home » Android » Idea online recharge कैसे करें ऑनलाइन आईडिया प्रीपेड रिचार्ज आसान तरीका

Idea online recharge kaise kare, कैसे करें आइडिया प्रीपेड रिचार्ज? हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे। So अगर आपके पास आईडिया sim का number है। और आप इसे खुद से ऑनलाइन रिचार्ज करना चाहते हैं। तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आएगी। इसे Online Vodafone Recharge कैसे करें वोडाफोन ऑनलाइन रिचार्ज Update 2023 भी पढ़े।

पहले अगर हमें अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करना होता था। तो इस के लिये हमें नजदीकी रिचार्ज की दुकान पर जाना पड़ाता था। But यह हर समय हमेशा आसान नहीं होता। because जैसे अगर हम यात्रा कर रहे हैं, या फिर रात का समय है आदि।

So आज के समय में जब internet और smartphone (मोबाइल फोन) काफी प्रचलन में हैं। तो ऐसे में इस समय मोबाइल को रिचार्ज करना काफी आसान हो गया है। because अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। आप घर बैठे अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते हैं। इस PhonePe se Recharge kaise kare पोस्ट को भी पढ़े।

ऑनलाइन आईडिया सिम मे रिचार्ज कैसे करें Idea online recharge

idea sim को recharge करने के कई तरीके हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी दुकान पर जाकर अपना नंबर रिचार्ज कर सकते हैं। या फिर किसी भी Android apps की मदद से रिचार्ज किया जा सकता है। और या आप अपने डेस्कटॉप से आइडिया और किसी भी सिम को रिचार्ज कर सकते हैं। यहां हम आपको निम्नलिखित दो तरीकों से आइडिया के नंबर को खुद से रिचार्ज करने के लिए बताएंगे।

1.Mobile App से idea sim मे recharge कैसे करें
2.Website से आईडिया सिम नंबर कैसे रिचार्ज कैसे करे
3.SMS के द्वारा आईडिया नंबर रिचार्ज कैसे करे

तो चलिए हम आप को इस के बारे मे पुरे विस्तार से बताते हैं।

Mobile App से idea sim मे recharge कैसे करें

मोबाइल से आईडिया सिम को रिचार्ज करने के लिये आईडिया की ऑफिसियल ( Official ) एप का इस्तेमाल करना होगा।

  • So सबसे पहले Google Play Store से Vi application को download कर के इनस्टॉल कर लें।
  • अब इस एप को ओपन कर लें और अपना मोबाइल नंबर इस मे इंटर कर दें।
  • इस के जस्ट कुछ सेकंड बाद आप को एक OTP मिलेगा। आप इसे एप मे इंटर कर के लॉग इन कर लें।
  • So इस के बाद Recharge के आप्शन पर क्लिक कर दें। जो की आप को नीचे की तरफ लेफ्ट साइड मे मिलेगा।
  • अब आप जी idea number को recharge करना चाहते है, उसे यहाँ पर इंटर कर दें।
  • आप को जितने भी amount का रिचार्ज करना है। यूज़ यहाँ पर इंटर कर दें, और इसके अलावा आप निचे की तरफ आईडिया रिचार्ज प्लान लिस्ट को भी देख सकते हैं।
  • इस के बाद आप डायरेक्ट payment के पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • So अब आप यहाँ पर अपने रिचार्ज का पेमेंट UPI, Internet banking और Paytm के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
  • successfully पेमेंट करने के बाद आप का मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक रिचार्ज कर दिया जायेगा।

Website से आईडिया सिम नंबर कैसे रिचार्ज कैसे करे

  • But अगर आप मोबाइल ऐप से आइडिया सिम रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं। तो आप वेबसाइट के जरिए भी रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आप Vi की वेबसाइट ओपन करें।
Idea online recharge
how to recharge idea number in phone
  • अब Online Recharge पर क्लिक कर दें जैसा की उपर photo मे दिया गया हैं।
  • अब यहाँ पर उपर की तरफ अपना नंबर इंटर कर दें। इस के नीचे आप को आईडिया रिचार्ज प्लान लिस्ट दिखाई देने लगेगी। आपको इस मे से जो भी idea recharge प्लान पसंद है, उस के सामने Recharge Now पर क्लिक कर दें।
ऑनलाइन आईडिया प्रीपेड रिचार्ज
mobile se idea recharge kaise kare
  • So यहाँ आपको पेमेंट का आप्शन चुनना होगा। जैसे की डेबिट कार्ड, ATM card और net banking आदि आदि। अपनी सुविधा के अनुसार इसे चुन लें और अपना नंबर रिचार्ज कर लें।
Idea online recharge
SMS se idea recharge kaise kare

Also Read: पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2023 मे Online Top 5 Way

SMS के द्वारा आईडिया नंबर रिचार्ज कैसे करे

Idea Vodafone अपने ग्राहकों को SMS और Missed call के जरिए रिचार्ज करने की सुविधा दे रहा है। SMS की मदद से आईडिया का नंबर रिचार्ज करने के लिए निचे दिए गए बैंक मे से किसी एक बैंक मे अकाउंट होना चाहिए और साथ ही यह account mobile number register होना चाहिए।

1.SBI Bank
2.ICICI Bank
3.Axix Bank
4.Kotak Bank
5.Indusland Bank

Also Read: Idea Ka Net Kaise Check Kare आइडिया का डाटा कैसे चेक करते हैं 2 आसान तरीके

SMS की मदद से नंबर को रिचार्ज के लिये नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • SBI Bank के लिए: एस एम एस से रिचार्ज करने के लिए Stopup<स्पेस>Userid<स्पेस>MPIN<स्पेस>IDEA<स्पेस>10 डिजिट का मोबाइल नंबर<स्पेस>रिचार्ज अमाउंट आदि को लिख कर 9223440000 पर send कर दें।
  • ICICI Bank से आईडिया का नंबर recharge के लिये MTOPUP<space>IDEA<space>10 अंको का मोबाइल नंबर<space>Amount<space>बैंक अकाउंट के लास्ट 6 नंबर को 9222208888 पर एसएमएस कर दें।
  • Axix Bank से रिचार्ज: मोबाइल<space>10 डिजिट मोबाइल नंबर<space>Idea<space>रिचार्ज अमाउंट<space>आप के बैंक अकाउंट के लास्ट के 6 नंबर को 9717000002 या 5676782 नंबर पर sms करे।
  • Kotak Bank के द्वारा: REC<space>10 अंको का मोबाइल number<space>IDEA<space>recharge amount<space>Bank Acc के लास्ट 6 अंक को टाइप कर के 9971056767 या 5676788 पर भेज दें।
  • Indusland Bank से: रिचार्ज करने के लिये MOB<space>10 digit Mob No<space> VODAFONE/IDEA<space>Amount<space> अपने एटीएम के लास्ट 4 अंक को 9212299955 पर मेसेज कर दें।

आईडिया ४९ रिचार्ज प्लान डिटेल्स, आईडिया रिचार्ज प्लान 4G, आईडिया रिचार्ज प्लान लिस्ट 2021, आईडिया नई सिम ऑफर, आईडिया नेट पैक ऑफर्स, आईडिया प्रीपेड रिचार्ज।

Conclusion

तो दोस्तों, ऊपर हमने आपको कई तरीके बताए हैं कि कैसे आसान तरीके से ऑनलाइन आइडिया प्रीपेड रिचार्ज करें। लॉकडाउन के कारण कुछ लोगों को अपने स्मार्टफोन को रिचार्ज करना मुश्किल हो रहा है। पहले बैलेंस, डेटा और वैलिडिटी खत्म होने पर दुकान पर जाना पड़ता था। लेकिन ऊपर बताए गए तरीकों की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

यदि आप को यह पोस्ट पसंद आई है, तो आप इसे शेयर जरुर करे। और यदि कोई शिकायत है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर बताएं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment