Vodafone Caller Tune Free में कैसे सेट करें Update 2023

Home » Android » Vodafone Caller Tune Free में कैसे सेट करें Update 2023

Vodafone Caller Tune: यदि आप वोडाफोन के कस्टमर हैं। और अपने मोबाइल की पुरानी रिंगिंग साउंड ट्रिंग ट्रिंग से ऊब या फिर परेशान हो चुके हैं। और अपने कॉलर्स को इस पुराने tring tring की जगह कुछ बढ़िया सुनना चाहते है, तो यह पोस्ट आप के लिए हैं। इस पोस्ट में हम आपको वोडाफोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पोस्ट Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले को भी पढ़े।

अपनी पसंद का कॉलर ट्यून सेट करने से आपके कॉलर आपकी पर्सनालिटी का अंदाजा आसानी से लगा सकेंगे। caller tune set करने के बारे में एक अच्छी बात यह है। की कभी-कभी कोई कॉल करने वाला आपको कॉल करता है। और आप तुरंत कॉल का उत्तर देने में असमर्थ होते हैं। Because या तो आप अपने फ़ोन की रिंग को सुन नहीं पाते है, या महसूस नहीं कर पाते हैं।

Because शोर वाले जगहों पर आपके फ़ोन की ringtone इतनी तेज़ नहीं होती हैं। जिसे काफी शोर होने पर सुनाई नहीं पड़ता है जैसे की मार्केट, स्टेशन, gadi चलते वक्त आदि आदि। ऐसे में फोन करने वाले को लगता है, कि आप बहुत बिजी हैं या फिर आप जवाब नहीं देना चाह रहे हैं। So इसलिए वे हैंगअप करने से पहले कॉल को काट देते हैं।

वोडाफोन में फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

यदि आप ने अपने मोबाइल नंबर पर हैलो ट्यून या कॉलर ट्यून को लगाया हुआ है। तो जब कॉलर आप को कॉल करेगा, तो समय कॉलर ट्यून आपके caller को बोर नही होने देगा। इस के कारण वे कॉल को बहुत जल्दी डिस्कनेक्ट नहीं करते हैं। या कॉल फिर ऑटोमेटिकली (automatically) रूप से डिस्कनेक्ट होने तक प्रतीक्षा करते हैं। वोडाफोन नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के चार तरीके हैं। जो इस तरह है।

1.Vodafone CallerTune App के माध्यम से Vodafone नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करना।
2.वोडाफोन सर्विस नंबर पर कॉल करके वोडाफोन कॉलर ट्यून फ्री सेट करें।
3.यूएसएसडी सर्विस को यूज़ करके।
4.Pc/Computer/Web Method के माध्यम से online caller tune activate करना।

Vodafone CallerTune App के माध्यम से Vodafone नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करना

  • पहले स्टेप मे आप को अपने मोबाइल मे google play store को ओपन करना होगा और वहाँ पर से Vodafone Callertunes App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना हैं। या फिर यहाँ पर क्लिक करें – Click Here
  • So जब यह एप मोबाइल मे इनस्टॉल हो जाए तब आप इसे ओपन कर लें। अब इस मे अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने के लिए आप को साइन इन करना होगा। इस के आप उसी vodafone नंबर को यूज़ करना होगा। जिस नंबर पर आप हेलो ट्यून सेट करना चाहते हैं।
  • साइन उप करने के बाद आप के नंबर पर एक ओटीपी कोड (OTP Code) आएगा। इस ओटीपी कोड को इंटर कर दें
  • अब आप के सामने बहुत सारे कॉलर रिंगटोन की list ओपन हो जाएगी।
  • So अब आगे कॉलर ट्यून्स की सूची मे से अपनी मन पसंद कॉलर ट्यून को चुनें।
  • आप को लिस्ट मे जो भी कॉलर ट्यून्स पसंद आई हो ठीक उसके सामने आप को set का बटन दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • आपने vodafone hello tune सफलतापूर्वक सेट कर लिया हैं।

वोडाफोन सर्विस नंबर पर कॉल करके vodafone me caller tune kaise lagaye

  • अपने मोबाइल फोन पर डायलर को ओपन करें।
  • So अब अपने वोडाफोन नंबर से 56789 number को डायल करें।
  • नंबर डायल करने के बाद आईवीआर के निर्देशों को फॉलो करें।
  • अब अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून को सेलेक्ट करें।
  • So आपने सफलतापूर्वक अपने वोडाफोन नंबर मे कॉलर ट्यून को सेट कर लिया है।

USSD सर्विस को यूज़ करके vodafone callertunes कैसे एक्टिवेट करें

  • अपने mobile phone मे call dialer को ओपन कर लें।
  • अब अपने वोडाफोन के नंबर से *567# डायल करें।
  • नंबर को डायल करने के बाद यूएसएसडी के दिशा निर्देशों का पालन करें।
  • फिर अपना मन पसंद कॉलर ट्यून को select कर लें।
  • So हो गया आपने सफलतापूर्वक अपने वोडाफोन नंबर पर कॉलर ट्यून को सेट कर लिया है।

Also Read: Airtel Sim में Caller Tune कैसे Set करे Best Free 5 Method

Pc/Computer/Web Method के माध्यम से online caller tune activate करना

vodafone callertune
vodafone caller tune number
  • अपने पीसी/लैपटॉप/फोन में ब्राउजर को ओपन करें और इस लिंक को खोलें – Click Here
  • इस मे अपने मोबाइल नंबर को इंटर कर दें।
  • अब language और categories के सेक्शन मे अपनी भाषा और केटेगरी को सेलेक्ट कर लें।
  • So अब आप अपनी मन पसंद गाना (Favourite Song) को सर्च करें और उस को सुने और फिर सेट पर क्लिक कर के caller tune एक्टिवेट कर लें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर और Verification code को एंटर कर दें।
  • उसके बाद आपको अपने वोडाफोन नंबर पर एक activation message मिलेगा।
  • So अब आपके नंबर पर caller tune सेट हो जायेगा।

नए Vodafone यूजर CT कोड का उपयोग करके CallerTune activate करें

  • अपने डिवाइस के ब्राउज़र मे vodafone caller tune की साईट को ओपन करे उस के लिए यहाँ पर क्लिक करें – Click Here
  • अब आप को कैटेगरी सेक्शन मे सॉन्ग कैटेगरी को सेलेक्ट करना है।
  • ठीक इसी तरह भाषा सेक्शन मे अपनी भाषा को सेलेक्ट करें।
  • So अब अपनी पसंद की कॉलर ट्यून को सर्च करें जब आप को आपकी पसंद का गाने की कॉलर ट्यून मिल जाये तो उस के सामने आप को CT Code दिखाई देंगे।
  • अब CT Code को कॉपी करें। और अपने फ़ोन के मेसेज मे जाकर निचे दिए तरीके से टाइप करें।
  • ACT CT <CT Code> और इसे 56789 पर भेज दें।
  • उदाहरण के लिए, ACT CT 9123555 से 56789 पर संदेश भेज दें। इस के बाद caller tune activate हो जायेगा।

वोडाफोन नंबर में कॉलर ट्यून कैसे deactivate करें

हमने आप को उपर वोडाफोन फ्री कॉलर ट्यून को एक्टिवेट करने के काफी सारे तरीके बताये है। But यदि आप इसे deactivate करना चाहते है। तो आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

  • अपने मोबाइल फोन के SMS मे जाएँ।
  • Vodafone number मे activated caller tune को डीएक्टिवेट करने के लिए CAN CT टाइप कर के 144 पर मेसेज को send कर दें।
  • कुछ समय पश्चात आप को वोडाफ़ोन की तरफ से आप के नंबर पर एक कन्फर्मेशन मेसेज (confirmation message) प्राप्त होगा।
  • So 24 घंटे के भीतर वोडाफोन कॉलर ट्यून सेवा आपके वोडाफोन नंबर से डीएक्टिवेट कर दी जाएगी।

Also Read: Online Vodafone Recharge कैसे करें वोडाफोन ऑनलाइन रिचार्ज Update 2023

How To Change the Vodafone Callertune

But यदि आप को अपने कॉलर ट्यून बदलना चाहते है। तो इस के लिए 15 रुपए का शुल्क लगता है। कॉलर रिंगटोन को बदलने के नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

  • अपनी कॉलर ट्यून बदलने के लिए इस Link को को ओपन करें।
  • अब उस song को सर्च करें जिसे आप वोडाफोन सिम में नए कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाह रहे हैं।
  • उसके बाद इस नये कॉलर ट्यून का CT Code को कॉपी कर लें।
  • अब मेसेज मे टाइप करें CT Code और इसे 56789 पर send कर दें।
  • So अब आपको Vodafone की ओर से एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।
  • Done आपने अपने वोडाफोन नंबर पर कॉलर ट्यून को सफलतापूर्वक चेंज कर दिया है।

Also Read: Vodafone Internet Balance Kaise Check Kare Best Method 2023

Finally about vodafone hello tune

vodafone me free caller tune kaise lagaye – यदि आप के पास स्मार्टफोन नहीं है, या यूज़ नहीं करते है। तो आप SMS वाले मेथड को अपना सकते हैं। Because फीचर फोन या कीपैड फोन या गैर-स्मार्टफोन में हम वोडाफोन ऐप इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं। इसलिए जो यूजर स्मार्टफोन को यूज़ कर रहे हैं। और अपने वोडाफोन नेटवर्क में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं। तो कृपया SMS method को देखें।

But आप को हमने उपर जो तरीका बताया है, उसको यूज़ करने मे किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो कृपया नीचे comment कर सकते हैं। और यदि आपके पास वोडाफोन कॉलर ट्यून के संबंध में कोई समस्या या प्रश्न हैं, तो कृपया नीचे हमसे प्रश्न पूछ सकते हैं।

वोडाफोन में फ्री कॉलर ट्यून कैसे लगाएं – कृपया इस बात का ध्यान रखें कि इस post में सभी तरीके केवल Vodafone Network यूजर के लिए हैं। दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर इन मेथड को न आजमाएं वरना आपका बैलेंस कट भी सकता है। या फिर कि आपके अकाउंट में कोई अन्य सर्विस एक्टिवेट हो सकती है।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

4 thoughts on “Vodafone Caller Tune Free में कैसे सेट करें Update 2023”

Leave a Comment