Aadhar card photo change, आधार कार्ड एक 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या ( ID Proof ) है, जिसे भारत की सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। यह भारत मे रहने वाले लोगो के लिये सबसे अधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज (इम्पोर्टेंट डॉक्यूमेंट) है। Because यह पहचान (proof of identity) और निवास (residence) के प्रमाण के रूप में भी मान्य है। इसके अलावा आपकी अन्य सरकारी आईडी जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अब आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी हो गए हैं। वोटर आईडी अप्लाई कैसे करें को भी पढ़े।
हमारे देश में बहुत से लोगों ने छोटी और कम उम्र में ही अपना आधार कार्ड बनवा लिया है। Because इसमें पहचान के लिए उस व्यक्ति की फोटो लगी होती है। जिसका वह आधार कार्ड होता हैं। But जब उम्र बढ़ने लगती है, तो चहरे मे कई तरह के परिवर्तन होने लगते है। जिसकी वजह से आधार कार्ड फोटो से मिलान करने मे दिक्कत होने लगती हैं। और इसी वजह से कुछ लोग आधार कार्ड पर अपनी तस्वीर देखकर अपनी पहचान साबित नहीं कर पा रहे हैं।
Aadhar card photo को ऑनलाइन कैसे change कर सकता हूँ?
यदि आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके काम आ सकती है। Because इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि aadhar card photo change कैसे कर सकते है। बार-बार सरकारी कार्यालयों में जाये बिना अपने आधार कार्ड के detail को अपडेट करना बहुत आसान है।
So यदि आपने काफी समय पहले अपना कार्ड बनवा लिया था। तो यहाँ पर हमारी सलाह है, कि आप अपनी aadhar photo update कर लें। Because नई sim card, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक खाता खोलने आदि जैसी नई सेवाओं के लिये आवेदन करते समय अपनी पहचान को साबित करना महत्वपूर्ण होता है।
Also Read: फोटो साफ करने वाला Apps download कैसे करे
aadhar card photo change करने का तरीका
आधार कार्ड मे फोटो को बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- पहले स्टेप में अपने पीसी/लैपटॉप/स्मार्टफोन मे internet ब्राउज़र को ओपन कर लें।
- अब यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करें या फिर यहाँ पर क्लिक करें – Click Here
- अब उपर की तरफ menu मे My Aadhar सेक्शन र क्लिक करें।
- आप के सामने एक छोटी सी विंडो ओपन हो जाएगी। इस मे बहुत सारे आप्शन का दिखाई देंगे।
- इस मे Download के सेक्शन मे Aadhaar Enrollment/Update form के आप्शन पर click कर दें।
- अब आप के पीसी/लैपटॉप/स्मार्टफोन मे फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें। और इस फॉर्म को पूरा भर दें।
- So फॉर्म को भरने के बाद aadhar card photo update को वेरिफिकेशन के लिए Aadhaar representative (आधार प्रतिनिधि) से online appointment लेना होगा।
- अपॉइंटमेंट लेने के लिए आप को फिर से यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना होगा।
- माई आधार सेक्शन पर फिर से चले जाएँ और इस के अन्दर Book an Appointment पर क्लिक कर दें।
- अब नेक्स्ट स्टेप मे ड्रॉप-डाउन सूची से अपना पसंदीदा अपॉइंटमेंट सेंटर को सेलेक्ट कर लें। और प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर दें। और online अप्वाइंटमेंट बुक करने के लिए जनरेट OTP पर क्लिक करें।
- इस के बाद आप को दिए गए समय के अनुसार अपॉइंटमेंट सेंटर पर जाना होगा। वहाँ पर यूआईडीएआई प्रतिनिधि ( representative ) आपके अपडेट किए गए detail को सत्यापित करेगा और आपकी लाइव फोटो लेगा। इस अपडेट प्रक्रिया के लिये आप को सेंटर पर 100 रुपये से अधिक का भुगतान करना होगा।
- So फिर आप को एक acknowledgement slip (पावती पर्ची) दी जाएगी जिसमे अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा आप इस की मदद से अपनी Aadhar Card Photo अपडेट प्रोग्रेस को ऑनलाइन ट्रैक कर पाएंगे।
Also Read: ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे मोबाइल से
Also Read: ATM Ka Pin Kaise Change Kare? बिल्कुल सिंपल तरीके से करे
Updated Aadhaar Card को download करने का तरीका
- UIDAI की official website पर जाएँ या फिर Click here
- My Aadhaar सेक्शन पर जाएँ और वहाँ पर Download Aadhaar पर click करें।
- डाउनलोड पेज पर अपना आधार नंबर को एंटर करें और फिर captcha कोड इंटर कर के सेंड ओटीपी बटन पर click करें। But यदि आप mask Aadhaar card डाउनलोड करना चाहते है तो mask Aadhaar option को भी चुन सकते हैं।
- आपको सर्वेक्षण ( survey ) पूरा करने के लिये कहा जाएगा।
- So survey पूरा होने के बाद अपने डिजिटल आधार कार्ड की कॉपी को प्राप्त करने के लिए डाउनलोड के बटन पे क्लिक करें।
how to change aadhar card photo, aadhar card image, how to update photo in aadhar.
Finally About
आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन कैसे बदलें पोस्ट आप को कैसी लगी है। But यदि आपके कोई प्रश्न / सुझाव हैं, तो उन्हें नीचे कमेंट बॉक्स मे जरुर बताएं। इस पोस्ट को पढने के लिये आप का धन्यवाद।
Also Read: