Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करें? आज के इस पोस्ट मे हम आप को बताएँगे की whatsapp number banned होने पर इसे unbanned कैसे करें?
जैसे की आप और हम सभी यह अच्छे से जानते है। की सोशल मीडिया की दुनिया मे व्हाट्स एप एक सबसे बड़ा नाम है। इस नाम से हम सभी अच्छे तरीके से परिचित हैं।
व्हाट्स एप हर समय अपने फीचर मे कुछ ना कुछ बदलाव करता रहता हैं। हमेशा नये नये फीचर जोड़ता रहता हैं। ताकि इस को यूज़ कर ने वाले सभी यूजर का फवरेट बना रहे। और लोग इस को यूज़ करते रहे।
यदि आप का WhatsApp number या account ban कर दिया है तो आप इसे unbanned करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
So ताकि इस को यूज़ करने वाले सभी यूजर की दिलचस्पी इस के लिए बनी रहे। इस एप को भारत और लगभग पूरी दुनिया मे हजारो करोडो लोग यूज़ करतें हैं।
But बहुत से लोग इस वह्ट्स एप का यूज़ गलत कार्य के लिए भी करते है। यहाँ तक की गलत अफवाह फेलाने का कार्य भी करते हैं।
जब WhatsApp को इस बात का पता चलता है। की कोई भी यूजर इस एप का गलत यूज़ कर रहा है। तो वह उस के अकाउंट को temporary या फिर उस को permanent ban भी कर सकता हैं।
So यदि अगर कोई मोबाइल नंबर को व्हाट्स एप बेन कर देता है तो फिर उस नंबर पर हम whatsapp app का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
मेरा व्हाट्सएप बैन हो गया है? Why WhatsApp Banned My Number?
इन्टरनेट पर उपलब्ध अन्य दुसरे app की तरह ही व्हाट्सएप के भी अपने नियम और शर्ते हैं। जिसे whatsapp user को पालन करना जरुरी है। और यदि हम व्हाट्सएप के किसी भी नियम और शर्तों का उल्लंघन करतें है तो यह हमें स्थायी या अस्थायी प्रतिबंध कर सकता हैं।
So अगर आप का भी व्हाट्सएप नंबर बेन हो गया है। तो यह पोस्ट आप के लिए है इस पोस्ट मे आप को पता चल जायेगा की,
- व्हाट्सएप चालू करना है।
- मेरा व्हाट्सएप बैन हो गया है।
- व्हाट्सएप सहायता केंद्र नंबर।
- व्हाट्सएप कस्टमर केयर फोन नंबर।
- So मैं व्हाट्सएप पर अपने प्रतिबंधित नंबर का उपयोग कैसे जारी रख सकता हूं।
- कैसे Banned WhatsApp Number को फिर से सक्रिय कर सकता हूं। आदि आदि
So यदि आप का भी WhatsApp number banned हो गया है। तो निचे दिए गए संभावित कारण हो सकता है। इन कारण मे से ही कोई कारण हो सकता है। जिस की वजह से whatsapp ने आप का phone number banned कर दिया होगा।
- Bulk Messages : व्हाट्सएप पर एक साथ बहुत सारे मेसेज भेजना भी इस के नियमों और शर्तों के खिलाफ माना जाता है। व्हाट्सएप पर Bulk Messages ( एक साथ बहुत सारे मेसेज ) भेजना स्पैम माना जाता है।
- WhatsApp का MOD Version उपयोग करना : So व्हाट्सएप का MOD वर्शन जैसे की WhatsApp Plus, WhatsApp GB आदि को उपयोग करने से भी व्हात्सप्प आप के नंबर पर अस्थायी या स्थायी प्रतिबंध लगा सकता हैं।
- Inappropriate Content ( अनुचित content ) : किसी की व्यक्तिगत चैट या फिर किसी WhatsApp group मे कोई गलत सन्देश या इलीगल मेसेज भेजना भी आपको banned कर सकता हैं।
WhatsApp ने मेरा नंबर बैन कर दिया? How to Know?
यदि आप व्हाट्सएप यूज़ करते है। और कभी आप को यह banned कर देता है। तो आप को इस की तरफ से एक मेसेज मिलेगा। जैसे ‘Your Phone Number +91xxxxx-xxxxx is Banned From Using WhatsApp. Contact WhatsApp Support for Help’.
So व्हाट्सएप यदि किसी नंबर को बेन करता है। तो वह पहले किसी भी तरह की कोई सी भी वार्निंग नहीं देता है। वह डायरेक्ट आप के नंबर को बेन कर देगा।
मेरा व्हाट्सएप नंबर बैन है अनबैन कैसे करें? My WhatsApp Number is Banned How to Unbanned?
So व्हात्सप्प आप के नंबर पर दो तरह के बैन लगा सकता है। जो इस प्रकार से हैं।
- Permanent Ban: So यदि आप इन्टरनेट पर इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे है की “Permanent whatsapp Ban को कैसे हटायें?” तो आप इसे किसी भी कीमत पर नहीं हटा सकते हैं।
- Temporary Ban: So यदि आप के व्हात्सप्प नंबर को टेम्पररी बैन किया गया है। तो इसे हम कुछ tips और ट्रिक्स की मदद से हटा सकतें हैं। वैसे यह प्रतिबंध आमतौर पर एक सीमित समय के लिए होता है। तो इस सवाल “क्या Banned WhatsApp Number से मे बैन को हटा सकता हूँ।” इस का समाधान हम ने नीचे दिया हैं।
Banned whatsapp number चालू कैसे करें?
यदि आप का व्हाट्सएप नंबर को प्रतिबंधित कर दिया है तो आप प्रतिबंधित व्हाट्सएप कैसे हटा सकता हैं? इस के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
- यदि आप का व्हाट्सएप नंबर बैन कर दिया गया है। तो आप को व्हात्सप्प के स्क्रीन पर एक मेसेज दिखाई दे रहा होगा। जैसे की “Your Phone Number +91xxxxx-xxxxx is Banned From Using WhatsApp. Contact WhatsApp Support for Help.” आप निचे दिए image मे भी देख सकते हैं।
- आप इस इमेज का स्क्रीन शॉट ले लें। ताकि जब हम WhatsApp के support team से रिक्वेस्ट करें। उस समय हम यह उन को भेज सकें।
- So निचे की तरफ Blue color मे Support लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा। आप को इस पर click कर देना हैं।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, तो एक नई स्क्रीन आप के सामने आ जाएगी। आप नीचे इमेज मे दिखाई दे रहा होगा। आप को यहाँ पर एक खाली बॉक्स भी दिखाई दे रहा होगा। इसी खाली बॉक्स मे WhatsApp support team को मेसेज लिखना है। जैसा की निचे इमेज मे दिया गया हैं।
- जब आप अपना मेसेज लिख ले। तब फिर इस के बाद उपर हमने जो स्क्रीन शॉट लिया था। उस को इस के साथ अटैच्ड कर दें। और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
- अब आप को दूसरी स्क्रीन पर Search FAQ का option दिखाई देगा। यहाँ पर आप को सबसे निचे की तरफ This does not answer my question लिखा हुआ दिख रहा होगा। आप इस को select कर लें।
- So इस के बाद अब हमें इस मेसेज को gmail के द्वारा व्हाट्सएप को भेजना है। So इस के लिए जीमेल पर क्लिक करेंगे। यह मेसेज ऑटोमेटिक जीमेल मे खुल जायेगा। और फिर हम send के button पर क्लिक कर के इसे व्हाट्स एप को भेज देंगे।
Banned WhatsApp Account को unbanned करने मे कितना समय लगता है?
अब आप के द्वारा भेजा गया ईमेल व्हाट्सएप सपोर्ट टीम को मिल जायेगा। इस के बाद वो लोग आप के Banned WhatsApp Number का review करेंगे।
So यदि रिव्यु के दौरान व्हाट्सएप को यह लगता है। की आप का अकाउंट या नंबर को गलती से बैन कर दिया गया है। तो फिर वो आप के बैन अकाउंट या नंबर को 72 घंटे मे अनबैन कर देंगे।
But यदि आप का यह बैन नंबर 72 घंटे मे भी ठीक नहीं होता है। तो इस का मतलब है, की आप के whatsapp number को permanent ban कर दिया हैं। आप को यहाँ पर हम एक बात बता दे, की बहुत से लोगो का banned whatsapp account number 1 से 2 महीने बाद भी अनबैन हुआ है।
So यदि आप का नंबर 72 घंटे मे भी अनबैन नहीं होता है। तो आप थोडा और इंतजार कर सकते हैं।
Also Read :
- Deleted WhatsApp Message Ko Kaise Recover kare 2020
- WhatsApp Account Delete Kaise Kare? – 3 Best Method
- Whatsapp se paise kamane ka tarika – Best Method 2019-20
Finally About व्हाट्सएप नंबर को अनबैन कैसे करें
So दोस्तों यदि आप व्हाट्सएप अकाउंट के किसी भी रूल्स को फोलो नहीं करेंगे। और उन के नियम और शर्तो का उलंघन करेंगे। तो आप के अकाउंट को बैन किया जा सकता है।
और यदि आप का अकाउंट बैन हो गया है। तो आप ने उपर यह तो अच्छे से समझ ही लिया होगा। की इस को कैसे अनबैन किया जा सकता हैं।
तो दोस्तों हम आशा करते है। की हमारी यह पोस्ट आप को बहुत अच्छी लगी होगी। यदि आप इस के लिए किसी तरह का कोई सुझाव देना चाहते है। तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स मे बता सकतें हैं।
इसे भी पढ़े :