गूगल पे लोन कैसे अप्लाई करें Google Pay Loan Apply Online 2022

Home » UPI » गूगल पे लोन कैसे अप्लाई करें Google Pay Loan Apply Online 2022

गूगल पे लोन आवेदन कैसे करें, आज आप किसी भी UPI भुगतान वॉलेट का उपयोग करने पर कहीं भी व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि google pay loan के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है क्योंकि यह प्री-अप्रूव्ड लोन है, इसलिए आपको बहुत ही कम दस्तावेज की मदद से आपका लोन तुरंत आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। Google Map पर अपना Address Location घर दुकान का पता कैसे डाले को भी पढ़े।

दोस्तों जब भी आप उधार लेने के बारे में सोचते हैं, कि आपको किसी नौकरी या व्यवसाय के लिए पैसे की जरूरत है। तो आपको बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। But फिर भी आपका लोन जरूरतें का समाधान नहीं होता है। लेकिन मेरे पास आपकी इस लोन समस्या का एक तुरंत समाधान है आप गूगल पे लोन आसानी से ले सकते है बस कुछ मिनटों के अन्दर।

अगर आपको कभी अचानक पैसे की जरूरत पड़े तो आप आसानी से कुछ ही मिनटों में Google Pay Loan प्राप्त कर सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Google Pay से Loan कैसे लिया जाता है। गूगल पे में लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी। कितना ब्याज लगता है, गूगल पे लोन में google pay loan प्रोसेस क्या है आदि आदि। तो आइए देखें कि Google Pay Loan के लिए आवेदन कैसे करें।

गूगल पे लोन कैसे देता है

Google Pay खुद से लोन नहीं देता, तब फिर हमें लोन कौन देगा। जब Google ने भारत में Google Pay लॉन्च किया था, तब कई UPI वॉलेट पहले से ही काम कर रहे थे, इसलिए Google ने कुछ NBFC और बैंकों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया कि उपयोगकर्ता अब कुछ ही मिनटों में Google Pay से ऋण प्राप्त कर सके।

Also Read: आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें Step By Step Guide

गूगल पे लोन अप्लाई करने का तरीका

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और अपने फोन में गूगल पे एप इंस्टॉल करें।
  • अब इसे अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से रजिस्टर कर लें।
  • अब आपको स्क्रीन पर बिजनेस और इनवॉयस (Business And Bill) के साइड मे Explore पर क्लिक करना होगा।
गूगल पे लोन
google pay se loan kaise le sakte hain
  • फाइनेंस वाले Section तक नीचे स्क्रॉल करें।
  • अब आपको बहुत सी कंपनियाँ दिखाई देंगी जो ऋण प्रदान करती हैं और get credit करने का विकल्प भी आपके साइड में दिखाई देगा।
  • इस Get Credit विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपको आवेदन करने का विकल्प दिखाई देगा, जहां आपको साइन इन या साइनअप करना होगा।
  • अपनी पूरी जानकारी और केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें।
  • ऋण Approval होने के बाद, ऋणदाता आप के loan की राशि आपके खाते में भेज देता है।
  • अब आपको किश्त की राशि समय पर देनी होगी।

Google pay loan रीपेमेंट कैसे करे

दोस्तों गूगल पे से लिए गए लोन की अदायगी डेबिट कार्ड, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग से आप आसानी से कर सकते हैं, कर्ज चुकाने के लिए भी आप गूगल पे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read: Google Play Store not working? Kaise Fix Aur Sahi Kare

Google Pay Loan Customer Care Number

Google Pay पूरी दुनिया में काम करता है लेकिन हमें भारत के कस्टमर केयर नंबर से बात करनी है। इसलिए हम आपको भारत का Google Pay Loan Customer Care Number दे रहा हूँ। जो इस तरह से हैं।

  • सपोर्ट मेल आईडी – support-in@google.com
  • ऑनलाइन सपोर्ट – https://support.google.com/pay/
  • कंप्लेंट फ़ोन नंबर – 18889867944
  • कस्टमर सर्विस नंबर – 18004190157
  • Toll Free Number – 18554925538

Google Pay Loan Eligibility क्या है

गूगल पे की मदद से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) ठीक होना चाहिए। गूगल पे पर आपका पुराना यूजर होना चाहिए। आपकी उम्र 20 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए। आपके पास आय का जरिया होना चाहिए। तब आपको Google Pay पर लोन का ऑफर मिल सकता है।

Google Pay Loan रिक्वायर डाक्यूमेंट्स

गूगल पे से प्री अप्रूव्ड लोन लेने के लिए आपको केवाईसी दस्तावेज देने होंगे। केवाईसी करने के लिए आपका आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ के साथ-साथ इनकम प्रूफ भी देना पड़ सकता है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • बैंक स्टेटमेंट पासबुक

Google pay loan पर ब्याज कितना होता है

दस्तावेज देने के बाद आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि यह लोन कितना होगा और कितने समय के लिए कितने ब्याज पर मिलेगा। दोस्तों आप गूगल पे लोन एप्लीकेशन में 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से 5 साल तक का समय मिलता है। और इसमें ब्याज शुरुआती अवधि में 1.33% होता है। और उसके बाद आप अपने चुने हुए प्लान के अनुसार यह ईएमआई कर सकते हैं।

गूगल पे लोन पर प्रोसेसिंग फीस कितनी हैं

अगर आप गूगल पे से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो लोन की प्रोसेसिंग फीस 2.5% तक चुकानी पड़ती है, यह कम या ज्यादा हो सकती है क्योंकि यह कर्ज देने वाली संस्था तय करती है।

Also Read: आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करें और कैसे निकाले Update 2022

Google pay से ही loan क्यों लें

  • google pay मे आपको 100% ऑनलाइन लोन मिल जायेगा।
  • इसमें आपको तुरंत लोन मिलता है।
  • यह भारत का नंबर वन डिजिटल पेमेंट ऐप हैं।
  • इसमें आप बिना किसी झंझट के तुरंत 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • GPay Loan में आपको बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं जैसे -EMi Loan pay आदि आदि।

Google Pay App Features

  • आपके बैंक और Google की ओर से सुरक्षा के अनेक स्तर।
  • आसानी से डीटीएच, ब्रॉडबैंड, बिजली, फास्टैग, एलपीजी बिल आदि का भुगतान करें।
  • नवीनतम प्रीपेड रिचार्ज प्लान खोजें और आसानी से अपना मोबाइल प्लान रिचार्ज करें।
  • अपना बैंक बैलेंस देखने के लिए एटीएम जाने की जरूरत नहीं है।
  • ऑफ़र प्राप्त करें और भुगतान करते समय अपने बैंक खाते में नकद पुरस्कार अर्जित करें।
  • अपनी पसंदीदा ऑफ़लाइन दुकानों और व्यापारियों पर क्यूआर कोड स्कैनर के माध्यम से भुगतान करें।
  • अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर करें और ऐप के भीतर या पार्टनर वेबसाइटों और ऐप पर आसानी से अपनी यात्रा बुक करें। भागीदारों में ज़ोमैटो, रेडबस, मेकमाईट्रिप आदि शामिल हैं।
  • UPI ट्रांसफ़र के ज़रिए सीधे अपने बैंक खाते से किसी भी बैंक खाते में पैसे भेजें, इनमें वे खाते भी शामिल हैं जो Google Pay पर नहीं हैं।

Conclusion

आज हमने आपको बताया कि गूगल पे लोन के लिए अप्लाई कैसे करें। गूगल पे लोन कितने दिनों तक मिलेगा। गूगल पे लोन कितना मिलेगा और Google Pay Loan लेते समय किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़े, तो आप घर बैठे Google Pay पर जाकर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको समझ में नहीं आता है। तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Also Read:

Categories UPI

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment