जीमेल पासवर्ड कैसे बदलें या ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदलें? जैसा कि हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि जीमेल सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय ईमेल सेवा है। यह Google द्वारा प्रदान की जाने वाली एक निःशुल्क सेवा है। यहां कोई भी मुफ्त मे अपनी email id बना सकता है। इस पूरी दुनिया में लगभग 95% लोग gmail का इस्तेमाल करते हैं।
आज हम आपको Gmail Ka Password Kaise Change Kare के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी किसी वजह से गूगल का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। जीमेल की बात करें तो यह दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल आईडी है।
आपको बता दें कि यह गूगल ने इसे साल 2004 में लॉन्च किया था, हालांकि जब इसे बनाया गया था तो इसका इस्तेमाल सिर्फ गूगल के अधिकारी ही करते थे। But बाद में इसे सभी के लिए लॉन्च किया गया, तब से यह एक बहुत ही लोकप्रिय ईमेल आईडी बन गया है, हालांकि याहू मेल और आउटलुक जैसी कई बड़ी कंपनियां इसे टक्कर देने के लिए काम कर रही हैं, लेकिन अब ज्यादातर उपयोगकर्ता जीमेल से हैं।
जीमेल पासवर्ड चेंज करना क्यों जरुरी हैं?
हम में भी कई लोगो के पास लगभग एक – एक gmail account तो होगा ही। और हम इस जीमेल अकाउंट में बहुत सारे महत्वपूर्ण ईमेल भी स्टोर करते हैं। और इसकी इसी लोकप्रियता के कारण दुनिया भर के हैकरों की नजर इस पर रहती हैं।
Because कमजोर password वाले gmail subscriber के inbox को हैक करना, उनके लिये बहुत ही आसान हो जाता हैं। हैकर हमेश ऐसे gmail user की तलाश में रहते है। जो अपना ईमेल id में बहुत ही कमजोर पासवर्ड रखते हैं।
इस के अलावा यदि आप बहुत strong gmail password भी रखते हैं। और उसे हर 3 या 6 महीने में नही बदलते है। तो भी आपका gmail account को हैकरों के द्वारा हैक किये जाने की पूरी पूरी संभावना रहती हैं।
So में आपको यह सुझाव दें रहा हूँ, की हमें अपने gmail account को सुरक्षित रखने के लिए password को हर तीन या छ: महीने में हमेशा बदलना चाहिए।
But यदि आपको कभी यह लगे की आपके account के साथ किसी ने छेड़ छाड़ किया तो आपको अपने account के जीमेल पासवर्ड को तुरंत बदल देना चाहिए।
इसी लिये पासवर्ड को हमेशा बदलते रहना चाहिए। यदि आपको gmail password change करना नहीं आता है। तो कोई बात नहीं में आपको इस post में step by step guide करूँगा की कैसे अपने ईमेल id का पासवर्ड बदल सकतें हैं?
Desktop पर जीमेल पासवर्ड चेंज कैसे करें
- डेस्कटॉप पर जीमेल पासवर्ड चेंज करने के लिए, सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट का जीमेल लॉगइन करना होगा। इसके लिये Gmail.com पर जाए और वहाँ पर login करे।
- अब आप को विंडो के उपर दायें कोने पर user profile pic का एक icon दिखाई देगा। जब आप इस पर click करेंगे, तो आपके सामने एक पॉपअप open हो जायेगा। इस में कुछ option दिखाई देंगे।
- इस में आप google account के बटन पर क्लिक करें। for example आप उपर image में देख सकतें हैं।
- ऐसा करने से आप को यह account settings के एक नये window पर ले जायेगा। जहां आपको बहुत से account से सम्बंधित options मिलेंगे। बस आप को यहाँ पर Sign-in & security link पर click करना हैं।
- अब इस Sign-in & security में आप को password button को select करना है। जैसा की नीचे image में दिखाया गया हैं। यदि आपने पिछली बार जीमेल पासवर्ड चेंज किया हैं, तो यह वह तारीख भी बता देगा।
- यह account का पासवर्ड बदलने का एक direct link हैं। यहाँ पर gmail सुरक्षा कारणों से आपको फिर से वर्तमान पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहेगा। password enter करने के बाद आप next बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद यह आपको एक नए page पर ले जायेगा। जहां आप अपने जीमेल खाते में एक नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं। आपको यहाँ दो बार नया password enter करना होगा, इसके बाद change password button पर click कर दें।
So इस तरह आप desktop पर अपना जीमेल पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। but यदि आप जीमेल मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं। और मोबाइल ऐप से अपना जीमेल पासवर्ड भी बदलना चाहते हैं, तो नीचे दी गई step का पालन करें।
Also Read: WhatsApp पर Fingerprint Lock Pattern और Password कैसे लगाये
मोबाइल से Gmail का Password कैसे Change करे
But यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन पर जीमेल का उपयोग करते हैं। और वहां से जीमेल का पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो आप इस step की मदद से बहुत आसानी से Gmail का Password Change को बदल सकतें हैं।
- एंड्रॉइड मोबाइल मे जीमेल पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस जीमेल अकाउंट का आपको पासवर्ड बदलना है। वह जीमेल अकाउंट आपके मोबाइल में ऐड होना चाहिये।
- उसके बाद, अपने एंड्रॉइड डिवाइस की सेटिंग्स पर जाएं।
- अब इसमें जब तक नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, जब तक आपको account & sync का option दिखाई ना दे जाए। फिर उस पर टैप ( click ) करें।
- यह आपको अपने मोबाइल पर लॉग इन किए गए सभी ऐप्स और account की एक सूची आपको बता देगा।
- so इस सूची में गूगल पर क्लिक करें। Because इसी में आपको Gmail का Password Change करना हैं।
- यदि आपने अपने मोबाइल में Google के एक से ज्यादा अकाउंट बना रखे है, तो आपको केवल वही account select करना है। जिस Gmail का Password Change करना है।
- अब यहाँ पर आपको बहुत सारे टैब दिखाई देंगे। इस मे नीचे तक स्क्रॉल करें जब तक आपको security option दिखाई ना दे जायें। यहाँ पर आप Password option पर click करें।
- अब इसे authorizing करने के लिये वर्तमान जीमेल पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद, बस उस नये जीमेल पासवर्ड को दर्ज करें, जिसे आप set करना चाहते हैं। आपको इसके बारे में गूगल से एक notification भी मिल जायेगा। यहाँ Yes button पर क्लिक करना होगा।
So एंड्रॉइड मोबाइल से जीमेल पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको बस इतना ही करना है।
Also Read: Kisi Bhi Mobile Number Ki Call Details Kaise Nikale
Also Read: Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले
Finally – जीमेल पासवर्ड चेंज
उपर दिए गये step को आप follow करके बड़ी आसानी से desktop या फिर smartphone के जरिये Gmail का Password बदल सकतें हैं। और यह भी ध्यान रखे की अगर आपको अपना ईमेल inbox safe रखना है, तो हमेशा 10 -12 हफ्तों में पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए। दोस्तों आपको यह post कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें।
Also Read:
bada jankari ap logo ki help kar rahe ho i hope ap meri help jarur karoge
Bhai password keshe change kru gmail ka
Thanks,bhai aapane bahut achhe se banaya hai.
Thanks,bhai aapane bahut achhe se banaya hai.
Sanjay sanjay singh@65533gmail.
veri nice post