GB WhatsApp Download कैसे करें, व्हाट्सएप पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा और पसंदीदा मैसेजिंग ऐप में से एक है। इस को प्रतिदिन अरबो लोग यूज़ करते हैं। अभी भी इस समय हर वर्ग के और हर आयु के लोग व्हाट्सएप पर अपना समय बिता रहे होंगे। लोग इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप का उपयोग किसी का status, मेसेज पढने के लिये और विडियो भेजने के लिए करते हैं। इस के अलावा लोग चैटिंग करना भी पसंद करते हैं। इस पोस्ट को whatsapp about me kya likhe भी पढ़े।
whatsapp के आने के साथ ही communication (संचार) करना आसान हो गया हैं। जैसे फ़ोटो, फ़ाइलें, वीडियो को आपस मे साझा करना बहुत ही सरल हो गया है। व्हाट्सएप एक ऑनलाइन मैसेजिंग से बढ़ कर एक जरूरत बन गया है। जब भी हम मार्केट से अपने लिए एक नया मोबाइल खरीदते है, तो अपने परिजन और दोस्तों के संपर्क में रहने के लिये सबसे पहले उस पर व्हाट्सएप इंस्टॉल (install) करते हैं।
But व्हाट्सएप के ऑफिसियल एप मे बहुत सारी ऐसी सुविधा है। जो नहीं मिलती है, और मिलती भी है। तो उसकी लिमिट फिक्स होती हैं। जैसे की हम एक ही समय मे 30 इमेज से अधिक फोटो नहीं भेज सकते हैं। और व्हाट्सएप स्टेटस में 30 सेकंड्स से अधिक विडियो भी नहीं डाल सकते हैं।
But यदि आप gb whatsapp apk को अपने फ़ोन मे install करके उपयोग करते है। तो आप को सारी सुविधा मिल जाएगी।
GB WhatsApp kya hain?
So यदि आप भी gbwhatsapp download करना चाहते है। और इसे अपने मोबाइल मे इनस्टॉल करना चाहते है, तो उस से पहले आप इस के बारे मे जान ले की यह क्या हैं। gb whatsapp apk आप को google play store पर अन्य apk की तरह डाउनलोड करने के लिए नहीं मिलेगा।
Because यह ऑफिसियल app का एक mod (मॉड) वर्शन हैं। मतलब की इसे एक तरह से modified (मॉडिफाइड) किया गया हैं। ताकि आप को इस की मदद से whatsapp मे ज्यादा से ज्यादा फीचर मिल सके। ताकि बड़ी साइज़ की फाइल्स को आसानी से भेज सके। और ज्यादा संख्या मे अपने फोटो को send कर सके। WhatsApp Plus भी एक modified एप था। लेकिन इसे बंद कर दिया गया है।
But gb whatsapp apk को बंद नहीं किया गया है। इसे आप बहुत ही आराम से यूज़ कर सकते हैं। इस एप का समय समय पर अपडेट आता रहता हैं। यदि आप जीबी व्हाट्सएप को इनस्टॉल करना चाहते है तो आप को पुराने व्हाट्सएप को डिलीट करने की जरुरत नहीं हैं। चलिए अब नीचे हम जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड और इनस्टॉल करना बताएँगे।
Also Read: WhatsApp पर Fingerprint Lock Pattern और Password कैसे लगाये
gbwhatsapp download और install कैसे करें
यदि आप जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड और इनस्टॉल करना चाहते है। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- gb whatsapp apk को डाउनलोड करने से पहले आप को अपने फ़ोन मे setting मे जाये और इसमें Security पर क्लिक कर दें।
- इस के पश्चात जब Security का डैशबोर्ड ओपन हो जाये तो इसमें Unknown Sources के आप्शन को Enable कर दें।
- So अब आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र google search में gb whatsapp apk को टाइप कर के सर्च कर लें। आप चाहे तो यहाँ पर भी क्लिक कर के ऑफिसियल साईट पर डायरेक्ट जा सकते हैं – click here
- अब यहाँ से अपने मोबाइल मे इस एप को डाउनलोड कर ले।
- जब यह एप डाउनलोड हो जाए तब आप इसे अपने मोबाइल मे इनस्टॉल कर लें।
- So अब इस मे अपना मोबाइल नंबर इंटर कर के registration (रजिस्ट्रेशन) प्रोसेस को पूरा कर लें। जैसा की व्हाट्स एप मे किया जाता हैं।
GBWhatsapp APK फ़ाइल की डिटेल
App का Name | GBWhatsApp APK |
Android का Version | 4.3 and Above |
Version | लेटेस्ट वर्शन |
Total Downloads नंबर | 6,000,000+ |
App size | 44.4 MB |
Root Required | इस की आवश्यकता नहीं है |
Main Purpose | Mod of WhatsApp with the Extra Features |
Also Read: WhatsApp पर full Dp Profile Picture कैसे लगाएं update 2023
जीबी व्हाट्सएप की विशेषताएं:
GB Whatsapp APK 2021 को काफी अच्छी अच्छी खूबियों और सुविधा के साथ बनाया गया हैं। ताकि आप आसानी से सभी सुविधा का लाभ अपने फ़ोन मे उठा सके। जीबी व्हाट्स एप की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
ऑटो रिप्लाई: आप इस ऑटो-रिप्लाई फीचर का उपयोग करके अपने मित्र को कभी भी ऑटो रिप्लाई कर सकते हैं।
डीएनडी: यदि आप अपने मोबाइल फोन पर किसी दुसरे ऐप का उपयोग कर रहे हैं। और व्हाट्सएप के मेसेज से परेशान नहीं होना चाहते हैं। तो आप केवल जीबी व्हाट्सएप के लिए इंटरनेट कनेक्शन को डिसएबल कर के डीएनडी सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। ताकि बार बार मेसेज नहीं आये।
टेक्स्ट मैसेज ब्रॉडकास्ट: आप groups को ब्रॉडकास्ट टेक्स्ट मैसेज एक साथ भेज सकते हैं। जो की एक बहुत बेहतरीन फीचर है।
मेसेज को फ़िल्टर करें: GB Whatsapp APK मेसेज को फ़िल्टर करने की सुविधा दी गई हैं। जो की यूजर को अपने चैट को क्लियर करने का आप्शन देता हैं।
एंटी-रिवोक मैसेज: एंटी-रिवोक मैसेज फीचर के साथ आता है।
Send Maximum Pictures: So जीबी व्हाट्सएप पर एक साथ आप 90 इमेज तक भेज सकते हैं। इस के साथ ही 50 एमबी तक वीडियो क्लिप और 100 एमबी ऑडियो क्लिप भी भेज सकते हैं।
स्टेटस डाउनलोड करें: इस app की एक और बड़ी विशेषता यह है। कि आप अन्य लोगो द्वारा अपलोड किए गए स्टेटस की फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
Amazing Font: But यदि आप व्हाट्सएप के पुराने फॉण्ट से बोर हो गए तो आप GB WhatsApp Download करके बहुत सारे Customize ( कस्टमाइज ) फॉण्ट यूज़ कर सकते हैं।
Also Read: WhatsApp chat history को Telegram पर कैसे ले जाएं step by step guide
GB WhatsApp Download करने के बारे मे कुछ प्रश्न
GBWhatsApp APK क्या है?
यह ऑफिसियल व्हाट्सएप का मॉडिफाइड वर्शन हैं।
क्या GBWhatsApp APK सुरक्षित है?
मे खुद इस एप को काफी महीने से उपयोग कर रहा हूँ। फिलहाल अभी तक तो किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है।
क्या GbWhatsapp iPhone पर काम कर सकता है?
So यह जिस तरह से ये एंड्राइड मोबाइल मे काम करता है। ठीक उसी तरह से ios मे भी काम करता हैं।
क्या मुझे इस app के लिए अपने फोन को root ( रूट ) करने की आवश्यकता पड़ सकती है?
नहीं! अपने डिवाइस को root करने की कोई जरुरत नहीं है।
अगर मैं बैकअप लेना चाहूँ तो क्या मैं डेटा का बैकअप ले सकता हूं?
यस, आप अपने व्हाट्सएप का बैकअप आसानी से लें सकते हैं।
क्या मैं एक ही मोबाइल फोन में दो व्हाट्सएप चला सकता हूं?
बिल्कुल! इसी बात के लिए इस ऐप को बनाया गया है।
Also Read: WhatsApp UPI Payments Feature Ko Use Kaise Kare?
Final Words about GB WhatsApp Download
मुझे आशा है, कि आपको आधिकारिक (ऑफिसियल) व्हाट्सएप ऐप का मोड़ एपीके पसंद आएगा। GBWhatsapp भी ठीक वैसी ही सिक्योरिटी और प्लान्स होते हैं। जो आधिकारिक Whatsapp देता हैं। अगर आप को यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे शेयर जरुर करें। But यदि आप को किसी प्रकार की कोई दिक्कत है, तो हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर बताएं।
Also Read: