Facebook पर Like कैसे बढ़ाये 3 बिल्कुल आसान तरीका UPDATE 2023

Home » Social Sites » Facebook पर Like कैसे बढ़ाये 3 बिल्कुल आसान तरीका UPDATE 2023

Facebook पर Like kaise बढ़ाये? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में सोशल मीडिया एक जरूरत बन गया है। आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। So अगर हम सोशल मीडिया की बात करें तो फेसबुक के बारे में कौन नहीं जानता। फेसबुक सोशल मीडिया में क्रांतिकारी बदलाव लाया। इसकी मदद से लोग एक-दूसरे से जुड़ने लगे और एक-दूसरे को अपने विचारों से अवगत कराने लगे। Facebook account delete या deactivate कैसे करें मोबाइल में को भी पढ़े।

हर कोई अपने फेसबुक पोस्ट स्टेटस और कमेंट्स पर ढेर सारे लाइक पाना चाहता है। लेकिन इसके अलावा ये फेमस होने का भी एक जरिया बन गया है, जितने ज्यादा लाइक्स उतने ज्यादा फेमस हो जाते हैं। शायद ही कोई गैर फेसबुक यूजर होगा जिसे अपनी फोटो या अपने विचार पसंद न हों।

हर कोई चाहता है कि उसके पोस्ट कमेंट स्टेटस और फोटो को ज्यादा से ज्यादा लाइक और फॉलोअर्स मिले ताकि वह भी फेमस हो जाए। So अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। और अपने फेसबुक कमेंट स्टेटस और अपनी फोटो पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं। तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। Because इंटरनेट पर ऐसे कई पोस्ट मौजूद हैं। जो बिल्कुल भी काम नहीं करता है जैसे facebook par like kaise badhaye app download फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये। फोटो साफ करने वाला Apps download कैसे करे Update 2023 पढ़ें।

Facebook पर Like
Facebook पर like कैसे बढाये website की मदद से

Facebook पर like kaise badhaye bina app ke

But अगर आपके पास एक नया फेसबुक अकाउंट है। और अगर आपकी फ्रेंड लिस्ट में आपके ज्यादा फ्रेंड्स नहीं हैं तो रियल लाइक्स को बढ़ाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन यह असंभव नहीं है। हम अपने फेसबुक अकाउंट में कुछ बदलाव करके वास्तविक लाइक बढ़ा सकते हैं। यहां मैं आपको नीचे कुछ तरीके बताने जा रहा हूं। जिसकी मदद से आप अपने नए फेसबुक अकाउंट में लाइक बढ़ा सकते हैं।

Also Read: गाने पर फोटो कैसे लगाएं Top Free Photo lagane Apps download kare

1. फोटो पर दोस्तों को टैग करें

यह सबसे अच्छा और सबसे कारगर तरीका है। अगर आप अपने फेसबुक पर जल्दी से लाइक बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको अपने फोटो पर ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों को टैग करना होगा। तो अगर आप अपने दोस्तों को अपनी फोटो पर टैग करते हैं। ताकि वो फोटो आपके उस दोस्त तक पहुंचे। जिसे आपने टैग किया है। और फिर वह दोस्त आपकी तस्वीरों को पसंद करेगा। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप facebook पर ज्यादा से ज्यादा like पा सकते हैं।

2. अपना Status लिखना न भूले – Facebook पर Like

So आप भी फेसबुक पर ज्यादा लाइक पाने के लिए इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं। जब भी आप किसी भी तरह की फोटो अपलोड करें तो वहां स्टेटस लिखना न भूलें। इसके लिए आप फोटो की लोकेशन और फोटो लेने का कारण भी लिख सकते हैं। या फिर आप कोई अच्छी शायरी भी लिख सकते हैं। ताकि सामने वाले लोग इसे पढ़ने के बाद पसंद किए बिना न रह सकें।

Also Read: किसी भी फोटो की Details कैसे निकाले सिर्फ 10 सेकंड मे

3. Friends के फोटो स्टेटस पर लाइक कमेंट भी करें

So इसके लिए आप अपने दोस्तों के फोटो और स्टेटस भी पसंद करते हैं। ऐसा करने से सामने वाले दोस्त भी आपकी फेसबुक फोटो और स्टेटस को पसंद करेंगे।

4. फेसबुक फ्रेंड्स लिस्ट को बढ़ाएं

हमेशा फेसबुक में जिसका अकाउंट फ्रेंड लिस्ट जितना बड़ा होता है। उसे फेसबुक पर ज्यादा लाइक्स मिलते हैं। इसलिए आपको हमेशा अपनी फ्रेंड लिस्ट को बढ़ाते रहना चाहिए। ताकि जब भी आप फोटो अपलोड करें। तो यह आपके सभी दोस्तों को दिखाई देना चाहिए।

5. SR family को Join करें

So अगर आप अपने फेसबुक पर बहुत आसानी से लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो SR फैमिली से जुड़ें। यहां ज्वाइन करने के बाद आपको फेसबुक पर कई लाइक्स मिल सकते हैं। लेकिन यहां अगर आप शामिल होंगे। फिर आपको असीमित मात्रा में लाइक मिलेंगे। यहां आपको 50 हजार से एक लाख लाइक्स मिल सकते हैं।

मैं यहां आपको SR फैमिली के बारे में बताता हूं कि यह कैसे काम करती है। जब आप इस परिवार में शामिल होते हैं। तो आपको यहाँ आप जैसे बहुत से लोग मिलेंगे। जो एक दूसरे के पोस्ट, कमेंट और फोटो को लाइक करते हैं। इस तरह एक दूसरे को पसंद करने की वजह से हमारे लाइक और कमेंट भी बढ़ने लगते हैं।

Also Read: अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे ट्रेस करे

6. सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल का उपयोग करें

सोशल मीडिया प्रबंधन टूल आपके काम को बहुत आसान बनाते हैं। आजकल कई नामी लोग इस टूल का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। आप इस टूल की मदद से एक ही बार में अपने सभी पोस्ट की स्थिति और टिप्पणियों को शेड्यूल कर सकते हैं। इस वजह से, आपके पोस्ट आपके द्वारा निर्दिष्ट समय पर प्रकाशित होते रहेंगे। इस तरह इंटरनेट पर ऐसे कई लोकप्रिय टूल मौजूद हैं। लेकिन यहां मैं आपकी सुविधा के लिए कुछ फ्री टूल्स के नाम बता रहा हूं। जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।

1.Buffer
2.Hootsuite
3.Sprout Social
4.Iconosquare
5.Post Planner

यह सभी टूल्स आप फ्री यूज़ कर सकतें हैं।

Facebook Par Like Kaise Badhaye App Se

So जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है। की बिना app के Facebook par likes kaise badhaye, अब इसके बाद हम आपको बताएँगे कि बहुत ही आसानी से facebook par like kaise badhaye app का उपयोग करके। But इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। यह सब कैसे करें, इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Also Read: एंड्राइड मोबाइल फ़ोन मे बिना रूट किये आप कैसे हाईड करे

Auto liker app को download और install करें

  1. DJ liker app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  2. अगर आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए नहीं मिला है, तो आप इसे Google पर खोज सकते हैं और इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. एक बार जब आप इस ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं, तो अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन करें। इसके लिए आप फेक फेसबुक अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. अब आप लॉग इन हो गए हैं तो अब आप उस अकाउंट को सर्च करें। आप जिस अकाउंट में लाइक्स बढ़ाना चाहते हैं।
  5. जब आपको यह खाता मिल जाएगा। तो आप उस पोस्ट या फोटो को सर्च करें जिस पर आप लाइक्स बढ़ाना चाहते हैं।
  6. अब आप जिस फोटो या पोस्ट पर लाइक्स बढाने है। उस पर क्लिक करें और फिर गेट रिएक्शन पर क्लिक कर दें।
  7. क्लिक कर ने के बाद आप को कुछ देर वेट करना होगा। इस के बाद आप के पोस्ट और फोटो पर likes बढ़ने लगेंगे।
  8. इस को किसी और mobile या लेपटोप मे रिफ्रेश कर के दखते रहें। और जब यह लाइक बढ़ना बंद हो जाये, तो आप इस एप को लॉगआउट कर दें।

Facebook पर like कैसे बढाये website की मदद से

So ऊपर बताए गए तरीके के अलावा हम आपको तीसरा तरीका बताने जा रहे हैं। इस तरह आप वेबसाइट की मदद से फेसबुक पर भी लाइक बढ़ा सकते हैं। लेकिन वैसे आपको इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप फेसबुक पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं। सभी वेबसाइटों की कार्यप्रणाली लगभग समान होती है। इसलिए हम आपको यहां सिर्फ एक ही वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं।

  1. इस के लिए आप को google पर Wefbee auto liker साईट को search करना हैं। फिर इस साईट को ओपन कर लें।
  2. फिर जब site open हो जाये तब आप get टोकन पर click कर दें।
  3. अब इसे facebook से लॉग इन कर के टोकन को generate कर लें।
  4. So अब टोकन कोड को कॉपी कर के लॉग बॉक्स मे पेस्ट कर के लॉग इन कर लिजियें।
  5. अब आप को उस पोस्ट को चुनना है जिस पर आप लाइक इन्क्रेस करना चाहता हैं।

इस तरह से आप अपने facebook पर like को बढ़ा सकते हैं।

Finally About Facebook पर Like कैसे बढ़ाये

fb par like badhane wala app, facebook unlimited likes, facebook like update, facebook like tools, fb par like kaise badhaye app download

So दोस्तों अब आपने जब पूरा पोस्ट Facebook like badhane पढ़ चुके है। तो आप समझ ही गएँ होंगे की facebook par like kaise badhaye, दोस्तों आप को यह पोस्ट कैसे लगी। आप हमें कमेंट बॉक्स मे comment कर के हमें अवगत करवा सकते हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment