Facebook account delete और deactivate करे आसानी से। दोस्तों आज की पोस्ट फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें या फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करें। इस लेख में हम यह सब बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे। So इस तरीके को आप मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। Deleted WhatsApp Message Ko Kaise Recover kare को भी पढ़े।
यदि आप भी अपनी फेसबुक आई डी डिलीट करना चाहते है। और यह नहीं कर पर रहे हैं। तो आप बिलकुल सही लेख को पढ़ रहे है। बहुत से ऐसे लोग है, जो अकाउंट तो डिलीट करना चाहते है। But उनको यह करना नहीं आता है, तो यह जानकारी उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। Facebook से किसी का भी Mobile Number कैसे निकाले? ?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में facebook सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। ऐसे कई लोग और युवा हैं। जिसने दो-दो फेसबुक अकाउंट बनाए हैं। और अब उन खातों में से एक को डिलीट या डीएक्टिवेट करना चाहते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं, कि मोबाइल और डेस्कटॉप के जरिए Facebook account को कैसे delete और deactivate करें?
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें, Deactivate Facebook account ko activate kaise kare, फेसबुक कैसे डिलीट होता है। facebook अकाउंट बंद कैसे करें, बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे, deactivate facebook account meaning in hindi, facebook account delete kaise kare computer se।
Facebook account delete और deactivate करने का तरीका
कई बार ऐसी स्थिति हमारे सामने आ जाती है। जिसकी वजह से हमें अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने की जरूरत पड़ती है। But कई लोग इसके बारे में सही जानकारी न होने के कारण अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं कर पाते हैं।
But अगर आप अपना फेसबुक डेस्कटॉप या मोबाइल से चलाते हैं। तो चिंता न करें, हम आपको यहां दोनों तरीकों से फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट और डिलीट करने का तरीका बताएँगे।
1. | मोबाइल से फेसबुक अकाउंट को डिलीट और डीएक्टिवेट कैसे करें? |
2. | कंप्यूटर के द्वारा फेसबुक आई डी कैसे डिलीट करें? |
चलिए अब हम इन तरीको को विस्तार से जानते हैं।
Also Read: मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं? Update 2022
Mobile से Facebook Account Delete करें
- सबसे पहले आप को अपने फोन (Android mobile phone) मे browser को ओपन कर लें।
- So अब इस ब्राउज़र के यूआरएल बॉक्स मे facebook.com/help/delete_account को टाइप कर के सर्च करें। आप चाहे तो इस के लिए यहाँ पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- इस link पर क्लिक करने के बाद आप के सामने फेसबुक अकाउंट का डिलीट पेज ओपन हो जायेगा। But यदि आप का facebook account लॉग इन नहीं है, तो इसको यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
- अब आगे आप को दो तरह के आप्शन दिखाई देंगे। आप नीचे इमेज मे देख सकते हैं।
1. | डीएक्टिवेट अकाउंट |
2. | डिलीट अकाउंट |
- पहले आप्शन को यूज़ करके आप facebook par account deactivate कर सकते है और दुसरे आप्शन को यूज़ कर के फेसबुक अकाउंट बंद कर सकते हैं। So यदि आप अकाउंट को डिलीट करना चाहते है। तो इस दुसरे आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- delete account के आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे की तरफ Continue to account deletion पर क्लिक कर दें। आप उपर इमेज मे देख सकते हैं।
- आप को फिर दुबारा से कन्फरमेसन ( Conformation ) के लिए अपने यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करना होगा। और सबमिट करना होगा।
- अब आप को मोबाइल के स्क्रीन पर एक Messages दिखाई देगा। इसमें आप को बताया जायेगा की आप का facebook अकाउंट को 14 दिन के अन्दर डिलीट कर दिया जायेगा।
उपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर के आप अपने मोबाइल की मदद से फेसबुक अकाउंट बंद कर सकते हैं।
Also Read: मोबाइल नंबर से किसी की फोटो कैसे देखें – पूरी जानकारी 2022
कंप्यूटर से फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कंप्यूटर की मदद ले सकते हैं। कंप्यूटर की मदद से आप अपने फेसबुक अकाउंट को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं। So इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- अपने डेस्कटॉप पर ब्राउज़र खोलें। इसके लिए आप किसी भी ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे गूगल क्रोम, मोज़िला आदि।
- So अब आप यहाँ पर इस link पर क्लिक पर क्लिक करे फेसबुक डिलीट अकाउंट।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Permanently delete account का पेज खुल जाएगा। So आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
- अब यहाँ पर आप को तीन आप्शन मिलेंगे जो इस तरह से हैं।
1. | Deactivate Account |
2. | Download Info |
3. | Delete Account |
- यदि आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है, तो पहला आप्शन चुन सकते है। और यदि अकाउंट को डिलीट करने से पहले आप facebook से अपने सारे photo को download करना चाहते है। तो आप इस दुसरे Download Info के आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- और यदि आप फेसबुक को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है, तो आप तीसरे नंबर का आप्शन Delete Account को चुन सकते हैं। इस सेलेक्ट करने के बाद 14 दिन के अन्दर आप का अकाउंट डिलीट कर दिया जायेगा।
Also Read: इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये हिन्दी मे पूरी जानकारी
बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे
Bina password ke facebook account kaise delete kare? दोस्तों हमने जो तरीका facebook account delete का उपर बताया है, उसमे आप को पासवर्ड मालूम होना जरुरी है।
But यदि आप को पासवर्ड पता नहीं है या भूल गए है तब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट बंद कर सकते है। इस के लिए आप हमारे नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप फेसबुक लॉग इन पेज को ओपन करें। अब यहाँ आप आप Forgot Password के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- So अब यहाँ पर आप को अपना register mobile number या फिर email id को इंटर करना होगा। इस के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- इस के बाद आप के मोबाइल नंबर पर या फिर ईमेल आई डी जो भी आप ने सबमिट किया था। उस पर पासवर्ड को रिसेट करने का link भेज दिया जायेगा।
- So इस link पर क्लिक कर के आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। इस के जैसे उपर मोबाइल से फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का तरीका बताया है। उस को फॉलो कर के अपना अकाउंट डिलीट कर लें।
Also Read: गूगल पे लोन कैसे अप्लाई करें Google Pay Loan Apply Online 2022
Conclusion
दोस्तों आप को हमने उपर जो तरीका Facebook account delete या deactivate कैसे करें? के बारे मे बताया गया हैं। So इन स्टेप को आप फॉलो करके facebook अकाउंट को delete और deactivate कर सकते हैं।
Also Read: