Online Driving Licence Check Kaise Kare Update 2023

Home » Sarkari Yojana » Online Driving Licence Check Kaise Kare Update 2023

Driving Licence Check Kaise Kare? दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें और आपको बताएंगे कि अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करें। ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन कैसे करें को भी पढ़े।

दोस्तों अगर आपके घर में या आपके पास बाइक या कार है। तो आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस कितना महत्वपूर्ण है? आपको इसके बारे में ही होगा। अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं। तो इसके लिए आपका चालान किया जा सकता है। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये हिन्दी मे पूरी जानकारी को भी पढ़े।

Because भारत मे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार बाइक रोड पर चलाना अपराध की श्रेणी मे रखा जाता है। इसलिये रोड पर वाहन चलाने के लिये ड्राइविंग लाइसेंस अति अनिवार्य हैं।

But इस के अलावा आप भारत मे आप ड्राइविंग लाइसेंस (driving Licence) का उपयोग आईडी प्रूफ के तौर पर भी कर सकते हैं। So इसीलिए लाइसेंस को बनाना हमारे लिए बहुत ही जरुरी हैं। यदि आप ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस पहले से बनवा रखा है। तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

ड्राइवरों परिवहन लाइसेंस चेक, नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप, नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड, ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर कैसे पता करे?

Driving Licence Check ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका

हम कभी भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ नहीं रख सकते। क्योंकि यह कभी भी, कहीं भी, हमसे गायब हो सकता है। इसके अलावा अगर हम कभी अपना लाइसेंस घर पर भूल जाते हैं और ट्रैफिक पुलिस को बताना हो तो हम उन्हें ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बता सकते हैं।

But इस के लिए आप को इन्टरनेट पर website से driving licence online चेक करना आना चाहिये। इस लिए हम Driving Licence Check Karne Ki Website की मदद से आप को Driving Licence Check Karna बताएँगे। ताकि आप को जब भी जरुरत हो तो आप online driving Licence details को कही भी निकाल सके।

आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए चीज की जरुरत पड़ेगी जो इस प्रकार से हैं।

1.Desktop
2.या फिर मोबाइल
3.और इन्टरनेट कनेक्शन

Also Read: Aadhaar Card Status Check Kaise Kare Best Method 2023

Driving Licence Kaise Check Kare Online

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए आप mobile या फिर डेस्कटॉप की मदद ले सकते हैं। हम जो तरीका आप को बताने जा रहे है। वह आप जरुरत पड़ने पर कही भी यूज़ कर सकते हैं।

  • Open website: आप को सर्वप्रथम अपने लैपटॉप या फिर मोबाइल फ़ोन (एंड्राइड) के ब्राउज़र मे MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS की वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • Informational Services पर click करें: अब आप को इस वेबसाइट के menu मे Informational Services लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा। इस पर क्लिक कर दें। अब एक list ओपन हो जाएगी। इस मे आप को बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे। इस मे Know your License Details पर क्लिक कर दें।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस
draiver laisens online
  • Details भरें: Know your License details पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। इस मे आप को अपनी डिटेल्स को सही सही भरना होगा। जैसे Driving Licence No, Date of Birth आदि। और फिर Enter Verification Code वाले बॉक्स मे वेरिफिकेशन कोड को इंटर करने के बाद Check Status पर क्लिक कर दें।
ड्राइविंग लाइसेंस चेक
indian driving licence check online
  • Details Of Driving Licence: अब अगले पेज आप के सामने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सारी जानकारी दिखाई देने लगेगी।

उपर दिए गए तरीको को फॉलो कर के आप Driving Licence Ka Status Check कर सकते हैं। अब नीचे हम आप को मोबाइल एप्स की मदद से लाइसेंस देखना बताएँगे।

Also Read: Idea Ka Net Kaise Check Kare आइडिया का डाटा कैसे चेक करते हैं 2 आसान तरीके

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप

यदि आप mobile app से driving licence चेक करना चाहते है। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। Voice Changer आवाज बदल कर बात करने वाला App Download कैसे करें पोस्ट को भी पढ़े।

  • इस के लिए आप को गूगल प्ले स्टोर से mParivahan App को अपने मोबाइल मे download कर के install कर लें।
  • जब यह एप आपके मोबाइल मे इनस्टॉल हो जायेगा तब आप इसे ओपन कर लें। ओपन होने के बाद RC और DL के दो option दिखाई देंगे।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस
driver license check by name
  • ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए आप को DL वाला आप्शन सेलेक्ट करना होगा। और अब सर्च बार मे driving licence number को इंटर कर दें, और फिर सर्च पर क्लिक कर दें।
  • अब इस के बाद आप के सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस का सारा विवरण दिखाई देने लगेगा।

Also Read: आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करें और कैसे निकाले Update 2023

Conclusion:

तो दोस्तों इस तरह से आप अपना ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। हमने उपर आप को मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही तरीके के बारे मे बताया है। आप अपने सुविधा अनुसार कोई भी तरीका अपना सकते हैं। अगर आप को यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरुर करे। आप के पास इस से सम्बंधित कोई सुझाव एवं शिकायत है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स मे संपर्क कर सकते हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment