Deleted WhatsApp Message Ko Kaise Recover kare, अगर आप यह नहीं जानते है, की व्हाट्सएप से डिलीट हुए मैसेज को कैसे रिकवर किया जा सकता है। तो आज हम इस लेख में आपको डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसेज को वापस पाने का तरीका बताएँगे। WhatsApp chat history को Telegram पर कैसे ले जाएं को भी पढ़े।
Because व्हाट्स एप आपके chat history को Facebook की तरह सेव कर के नहीं रखता हैं। यह आपके चैट history को निजी रखता है। But इसका मतलब यह नहीं है, की आप की गलती से या फिर अनजाने में delete हुए व्हाट्सएप message को recover नहीं किया जा सकता हैं।
हम यहाँ आपको कुछ अच्छी व्हाट्सएप ट्रिक्स के बारे मे बतायेंगे। जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से whatsapp k delete msg recovery को वापस आसानी से पा सकतें हैं। So आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें, और व्हाट्सएप ट्रिक्स विधि का पालन करें। ताकि आप को पता चल सके की whatsapp msg recover kaise kare.
Deleted Whatsapp message को Recover करें
क्या आप जानते हैं, की व्हाट्सएप रोजना हर रात को 3:00 बजे आपके chat history और मेसेज को आपके smartphone में automatic backup बना कर Whatsapp folder में store कर देता हैं।
WhatsApp folder का location आपके मोबाइल पर निर्भर करता है, की यह आपके smartphone में internal या फिर external storage में कहाँ पर हैं।
So यह आपको स्वयं search करना होगा की ये folder external और internal storage में कहाँ पर हैं? So यहाँ पर whatsapp ke delete message ko kaise recover kare, इस के लिये दो तरीके हैं।
1. | WhatsApp backup restore kaise करें |
2. | Google Drive se whatsapp ki delete chat kaise recover kare |
पहले method में backup के द्वारा आप message को recover को recover कर सकते हैं। और दूसरी विधि में पुराने संदेशों की दूसरी पुनर्प्राप्ति है।
Also Read: Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले
WhatsApp backup restore kaise करें
- So सबसे पहले, आप अपने डिवाइस ( मोबाइल ) से WhatsApp ऐप को अनइंस्टॉल करें।
- और जब आप व्हाट्सएप को uninstall कर लें तो इस के बाद व्हाट्सएप एप्लिकेशन को दुबारा इनस्टॉल कर ले।
- After that, और जैसे ही आप व्हाट्सएप को इनस्टॉल करेंगे, यह आपसे आप के WhatsApp chat history को Restore करने के लिये पूछेगा बस आप उसको Ok कर दे।
यह तो हुआ whatsapp chat backup restore kaise kare, But आपने बैकअप हटा दिया है। तो संदेश पुनर्प्राप्त करने के लिए एक और तरीका है। इसके अलावा, आप नीचे दी गई image की सहायता से भी प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read: Android Mobile का Backup कैसे ले Update 2023 Complete Guide
Whatsapp chat history kaise nikale
क्या आप जानते हैं? कि WhatsApp पिछले सात दिनों के बैकअप को लेता है। सबसे पहले अपने हालिया चैट की मैन्युअल बैकअप को बनाए। इसके लिये नीचे दिए गए हालिया चैट का बैकअप लेने की प्रक्रिया को follow करें।
- व्हाट्सएप मेनू बटन पर जाएं और ऊपर दाहिनी ओर तीन बिंदु पर टैप करें।
- अब नीचे की तरफ, एक Menu खुल जायेगा इसमें आप Settings > Chats and Calls > ChatBackup (चैट बैकअप इस पर निर्भर करता है, कि आपके पास व्हाट्सएप का कौनसा version है)
So यह व्हाट्सएप बैकअप आपके phone/internal memory के WhatsApp database folder में msgstore.db.crypt8 के नाम से store होगा।
Also Read: मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं? Update 2023
whatsapp me delete msg recovery / restore करने के लिये
- WhatsApp अनइंस्टॉल करें।
- व्हाट्सएप बैकअप फ़ाइल के लिये अपने मोबाइल में Internal/Sdcard>WhatsApp>Database पर जायें।
- अब इस msgstore.db.crypt12 file का नाम change करके msgstore-2017-12-19.1.db.crypt12 कर दें।
- so आप नीचे दिए गये Photo को भी देख सकतें हैं।
- अब WhatsApp फिर से Reinstall करें।
- Whatsapp को install करने के बाद आपको Restore option का option दिखाई देगा।
So इस तरह आपके delete मेसेज को फिर से recover किया जा सकता हैं।
Also Read: फोटो साफ करने वाला Apps download कैसे करे
Google Drive se whatsapp ki delete chat kaise recover kare
यदि आप google Drive में अपने WhatsApp का backup लेतें हैं। तो आप इस method के द्वारा भी मेसेज को recover कर सकतें है। यदि आपने Google backup account नहीं बनाया है, तो google Drive से backup को recover नहीं कर सकतें हैं।
Because इसके लिये आपको google Drive account होना जरुरी हैं। और यदि आपने Google backup account बना रखा है, तो आप नीचे steps को follow करें।
- WhatsApp को Uninstall करें।
- और फिर से WhatsApp को install करें।
- successfully इनस्टॉल होने बाद आप WhatsApp के setting menu में Google Drive option को select करें। और कुछ सेकंड के लिए प्रतीक्षा करें।
- अब Backup का option आपके सामने automatic आ जायेगा। So इस backup को install कर ले। आपके सभी मेसेज वापस restore हो जायेंगे।
Also Read: WhatsApp Se Deleted Photos Aur Video Recover Kaise Kare
Conclusion
So हम आशा करते हैं की आपको यह article Deleted Whatsapp message Ko Kaise Recover kare? / whatsapp delete chat history kaise dekhe पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई प्रश्न हैं, तो हमसे जरुर पूंछे।
Also Read :
Wow! Interesting post thank you
Help me sir…
Google drive se backup har months le leta tha pehle lekin Kuch din pehle Galti se daily vala options chose hi gya tha … Aur reinstall kar kiya whtsap to usme sirf ek din vala backup Aaya hai, phone storage se data bhi deleted kr chuka….
Ab kya Google drive se mai one month before data restore kar skta hu ????
Sir mera 6 month ka message restored ho jata tha aur avi bhi drive pr backup data 1.1GB Show ho raha h but restore karne pr only august ka chat message aa raha h plz guide me
Apki post padh kar mere sabhi Doubt clear ho gye bhai…
Sir mujhe what’s app ki history 01 January 2018 se 31 April 2019 tak ki kaise mill payegi ?? Kripya btana zarur
Muje 7248570368ki watsap masih detel chahie mera no 7466040130hi
mere google drive me update whatsapp backup 22 march ka hai but mai 10th march ka backup whatsapp me lena chahatahu kya mujhe mil sakta hai
but problem ye hai ki maine apna mobile reset kar diya hai
please agar koi use full tarika ho to bataye
please please please
thanx
Phone number