कार और बाइक के लिए फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे apply करें

Home » Tips & Tricks » कार और बाइक के लिए फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे apply करें

कार बाइक के लिए फैंसी नंबर कैसे प्राप्त करें? हम में से कई लोगों के लिए कार और बाइक एक जुनून की तरह हैं। इसके लिए लोग अपनी बाइक और कारों को कस्टमाइज भी करवाते हैं। ताकि हमारी कार और बाइक एक दूसरे से अलग दिखें। इसके लिए कई लोग अपनी बाइक और वाहनों के लिए फैंसी नंबर लेते हैं। कारों और बाइक के लिए एक फैंसी पंजीकरण संख्या दूसरों को यह बताने का एक तरीका है, कि आपका वाहन विशेष और अद्वितीय है। ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे मोबाइल से 2022 आसान तरीका को पढ़े।

कार और बाइक के लिए फैंसी या वीआईपी पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए हमें कुछ और पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। ताकि हमारी गाडी का नंबर अलग दिखे। फैंसी कार नंबर या बाइक नंबर खरीदने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है। But यदि आप फैंसी वाहन पंजीकरण संख्या प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप इसे ई-नीलामी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कार और बाइक का फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने में कितना शुल्क लगेगा और कितना समय लगेगा। इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

बाइक के लिए फैंसी
fancy registration number

कार बाइक गाडी के लिए फैंसी नंबर कैसे लें?

But यदि आप नई कार और बाइक खरीदना चाहते है। और अपने वाहन के लिए आप फैंसी या वी आई पी नंबर रिक्वायर्ड फीस को चूका कर ई-नीलामी के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं।

भारत में अपनी गाडी के लिए फैंसी नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे लें

भारत में, आपको ऑनलाइन वाहन डीलरशिप पर ई-नीलामी के माध्यम से आसानी से fancy registration number मिल जाएगी। और इसके लिए आपको आरटीओ ऑफिस भी नहीं जाना पड़ेगा। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आप दिल्ली में रहते हैं और यहां आप अपने वाहन के लिए एक फैंसी नंबर प्राप्त करना चाहते हैं, तो दिल्ली में प्रत्येक वीआईपी नंबर के लिए एक आधार मूल्य निर्धारित किया जाता है। और इसी बेस प्राइस से बोली शुरू होगी। नीचे हम आपको बताएंगे कि ई-नीलामी से नंबर कैसे प्राप्त करें।

  1. सबसे पहले आप को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइट पर Public User के रूप मे Register ( sign up ) कर लें।
  2. साइन अप करने और अपने अकाउंट में लॉग इन करने के बाद फैंसी नंबर को चुन लें।
  3. registration के लिए आवश्यक शुल्क ( required fees ) का भुगतान करें और नंबर आरक्षित कर लें।
  4. और अब आप फैंसी आय VIP नंबर के लिए बोली लगायें।
  5. रिजल्ट घोषित किया जाएगा। आप शेष राशि का भुगतान कर सकते हैं।
  6. इस के बाद आप allotment letter का reference के लिए प्रिंट निकाल लें।

Also Read: WhatsApp banned number को Unbanned कैसे करें? Best Simple Way

कार बाइक फैंसी नंबर के लिए फीस और रजिस्ट्रेशन चार्ज

फैंसी कार या बाइक नंबर खरीदने रजिस्ट्रेशन चार्ज और फीस हर राज्य की अलग अलग होती है। दिल्ली में रजिस्ट्रेशन चार्ज 1000 रुपए हैं। जो की non-refundable हैं। आप को फैंसी कार नंबर को रिज़र्व करने के लिए भी शुल्क देना होगा। यहाँ निचे मे आप को उदहारण के लिए दिल्ली में फैंसी या वीआईपी वाहन नंबर प्लेट के लिए बोली लगाने के लिए आरक्षित मूल्य नीचे है।

CategoryType of NumberSeriesराशि
1Super Elite00015 लाख रुपए
2Single Digit0002, 0003, 0004, 0004, 0005, 0006, 0007, 0008, 00093 लाख रुपए
3अन्य दुसरे नंबर0786, 1111, 7777, 9999 0010 से 0099 नंबर के बीच मे2 लाख रुपए
4Semi-Fancy Numbers0100, 0111, 0200, 0222, 0300, 0333, 0400, 0444, 0500, 0555 0600, 0666, 0700, 0777, 0800, 0888, 0900, 0999, 2000, 2222 3000, 3333, 4000, 4444, 5000, 5555, 6000, 6666, 7000, 8000, 8888, 9000, 0101, 0108, 1008, & 13131 लाख रुपए

Also Read: ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare

Available ऑनलाइन फैंसी नंबर कैसे चेक करें

आप अपनी पसंद के फैंसी या VIP नंबर को ऑनलाइन चेक कर सकते है। की वह नंबर उपलब्ध है, की नहीं है। यदि आप अपनी पसंद का नंबर पता करना चाहते है। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज ( Ministry of Road Transport and Highways ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब इस पेज पर उपर की और Search By Number ब्लैक कलर मे ब्लिंक कर रहा होगा, इस पर क्लिक करें।
  • यहाँ आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पर आप को अपने राज्य का नाम और एरिया का RTO सेलेक्ट करना है।
  • So अब निचे की तरफ रेड कलर मे Enter Numeric Part Of Number वाले बॉक्स मे अपने पसंद का फैंसी या VIP नंबर इंटर कर दें और check Availability पर क्लिक कर दें।

अब आप के सामने उपलब्ध सभी फैंसी और वीआईपी नंबर आ जायेंगे।

Also Read: कार के लिए एनओसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Check Status

Fancy Registration Numbers को ई-नीलामी मे कैसे लें

यदि आप दिल्ली मे रहते है तो नीचे हम दिल्ली में फैंसी पंजीकरण संख्या की ई-नीलामी की प्रक्रिया को बता रहे हैं।

  1. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करें। यूनिक अकनोलेजमेंट नंबर (UAN) को प्राप्त कर लें।
  2. अब registration number के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान कर दें यह नॉन रिफंडेबल है। मतलब की यह फीस वापस नहीं मिलेगा।
  3. अपनी पसंद का रजिस्ट्रेशन नंबर को ब्लाक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर को सेलेक्ट करें।
  4. आपने जो नंबर सेलेक्ट किया है उसकी ई-नीलामी की शुरुआत से तीन दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ( registration window ) खुली रहेगी और बाद के दो दिनों में बोली लगेगी।
  5. सफल बोलीदाता को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  6. घोषणा की तारीख से 5 दिनों के भीतर शेष राशि ऑनलाइन जमा कर दें।
  7. इस राशि को जमा कर देने के बाद आप को एक आबंटन पत्र जेनरेट हो जायेगा। वाहन के पंजीकरण के लिए यह पत्र 90 दिनों के लिए वैध है।

आपके द्वारा वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद बोली की प्रक्रिया 4 वें दिन से शुरू होती है। और यह 5 वें दिन तक जारी रहता है। एक बार आवंटन पत्र तैयार हो जाने के बाद आपके पास संबंधित आरटीओ में वाहन को पंजीकृत करने के लिए 90 दिन का समय होता हैं।

Also Read :

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment