नमस्कार दोस्तों, आज हम कॉल आने पर नाम और पता बताने वाले ऐप्स के बारे मे बताने जा रहे है। जब भी हमारे फोन पर अनजान मोबाइल नंबर से किसी का फ़ोन आता है। तो यह सवाल हमारे मन में आता है। की यह call करने वाला कौन हो सकता हैं? ऐसा तब होता है जब हम बाइक या कोई गाड़ी चला रहे होते है। और मोबाइल आप के पॉकेट (जेब) मे रखा हुआ होता हैं, और तब फ़ोन आता है। और हमें ये नहीं पता होता है, की कॉल किस ने किया हैं। फोटो साफ करने वाला Apps download कैसे करे Update 2023।
कई बार तो हमें सिम कम्पनी की तरफ से स्पैम कॉल ( spam call ) भी आते है। ऐसे कॉल कई बार हमारा कीमती समय बर्बाद कर देते हैं।
But ऐसा करने के लिए आपको अपनी गाड़ी रोकनी होगी। या फिर चलती हुई गाड़ी मे ही अपने मोबाइल को निकाल कर देखना पड़ता है कि हमें किसने कॉल किया है। अब यदि ऐसे मे फोन करने वाले का नाम हमें बिना मोबाइल ( phone ) को हाथ लगाये ही कॉल करने वाले का नाम और पता मालूम हो जाये।
ये बिल्कुल हो सकता है, की कोई भी कॉल आने पर आप को फोन करने वाले का नाम पहले ही पता चल जाए। दोस्तों आज के समय मे google play store पर इस तरह के बहुत सारे App आप को मिल जायेंगे।
3 Best कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स
अब हम आपको नाम कॉलिंग ऐप के बारे में बताएंगे। इन ऐप्स को Google Play Store से बहुत आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इन ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए हम आपको नीचे लिंक दे रहे हैं। आप इन लिंक्स पर क्लिक करके सीधे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ये तीनों ऐप इस तरह हैं।
1. | Caller Name Announcer – Hands-free calling app |
2. | Caller Name Announcer – Talking Caller ID |
3. | Caller Name Announcer : Hands-Free Pro |
Also Read: ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare
चलिए अब हम आप को इस के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।
फोन आने पर नाम बोलने वाला ऐप
यदि आप प्ले स्टोर पर इस तरह के एप को सर्च करेंगे, तो इस तरह से मिलते जुलते बहुत सारे एप्स मिल जायेंगे। जो की fake app भी हो सकते हैं।
But हम आप को जो ये तीन एप बता रहे है जो काफी अच्छे है। इन एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. Caller Name Announcer – Hands-free calling app
यदि आप अपने Android mobile के लिए कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते है। तो कॉलर नेम एनाउंसर आप के लिए बहुत बढ़िया रहेगा। यह एक बहुत ही पॉवर फुल कॉलर आईडी नंबर एंड्रॉइड ऐप है। यह तुरंत ही आप को फोन को बिना छुए कॉल करने वाले का नाम बता देता है।
But यदि किसी ऐसे नंबर से आप को कॉल आता है। जो आप के contact लिस्ट मे नहीं है, तो भी ये आप को उस नंबर को बोल कर बता देगा।
Features ( विशेषताएं ):
- यह एप कॉल करने वाले का नाम बोल कर बता देता है।
- और इस के अलावा यह आप को SMS भेजने वाला का नाम भी बता देता है। और साथ मे ही उस मेसेज को पढ़ कर बता देता हैं।
- यह WhatsApp Message को भी पढ़ कर सुना सकता है।
- So इस एप को आप अपने अनुसार चालू या बंद कर सकते हैं।
- यह एप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री मे उपलब्ध हैं।
Price: Free
Also Read: Train देखने वाला Apps Download करें रेल Check Status Kaise Kare
2. कॉलर नेम एनाउंसर – टालकिंग कॉलर आई डी कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स
अगर आपने यह ऐप इंस्टॉल किया है तो कौन कॉल कर रहा है। ये जानने के लिए आपको अपना फोन उठाने की जरूरत नहीं है। आपको अपने मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसमें उसका नाम और संदेश भी लिखा है।
So यह दुनिया भर मे लाखो यूजर के द्वारा यूज़ करने वाला एक बहुत ही पोपुलर एप है। यह फ़ास्ट स्मार्ट और 100% Free हैं।
Features ( विशेषताएं ): कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स
- आप इस एप मे कॉलर ( caller ) नाम रिंगटोन को कभी भी बंद और चालू कर सकते हैं।
- So कॉल आने पर कांटेक्ट नंबर मे मौजूद नाम को बोल कर बता देता हैं
- यदि caller का नंबर कांटेक्ट मे सेव नहीं होने पर कॉल करने वाला का नंबर बता देता हैं।
- So ऑडियो सेटिंग्स को अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।
But यहां आपको एक बात का ध्यान रखना होगा। यह ऐप तभी काम करता है, जब आपके मोबाइल में टेक्स्ट-टू-स्पीच इंजन इंस्टॉल हो। आप इसे Google Play Store पर मुफ्त डाउनलोड के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
Price: Free
Also Read: Vodafone Caller Tune Free में कैसे सेट करें Update 2023
3. Caller Name Announcer : Hands-Free Pro फोन आने पर बोलने वाला एप्स
कॉल आने पर नाम बताने के लिए यह सबसे अच्छे ऐप में से एक है। इस ऐप को अब तक प्ले स्टोर पर करीब 40 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। जब आप के फोन पर किसी का कॉल आयेगा, तो यह रिंगटोन के साथ साथ यह उस कॉल करने वाले का नाम भी बता देता हैं।
Features ( विशेषताएं ):
- यह caller के नाम के साथ साथ आने वाले sms और WhatsApp के मेसेज को भी पढ़ कर बता देता हैं।
- So आप caller announcer function को अपनी पसंद के अनुसार चालू या बंद कर सकते हैं।
- Missed Call numbers, Completed Call numbers, और No Answer call numbers को सेव कर सकते हैं।
Price: Free & Paid
Conclusion
So दोस्तों अब तो आप यह कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे? को अच्छे से जान गए होंगे। यदि आप को यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करे। इस के लिए आप के पास कुछ सुझाव है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर बताएं।
Also Read: