Blogspot.com Domain Par Alexa Rank Show Kyu Nahi Hota Hai?

Home » Blogging » Blogspot.com Domain Par Alexa Rank Show Kyu Nahi Hota Hai?

Blogspot.com Domain Par Turant/Jaldi Alexa Rank Show Kyu Nahi Hoti Hai? यह एक ऐसा सवाल है। जिसे लगभग हर blogger जानना चाहता है। और वो blogger भी जिसने अभी अभी अपना नया blog, blogger.com पर setup किया है, या फिर बनाया है। इसे Play Store Par Fake Android App Ka Pata Kaise Kare? भी पढ़े।

So अब आपको इसका समाधान खोजने से पहले इसके कारण को समझने की जरूरत है। अगर आप भी इसका समाधान ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि ऐसा क्यों होता है। और मुझ पर विश्वास करें, तो आप इसे बड़ी आसानी से ठीक कर सकते हैं।

आपने कई लोगों को अपने कई मंचों पर यह सवाल पूछते हुए देखा होगा। “मेरे ब्लॉग पर हर दिन 200 से 300 पेज व्यू होते हैं, फिर भी Alexa मेरे ब्लॉग की रैंक क्यों नहीं दिखा रही है।” मैंने अन्य ब्लॉगों पर टिप्पणियों के माध्यम से कई लोगों द्वारा पूछे गए इसी तरह के प्रश्न देखे हैं।

आज में आपको इस post में blogspot.com में alexa rank show kyun nahi hota hain? इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा, Because आपको ये सब कुछ पूछना न पड़े।

Alexa Rank Show
For example Blogspot.com Domain Par Jaldi Alexa Rank Show Kyu Nahi Hota Hai

Also Read: WordPress Main 301 Redirect Create Kaise kare

Alexa rank show nahi hone ke karan kya kya hain?

वेसे तो आपको इस problem को लेकर ज्यादा tension होने की जरुरत नहीं है, क्यूंकि यह कोई इतनी बड़ी समस्या नही है। Actually, blogger में Alexa rank  show नहीं होने का मुख्य कारण domain के country level redirection की वजह से होता है। domain के country level redirection का मतलब है, की आपका blog किस country से है।

जैसे की अगर आप इंडिया में रहते है, और आप यही से blogspot.com पर blog बनाते है। तो आपका domain का country level .in होगा। और यदि आप USA में रहते हैं और वहां से blogspot.com पर blog बनाते है तो आपके domain का country level .uk होगा।

So इसी तरह जापान का .jp, mexico का .mx होगा। मतलब की डॉट के बाद का वर्ड, country का id होता है। Example के लिये मैने नीचे image दिया है, आप उस image में देख सकते है की किस country का कोनसा ID होता है।

Country Specific Domain
For example Country Specific Domain Redirect

अब मान लेते है, की आपके blog पर रोज 400 से 500 visitor आ रहे है। और इनमे से अधिकतर visitor दुसरे country से आपके blog पर आ रहे है। So आपके blog की Alexa Rank भी उसी country domain पर show होगी। जैसे की कोई visitor india से आपके blog पर आता है तो आपके blog की rank blogspot.com नहीं बल्कि यह blogpost.in पर count होगी।

So अगर आपका कोई blog hindi भाषा में या अन्य कोई Indian language में है, और आप blogspot.com domain का उपयोग करते है। तो आपको यह problem जरुर होगी। इसमें कोई शक नहीं है।

अगर कोई Indian visitor आपके blog को पर आता है, तो वह blogpost.in domain से आयेगा। क्यूंकि आपके सारे visitor इंडिया से हैं So आपके blog पर blogspot.com पर एलेक्सा रेंक बहुत टाइम बाद count होगा। और यही वह कारण है, की आपकी blog पर Alexa Rank show को बहुत समय लग सकता हैं।

आपके blog को country level के domain से open होने से आपके ब्लॉग blogspot.com domain की increasing में 50% तक का लोस हो सकता हैं। So आपका blog, blogspot.com डोमेन पर कभी भी high ranking प्राप्त नहीं कर पायेगा। अब इस समस्या से बचने के लिए हमारे पास दो उपाय हैं। पहला यहां आप कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करे, और दूसरा हमें कंट्री लेवल डोमेन बैन करना है।

Also Read: Country Specific Redirect URL Kaise Disable Kare

दोनों solution Alexa rank show Problem के लिये

यहाँ नीचे मैं आपको दोनों solution बता रहा हूँ, और इसमें से जो आपको अच्छा लगता है। उसे आप अपनी problem को solve करने के लिये follow कर सकते हैं।

Solution 1: Country Level Domain को Off करें – Alexa Rank Show Error

blogspot.com domain में अलेक्सा रैंक शो करने के लिये एक solution तो यह है, की आप country level domain को ही ऑफ कर दें।

Because ऐसा करने से आपका blog सही तरीके से blogspot.com से ही open होगा। इस step की पूरी guide के लिये आप मेरी blogspot country specific redirect URL को off कैसे करें? post को पढ़ सकते हैं।

इस post में दिए गए step को आप follow करके बड़ी आसानी से country specific redirect को सही कर सकते हैं एवं आप अपनी domain की rank को भी बढ़ा सकते हैं।

Solution 2: Custom domain – Alexa Rank Show Error

Blog पर अलेक्सा रैंक शो error को fix करने के लिये ये दूसरा solution हैं। आप अपने blog domain को custom रखे। आप यकीन मानिये custom domain का उपयोग करने से ना केवल ब्लॉग की rank जल्दी जल्दी increase होगी, बल्कि आपको blog से सम्बंधित दुसरे भी बहुत से फायदे होंगे।

इसके कौन कौन से दुसरे फायदे है, इसके बारे में पूरी जानकारी के लिये आप blog ke liye custom domain kyun jaruri hai? को जरुर पढ़े। इस post में आपको पूरी विस्तारपूर्वक जानकारी मिलेगी। जिस से यकीनन आपको बहुत फायदा हो सकता हैं।

Also Read : WordPress Admin-ajax Server Load Kam Kaise Kare

Finally About – Alexa Rank Show Error

So यहाँ तक तो आप समझ ही गए होंगे की अलेक्सा रैंक शो क्यूँ नहीं होता है? और इसके क्या क्या solution हो सकते हैं। अगर आप नए blogger है, और आप नया blog setup करना चाहता है। तो आप इन बातो का पूरा ध्यान रखे।

और यदि आप Alexa Rank Show Error को fix करना चाहते हैं। तो आप उपर दिए गए solution को follow करें। तो दोस्तों आपको यह post कैसी लगी मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

4 thoughts on “Blogspot.com Domain Par Alexa Rank Show Kyu Nahi Hota Hai?”

  1. I got this site from my buddy who informed me about this site and at the moment this
    time I am browsing this web site and reading very informative content at this place.

    Reply

Leave a Comment