ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare

Home » Android » ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें? दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Block number par call kaise kare के बारे में बताएंगे। ताकि अगर किसी ने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है। और अगर आप उसे कॉल करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आएगी। इस पोस्ट Android Mobile Main Number Block Aur Unblock Kaise Kare को भी पढ़े।

कई बार हमारी गर्ल फ्रेंड, दोस्त या परिवार का कोई भी सदस्य किसी बात से नाराज हो जाता है। और हमारे नंबर को अपने मोबाइल में ब्लॉक कर देता है। ऐसा ज्यादातर गर्ल फ्रेंड, बॉय फ्रेंड के साथ होता है। किसी बात को लेकर झगड़ा होता है, और फिर नंबर ब्लॉक कर दिया जाता है। इसके बाद लाख कोशिशों के बाद भी वे कॉल नहीं कर पा पाते हैं। और चूंकि हमारे पास उसका दूसरा नंबर नहीं है, इसलिए समस्या और बढ़ जाती है।

ऐसे मे यदि हमारे पास कोई दूसरा मोबाइल नंबर (Mobile Number) है। तो हम उन्हें इस दुसरे नंबर से कॉल कर सकते हैं। But वो हमारे इस नंबर को भी ब्लाक कर दे, तब क्या होगा समस्या तो फिर वही हो गई। ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे? इस पोस्ट Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले को भी पढ़े।

तो इसके लिए आपको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। Because हम आपको नीचे इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे

ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए यदि आप इन्टरनेट पर सर्च करेंगे तो आप को कई सारे टिप्स और ट्रिक्स मिल जायेंगे। But इन मे से कई तो काम ही नहीं करते है।

So हम आप को block number पर कॉल करने के लिए दो तरह के एप्स के बारे मे बताएँगे। इन दोनों ही app की मदद से आप नंबर को ब्लॉक करने के बाद भी कॉल कर पाएंगे। वो app इस प्रकार से हैं।

1.2nd Line – Second Phone Number
2.Hushed – Second Phone Number – Calling and Texting

ये दोनों हो एप आप को google play store पर डाउनलोड करने के लिए मिल जायेंगे। इन दोनों एप की मदद से आप नंबर को ब्लाक करने के बाद भी कॉल कर पाएंगे। इन एप को यूज़ करना काफी आसान है। हम जो ट्रिक आप को बताने जा रहे है। उस के लिए आप को कुछ चीजो की जरुरत पड़ेगी जो इस तरह से हैं।

1.कोई भी एंड्राइड smartphone
2.इन्टरनेट कनेक्शन

ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए निचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे तो चलिए शुरू करते हैं।

Also Read: ATM Card Block एंड Unblock कैसे करें 6 Easy Steps

2nd Line Se block number par call kaise kare

ब्लॉक नंबर पर कॉल
2nd Line Se block number par call kaise kare

ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए 2nd लाइन ऐप सबसे अच्छा ऐप है। यह आपको Google Play Store पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा। यह काफी पॉपुलर ऐप है। अगर आप इस ऐप से फ्री कॉल करना चाहते हैं। तो आप इसे केवल दो मिनट के लिए ही कर सकते हैं।

But यदि आप लम्बी बात करना चाहते है, तो आप को इसे रिचार्ज करना पड़ेगा। रिचार्ज करने के बाद काफी देर तक बात कर सकते हैं। इस एप को कैसे यूज़ करते है। इस के लिए नीचे दिए मेथड को फॉलो करें।

ब्लॉक नंबर पर कॉल करने का मेथड

  • सबसे पहले 2nd line एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के अपने मोबाइल मे इनस्टॉल कर लें।
  • अब इस को अपने फोन मे ओपन कर लें।
  • So अब आप से एरिया कोड के लिए पूछा जायेगा। आप कोई सा भी एरिया कोड डाल दें जैसे 915 आदि आदि।
  • अब आप के सामने बहुत सारे मोबाइल नंबर डिस्प्ले हो जायेगा।
  • इन मे से कोई सा भी एक नंबर चुन कर आप कॉल कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Also Read: टेलीग्राम पर वॉयस या वीडियो कॉल कैसे करें? Easy Method

Hushed से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे

Hushed एक तरह से प्राइवेट फोन नंबर ऐप है। यदि आप को कॉल और message करने के लिए अलग अलग नंबर की जरुरत होती है। तो आप इस एप की मदद ले सकते हैं। यह एप यूएस, कनाडा और यूके में 300 से अधिक देशो के लोकल नंबर कॉल करने के लिए देता है।

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे
Hushed Block number par message kaise kare

इस एप को यूज़ करना काफी आसान और सुरक्षित है। इस को उपयोग करने के लिए किसी भी तरह का साइन अप नहीं करना पड़ता हैं। आप अपनी बातचीत पूरी तरह से निजी रख सकते हैं। और बातचीत समाप्त होने के बाद अपने नंबर को डिलीट कर सकते हैं।

HUSHED एप की विशेषताएं

  • लम्बी बात कर सकते हैं, टेक्स्ट (एसएमएस), और पिक्चर मैसेजिंग भी कर सकते हैं।
  • Voicemail Greetings, ऑटो रिप्लाई टेक्स्ट मैसेज, कॉल फ़ॉरवर्डिंग, कॉल रूटिंग, और बहुत कुछ।
  • आईपैड को फोन में बदल सकते हैं।
  • किसी भी समय नंबर को हटा सकते है, और जोड़ सकते हैं।
  • कभी भी कही भी इसे रिचार्ज कर सकते हैं।

अतिरिक्त जानकारी

1.App का नामHushed – Second Phone Number – Calling and Texting
2.Size69MB
3.Requires Android5.0 and up
4.In-app Products$0.99 – $284.99 per item
5.Installs5,000,000+

Conclusion

तो दोस्तों आपने ऊपर पढ़ा कि जब हमारे पास दूसरा नंबर नहीं है, तो हम किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे कर सकते हैं। So ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Block number par message कर सकते हैं। अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इसे अनइंस्टॉल कर दें।

But दोस्तों अगर आप को यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं। और यदि आप का इस पोस्ट के बारे मे कोई सुझाव है। तो हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर संपर्क करें।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment